This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

श्री हनुमान टेकरी मेला : मेला में कोई परेशानी आए तो देखें अधिकारियों के मोबाइल नंबर

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर के निर्देशानुसार श्री हनुमान टेकरी मेला 2023 दिनांक 06 अप्रैल 2023 को आयोजित होना है। मेले के दौरान समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न करने एवं शांति व्यवस्था व निगरानी हेतु अधिकारियों की ड्यूटी नियमनुसार अधिकारीयों को जिम्‍मेदारीया सौंपी गयी हैं ।
वीरेन्द्र सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी (गुना मो. 9399438666) को कानून व्यवस्था एवं समस्त प्रशासकीय व्यवस्था, जी.एस. बैरवा, तहसीलदार गुना एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मो. 7334755824 एवं श्रीमती शैलजा मिश्रा नायब तहसीलदार राधौगढ मो.9074734572 को श्री हनुमान टेकरी पर मंदिर के गर्भगृह हॉल के लिये नियुक्‍त किया गया हैं। कमल मण्डेलिया, प्रभारी तहसीलदार मो. 9584725732 एवं गजेन्द्र सिंह लोधी, प्रभारी तहसीलदार मो. 7566080001 को श्री हनुमान टेकरी पर मंदिर के प्रवेश द्वार पर नियुक्‍त किया गया हैं, देवदत्त गोलिया, नायब तहसीलदार मो. 8882170026 एवं सुश्री रेणु कासलीवाल, नायब तहसीलदार को श्री हनुमान टेकरी मंदिर के पीछे एवं सिद्धबाबा के स्थान पर नियुक्‍त किया गया हैं। मोतीलाल पंथी, प्रभारी नायब तहसीलदार, मो. 7974807946 एवं श्रीमती रूचि अग्रवाल, प्रo तहसीलदार को मेला परिसर से श्री हनुमान टेकरी मंदिर परिसर के पैदल मार्ग पर नियुक्‍त किया गया हैं। भारतेन्दु यादव, नायब तहसीलदार मेला परिसर से टेकरी मंदिर की सीढ़ियों पर व्यवस्था हेतु नियुक्‍त किया गया हैं। नरेन्द्रसिंह यादव प्रभारी मो. 9981650500 एवं श्री हरिओम पचौरी नायब तहसीलदार मेला परिसर में व्यवस्था हेतु नियुक्‍त किया गया हैं। सुश्री श्वेता गुप्ता, सी.एस.पी. गुना को मो. 7247313848 सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्‍त किया गया हैं। मनोज वर्मा उपपुलिस अधीक्षक यातायात गुना को मो. 9425183767 ट्राफिक व्यवस्था हेतु नियुक्‍त किया गया हैं।
जी.के. राय, रेजीडेंट इंजी. राष्ट्रीय राजमार्ग गुना / शिवपुरी मो. 8957554881 राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 46 बायपास पुराना ए०डी० रोड क्रमांक 03 पर तथा साईड में वाहनों को सुलभ संचालन हेतु व्यवस्था के लिये नियुक्‍त किया गया हैं। अजय सिंह तोमर, उपमहाप्रबंधक म.प्र.वि.वि.क. लिमि. गुना मो. 6232914707 मेले की संपूर्ण विघुत प्रवाह व्‍यवस्‍था संचालन संधारण हेतु नियुक्‍त किया गया हैं। श्री एम०एस० भटनागर एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गुना संक्षित ढिमरी, प्रभारी जल प्रकोष्ठ गुना मो. 8085266006 को टेकरी ट्रस्‍ट के साथ जल व्‍यवस्‍था हेतु नियुक्‍त किया गया हैं। प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गुना मो. 9826638912 को टेकरी सीढियों पर वैरिकेट्स व्यवस्था एवं श्मशान पुलिया से बूढ़े बालाजी मंदिर तक सडक दुरुस्ती व्यवस्था तथा टेकरी रोड पर डिवाईडर्स की रंगाई-पुताई जिम्‍मेदारी दी गयी हैं। आर.सी. डामौर, अनुविभागीय अधिकारी वन गुना मो. 9424794691 को वैरिकेटिंग हेतु वास वल्ली की व्यवस्था की जिम्‍मेदारी दी गयी हैं। डॉ. आर.के. ऋषेश्वर, गुना मो. 9425489592 2 एवं डॉ एस. के. भोला सिविल सर्जन जिला चिकित्‍सालय गुना मो. 9425361246 मेला परिसर में नीचे कंट्रोल रूप पर तथा ऊपर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टेकरी मंदिर परिसर में दो चिकित्सक दल मय स्टॉफ के उपस्थि‍त रहेगें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी मो. 9425023852 को गुना साफ सफाई व्यवस्था ट्रस्ट के साथ दुकानों को गुना व्यवस्थित लगाने हेतु स्ट्रीट लाईट व्यवस्था, रोड साईड पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण, कब्जे हटाने की कार्यवाही हाईमस्ट लाईट की व्यवस्था हेतु तथा मौके पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था एवं सोनी कालोनी, बूढ़े बालाजी, मुक्तिधाम के आसपास की खुदी रोड की मरम्मत कराने की जिम्‍मेदारी दी गयी हैं। सुश्री आरती रैकवार, सहायक यंत्री, विद्युत सुरक्षा विभाग-7000232342 एवं इन्‍द्रपाल सिंह सेंगर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विघुत यांत्रिकी गुना मो. 9174826480 को झूले पर एवं अन्य मेला परिसर में विधुत का परीक्षण की जिम्‍मेदारी दी गयी हैं। प्रमोद कुमार श्रीवास्‍तव कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गुना मो. 9425183767 को नाके/वैरियर की स्‍थापना की जिम्‍मेदारी दी गयी हैं।
उक्‍त अनुसार कलेक्‍टर द्वारा सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया गया हैं कि वह अपने विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर मेला परिसर में सौंपें गये कार्यों की आवश्यक व्यवस्था बनायेगें। विभिन्न स्थानों पर शांति व्यवस्था, पानी व्यवस्था बनाये रखने, विभिन्न स्थानों पर वैरिकेट्स पर मंदिर परिसर में मेला परिसर में वाहन पार्किंग स्थल पर हाईवे यातायात व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक गुना के निर्देशन पर उनके आदेशानुसार पुलिस व्यवस्था की जावेगी। श्री हनुमान टेकरी ट्रस्ट एवं मेला समिति द्वारा किये जा रहे अपने कार्यों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी समय-समय पर अनुविभागीय अधिकारी गुना को देते रहेगें। मेले की संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी सभी अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर जिला गुना को समय-समय पर देते रहेगें