This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

06 अप्रैल से 09 अप्रैल तक मंडी बंद, ...तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को किया नियुक्‍त

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना मंडी सचिव उदयभानु चतुर्वेदी ने बताया कि 06 अप्रैल से 09 अप्रैल तक मंडी बंद रहेगी। 06 अप्रैल गुरुवार को हनुमान जयंती पर मंडी में अवकाश रहेगा। व्यापार संघ की मांग पर आदेश दिया। 07 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे को मंडी नहीं खुलेगी। 08 अप्रैल को दूसरा शनिवार और 09 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा।
----------------------------------------
तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को तहसीलो में किया गया नियुक्‍त
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के तहत अपर कलेक्‍टर मुकेश कुमार शर्मा को गुना स्‍थांनातरित किया गया था। इसी क्रम में श्री शर्मा द्वारा अपर कलेक्‍टर के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया गया हैं।
कलेक्‍टर द्वारा आज जारी अलग-अलग आदेशो के तहत दिनेश सांवले प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर को आगामी आदेश त‍क आरोन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व की जिम्‍मेदारी दी गयी हैं। इसी क्रम में जूनियर प्रशासनिक सेवा के तहत जिले में नियुक्‍त प्रभारी तहसीलदार के रूप में गजेन्‍द्र सिंह लोधी को तहसील बमोरी, श्रीमति रूचि अग्रवाल को तहसील आरोन, कमल सिंह मण्‍डेलिया को तहसील राघौगढ़ नियुक्‍त किया गया हैं। एक अन्‍य आदेश के तहत श्री नरेन्‍द्र सिंह यादव प्रभारी तहसीलदार बमोरी को प्रभारी तहसीदार कुंभराज, श्रीमति शैलजा मिश्रा नायब तहसीलदार वृत कर्माखेडी़ तहसील राघौगढ को वृत पनवाड़ी हाट तहसील आरोन, संतोष धाकड़ प्रभारी तहसीलदार राघौगढ का नायब तहसीलदार वृत कर्माखेडी़ तहसील राघौगढ नियुक्‍त किया गया हैं।
इसी प्रकार देवदत्‍त गोलिया नायब तहसीलदार को राजस्‍व वृत रमडी तहसील चांचौडा़, मोतीलाल पंथी नायब तहसीलदार को वृत बरखेडा़ हाट तहसील आरोन, राजेन्‍द्र श्रीवास्‍तव नायब तहसीदार को वृत ऊमरी तहसील गुना (ग्रामीण) का प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी क्रम में जी. एस. बैरवा वर्तमान पदस्‍थापना प्रभारी तहसीलदार (ग्रामीण), अतिरिक्‍त प्रभार (शहरी) को नवीन पद स्‍थापना प्रभारी तहसीलदार (नगरीय) अतिरिक्‍त प्रभार (ग्रामीण) के रूप कार्य करने हेतु नवीन आदेश जारी किये गये हैं।06 अप्रैल से 09 अप्रैल तक मंडी बंद, ...तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को किया नियुक्‍त