This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

नेशनल लोक अदालत आज, ...अध्‍यक्ष पद पर साहू एवं उपाध्‍यक्ष पद पर मीना विजयी घोषित

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार वर्ष 2023 की प्रथम नेशनल लोक अदालत दिनांक 11 फरवरी शनिवार को जिला न्यायालय सहित सिविल न्यायालय चांचौडा/राधौगढ/आरोन में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आयोजित की जायेगी।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोडकर), सेवा मामले जो सेवा निवृत संबंधी लाभों से संबंधित है। राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) दीवानी मामले तथा बैंक रिकवरी, 138 एनआइएक्ट, जलकर एवं विद्युत संबंधी पूर्ववाद (प्रीलिटिगेशन) आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर करने के लिए 28 खण्डपीठों के समक्ष सुनवाई होगी। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ शनिवार को प्रात: 10:30 बजे ए0डी0आर0 भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर गुना में किया जाएगा।
---------------------------------
अध्‍यक्ष पद पर साहू एवं उपाध्‍यक्ष पद पर मीना विजयी घोषित
गुना। नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर हेतु एक अध्‍यक्ष, एक उपाध्‍यक्ष तथा अपील समिति हेतु 02 सदस्‍यों का निर्वाचन आज नगर पालिका सभागृह राघौगढ़-विजयपुर में पार्षदों के द्वारा अपने मत का प्रयोग कर नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ।
नगर पालिका सभाकक्ष राघौगढ में आयोजित निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन और उनकी जांच पश्‍चात पार्षदों के द्वारा मतदान किया गया। इस दौरान अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष पद के लिए विजय कुमार साहू (कांग्रेस) को 16 तथा गोपाल पटवा (बीजेपी) को 8 मत मिले। विजय कुमार साहू 8 मतों से विजयी घोषित किए गए।
इसी क्रम में नगरपालिका राघौगढ़ के आम निर्वाचन में नगरपालिका के उपाध्यक्ष पद के लिए रामस्वरूप मीना (कांग्रेस) को 16 एवं श्रीमती श्‍वेता मनीष अग्रवाल (बीजेपी) को 8 मत प्राप्त हुये। निर्वाचन पश्चात 8 मतों से श्री रामस्वरूप मीना विजयी घोषित किये गए।