This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कोचिंग सेंटर से तीन नाबालिग लड़कियां गायब, ...ट्रेन से बैग सहित सोने के जेवर ,चाँदी का गिलाश चोरी, ... टामी से 108 का आगे का कांच फोड़ा

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के अंदर एक कोचिंग सेंटर पर पड़ने वाली तीन नाबालिक लड़कियां अचानक गायब हो गई। इनके गायब होने से शहर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एक ही गुमशुदगी सिटी कोतवाली में और 2 की गुमशुदगी कैंट थाने में दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में बताने से कतरा रही हैं।
-----------------------------------
ट्रेन से बैग सहित सोने के जेवर ,चाँदी का गिलाश चोरी
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेन में चोरी की वारदातें दिन पर दिन बढ़ रही हैं। मोबाइल चोरी के साथ-साथ सोने चांदी के जेवर रखे हुए बैग के चोरी होने के मामले जीआरपी थाना गुना में दर्ज किए जा रहे हैं।
शिवलता मित्तल पति गिरिराज मित्तल आयू 65 साल जाति अग्रवाल निवासी 13/2 तेली वाखल नारनोली धर्मशाला के सामने मल्हार गंज इन्दौर ने बताया की आज दिनाँक 24/01/2023 को रेलवे स्टेशन इन्दौर से ट्रेन इन्दौर कोटा एक्सप्रेश को कोच न.डी-5 के सीट न.94,95 पर मै एवं मेरी बडी वहन शारदा देवी अर्गवाल उम्र75 वर्ष इन्दौर से रूठियाई के लिये ात्रा कर रही थी यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन रूठियाई पर ट्रेन रूकने पर मेने अपना सामान गेट के पास तीन बैग रखे ओर अन्दर शेष रखे बैग उठाकर लेकर गेट पर आई तो जो पहले तीन बैग रखे उनमे से एक बैग काले रंग का बैग कोई अज्ञात बदमाश उठाकर ले गया जिस बैग के अन्दर बीस हजार रूपये, सोने के जेवर वजनी गलभग 10 ग्राम एवं चाँदी का गिलाश 50 ग्राम लगभग है इस मामले मे थाना जीआऱपी गुना ने अपराध कायम कर विवेचना मे लिया है।
---------------------------------------
मरीज के लिये 108 गाडी बुलाई, फिर टामी से 108 का आगे का कांच फोड़ा
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी विक्रमसिह पुत्र शिवलाल वर्मा निवासी ग्राम सरेडी थाना पचोर जिला राजगढ ने बताया कि मै 108 एम्बुलेंस चलाता हूँ दिन के 16.36 बजे 108 काँल सेंटर भोपाल से फोन आया कि बांसखेडी मे डिलेवरी केस का काँल आया है गाडी लेकर चले जाओ काँलर का नाम चन्द्रप्रकाश है मै 108 गाडी क्रमांक सीजी 04 एन.आर. 7751 से आनंद कुमार त्रिपाठी पैरा मेडीकल स्टाँफ को लेकर बांसखेडी काँलर के घर पहुचे हमने काँलर को फोन कर बुलाया तो काँलर चन्द्रप्रकाश अपने घर से निकला हमने कहा कि मरीज को अन्दर से ले आओ हम गाडी मोडते है इतना सुनकर चन्द्रप्रकाश अपने घर गया और घर के अंदर से टामी लेकर हमे बुरी बुरी गालिया देते हुये निकला और 108 गाडी के सामने वाले बडे कांच मे टामी से मारना शुरु कर दिया। जिससे सामने वाला कांच फूट गया जिससे करीबन 10,000/- रुपये का नुकसान हो गया हैं । पुलिस ने इस मामले मे मामला दर्ज कर जांच मे लिया है।