This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बड़ी खबर : सहायक यंत्री ,उपयंत्री एवं सरपंच ,सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक पर FIR दर्ज

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना ज़िले की जनपद पंचायत चाचौडा के ब्रजमोहन मीना पुत्र श्रीरामबग्स मीना निवासी खेजडाकला रानी हाल प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत चाचौडा जिला गुना ने एक आवेदन ग्राम पंचायत कुसुमपुरा जनपद पंचायत चाचौडा के सहायक यंत्री ,उपयंत्री एवं सरपंच ,सचिव, ग्राम रोजगार सहायक पर एफआईआर दर्ज करने के संबंध मे चाचौडा पुलिस को दिया । जिसमे ग्राम पंचायत कुसुमपुरा के सहायक यंत्री ,उपयंत्री एवं सरपंच ,सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक पर एफआईआर करने के संबंध मे दिया ।
यह है आबेदन :-
ग्राम पंचायत कुसुमपुरा के निर्माण कार्यो मे अनियमितता पाये जाने ,गुणवत्ताहीन होने के कारण कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत गुना दवारा ग्राम पंचायत कुसुमपुरा के सहायक यंत्री , उपयंत्री एवं सरपंच , सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के विरुध्द एफआईआर किये जाने के निर्देश दिये गये थे ।
1 ग्राम पंचायत कुसुमपुरा मे तालाब निर्माण कार्य प्रभुलाल की घोरी श्यामपुरा मे मनरेगा योजनांर्तगत 13.72 लाख रूपये का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ जिसके विरुध्द सहायक यंत्री जनपद पंचायत चाचौडा दवारा दिनांक 13.01.2023 को कलेक्टर के निर्देशानुसार आंकलन कराया गया जिसमे 3.49 लाख रूपये का मूल्यांकन किया गया शेष राशि 9.65 लाख रूपये वसूली योग्य पायी गयी ।
2 एनिकेट निर्माण कार्य घाटी के पास कुसुमपुरा कार्य की स्वीकृत राशि 9.28 लाख रूपये है मनरेगा पोर्टल अनुसार व्यय राशि 8.95 लाख रूपये है उक्त कार्य कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान क्षतिगृहस्त एवं अनुपयोगी पाया गया उपयोग की गयी राशि 8.93 लाख रूपये वसूली योग्य है ।
3 तालाब निर्माण कार्य स्कूल के पास श्यामपुरा स्वीकृत राशि 14.06 लाख रूपये है। मनरेगा पोर्टल अनुसार व्यय राशि 14.06 लाख रूपये है निर्माण कार्य मे उपयोग की गयी संपूर्ण राशि मजदूरी पर व्यय की गयी है। जो शासन नियमानुसार नही है कलेक्टर के निर्देशानुसार वर्तमान सहायक यंत्री से कार्य का आंकलन कराया गया मनरेगा पोर्टल अनुसार संपूर्ण कार्य पर 14.07 लाख रूपये अकुशल श्रम पर व्यय किये गये हैं जो डीपीआर मे अँकित अर्धकुशल राशि से 547541/- रूपये अधिक व्यय किये गयें हैं कार्य पर संपूर्ण व्यय मजदूरी पर किया गया है सामग्री पर किसी प्रकार का व्यय नही किया गया है। जो शासन नियमानुसार सही नही है। कार्य पर आज की स्थिति मे पाल की माप अुसार डीपीआर मे दर्ज सिक्योर आईटम की दर अुसार कुल मूल्यांकन राशि 6084174/- अंकलित हुयी है मूल्यांकन अुसार अकुशल से व्यय की गयी राशि 797583/- रूपये जो वसूली योग्य है।
4 तालाब निर्माण कार्य सरजन के खेत के पास श्यामपुरा कार्य की स्वीकृति 6.52 लाख रूपये है। मनरेगा पोर्टल अनुसार व्यय राशि 4.68 लाख रुपये है कार्य की माप पुस्तिका मे 4.38 लाख रूपये मूल्यांकन दर्ज है। संबंधितो दवारा 30000/- रूपये ज्यादा भुगतान किया गया जो वसूली योग्य है। इस प्रकार ग्राम पंचायत कुसुमपुरा मे कलेक्टर महोदय के निरीक्षण उपरान्त पाये गये अनुपयोगी एवं क्षतिगृस्त कार्यो पर कुल राशि 26.85583/- लाख रूपये वसूली योग्य पायी गयी है। जो संबंधितो से वसूली की जाने एवं संबंधित के विरुध्द कलेक्टर जिला गुना दवारा प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
हेमन्त अहिरवार सहायक यंत्री , नरसिंहदास पिप्पल उपयंत्री , रामेश्वर बैरागी सरपंच , फूलसिंह भील सचिव , रमेश गुर्जर , सुजानसिंह अहिरवार , राममोहन विश्वकर्मा ग्राम रोजगार सहायको पर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने दिये आबेदन पर । पुलिस ने उपरोक्त आवेदन पत्र पर से अपराध धारा 409,102बी का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।