This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

विद्युत बिल वसूली के दौरान लाइनमैन के साथ... , 04 पर मामला दर्ज

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमखेड़ा में विद्युत वसूली और अवैध कनेक्शन के मामले के दौरान चार लोगों ने लाइनमैन के साथ गाली गलौज की शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस मामले में पुलिस ने 04 लोगो पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
फरियादी ओमप्रकाश पुरोहित पुत्र सुखदेव पुरोहित उम्र 58 साल निवासी विघुत मण्डल रूठियाई ने पुलिस को बताया कि मैं रूठियाई का रहने वाला हूं आज मै लाईनमेन मय अपने साथ जगमोहन यादव हेल्पर वीरेन्द्र धाकड ,प्रदीप शर्मा हेल्पर के साथ जीप क्रमांक एमपी13 टीए 1950 मे विघुत बिल वसूली एवं अवैध कनेक्शन की चैक करने हेतु ग्रामो मे गया जो पटना होता हुआ ग्राम आमखेडी पहुचां तो वहां पर विधुत वसूली की, और आमखेडा मे घासीलाल कुशवाह का कनेक्शन चैक किया तो कुआं पर बिना मीटर के विधुत लाईन डालकर अवैध रूप से मोटर चलती पाई। जिससे घासीलाल को बुलाकर मेरे द्धारा बताया गया कि बिना कनेक्शन के अवैध रूप से विधुत मोटर चला रहे है और बिजली बिल भी नही भर रहे है। इसी बात पर घांसीलाल कुशवाह एवं भगवान सिहं यादव , रूप कुशवाह , अजय कुशवाह आये और मुझे मां बहिन की गन्दी गन्दी गालियां देने लगे और मै उस समय बिजली बिल जमा कर रहा था मेरे शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाई और मुझे विधुत कार्य नही करने दिया इससे मै डर के कारण भाग गया। इस मामले में पुलिस ने घांसीलाल कुशवाह ,भगवान सिहं यादव , रूप कुशवाह , अजय कुशवाह पर धारा 294,353,34 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया है ।