This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

श्री हनुमान जन्मोत्सव : हनुमान टेकरी पर सुबह मंगला महाआरती में हजारों ने मत्था टेका

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) प्रसिद्ध धर्म स्थल श्री हनुमान टेकरी पर सुबह तड़के 4:00 बजे हुई महा मंगला आरती में हजारों लोगों ने भाग लिया और मत्था टेक कर अपनी मनोकामना के लिए श्री हनुमान जी से प्रार्थना की। इस दौरान पूरा हाल सहित नीचे के जीने भक्तों की संख्या से भरे नजर आए।
मंदिर सहित पूरी पहाड़ी रोशनी से जगमगा रही थी। वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी, टेकरी परिसर में इस बार जरूरत से ज्यादा दुकानदारों ने दुकानें लगाई है।
गुना जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित है प्रसिद्ध सिद्ध स्थल श्री हनुमान टेकरी मंदिर। ऊंची पहाडि़यों पर स्थित इस मंदिर में अति प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। टेकरी सरकार का यह स्थान सातवीं शताब्दी पूर्व का है, और साधू संतों की तपो भूमि का केन्द्र रहा है।
टेकरी धाम सहित पहुंच मार्गों पर रहेगा पुलिस का पहरा
गुना हनुमान टेकरी पर 06 अप्रेल 2023 को श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री हनुमान टेकरी धाम पर विशाल मेले का आयोजन किया । इस दौरान गुना जिले के अलावा भी आसपास के कई जिलों से लाखों की तादाद में श्रृद्धालुओं द्वारा हनमान टेकरी पहुंचकर दर्शन किए जाते हैं । मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न होने पाए इसके लिए गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन में हनुमान टेकरी मंदिर, मेला परिसर सहित शहर से मंदिर तक पहुंचने वाले विभिन्‍न मार्गों पर सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था लगाई गई है ।
इस दौरान 300-350 का पुलिस फोर्स सुरक्षा व्‍यवस्‍था में तैनात किया गया है, जो निर्धारित स्‍थानों एवं मोबाईलों में रहकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करेगा । इसके साथ ही पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीव्ही कैमरों के माध्‍यम से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जावेगी ।
हनुमान जन्मोत्सव पर टेकरी धाम पर आयोजित होने वाले विशाल मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ व सरल बनाने के लिए टेकरी तक आवागमण हेतु मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था निम्‍नानुसार रखी गई है, जो प्रात: 05:00 बजे मंगला आरती से रात्रि 12:00 बजे शयन आरती तक यथावत रहेगी :-
1. जो श्रृद्धालु फोर व्‍हीलर अथवा टू व्‍हीलर वाहनों से टेकरी जायेगें उनके लिये एकांकी मार्ग बनाया गया है, जो जयस्तंम्भ चौराहा से जगत तिराहा, शास्त्री पार्क, ममता डेयरी, बैजू चौराहा, सोनी कॉलोनी, देवी अहिल्या बाई मार्ग, आशीर्वाद अस्‍पताल तिराहा, शमसान घाट तिराहा, बूढ़े बालाजी रहेगा ।
2. हनुमान टेकरी से वापिस शहर की ओर आने के लिए एकांकी मार्ग बूढे बालाजी, शमसान घाट पुलिया, हनुमंता मन्दिर, छिंगा चौराहा, ख्यावदा चौराहा अथवा आशीर्वाद तिराहा (देवी अहिल्या बाई मार्ग) से बोहरा मस्जिद तिराहा, भगत सिंह चौक, जिला अस्पताल गेट, जगत होटल तिराहा रहेगा । इसके अलावा हनुमंता मंदिर से आसमानी माता मंदिर, बताशा गली, जैन मंदिर, निचला बाजार रपटा होते हुये भी आ-जा सकेंगे ।
3. शहर की ओर से टेकरी के लिये जाने वाले दो पहिया वाहन टेकरी रोड वायपास अंडर पास के पहले की पार्किंग में पार्क होंगे ।
4. सुबह 05:00 बजे मंगला आरती तक दो पहिया बाहनों की पार्किंग टेकरी परिसर में नीचे हो सकेगी, सुबह 05:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार के वाहन का अंडर वायपास से आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
5. जगत होटल तिराहा से शास्‍त्री पार्क होते हुये किसी भी मार्ग से टेकरी जाने हेतु ट्रैक्टर/लोडिंग वाहन/बस इत्यादि वाहनों की अनुमति नहीं होगी उक्त वाहन चिंताहरण बाइपास होकर हाईवे सर्विस लाईन से नीचे उतरकर अपनी साईड की पर्किंग में पार्क होंगें ।
6. शहर से टेकरी जाने वाले फोर व्हीलर इत्‍यादि वाहन बूढ़े बालाजी से हरिपुर रोड होते हुए बाईपास अंडर पास से सर्विस लाईन होकर अपनी साइड की पर्किंग में पार्क होंगे ।
7. बूढे बालाजी स्थित हुसैन टेकरी मैदान पर ऑटो/टेक्सी के लिये पार्किंग होगी इससे आगे ऑटो/टेक्सी जाने की अनुमति नहीं होगी ।
8. दो खम्भा की ओर से आने वाले दो पहिया, चार पहिया या किसी भी प्रकार के वाहन सर्विस रोड से नीचे उतर कर अपनी साइड की पार्किंग में पार्क होंगे ।
9. नानाखेड़ी मंडी गेट से ऊमरी रोड होकर बायपास होते हुये टेकरी धाम पहुँचा जा सकता है, इस मार्ग से जाने वाले वाहनों की पार्किंग अपनी साइड के सर्विस रोड की पार्किंग में होगी ।
हनुमान टेकरी मेले में आने जाने हेतु 04 बसों का नि:शुल्‍क किया जायेगा संचालन
गुना कलेक्टर के निर्देशानुसार हनुमान टेकरी मेले में आने जाने हेतु श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 04 बसों संचालन किया जायेगा इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया दिनांक 06 अप्रैल 2023 को हनुमान जन्‍मोत्‍सव के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु शहर में 4 सिटी बसों का निशुल्क संचालन गुना सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड नगर पालिका परिषद गुना द्वारा प्रातः 06 बजे से लगातार बसों का संचालन किया जायेगा। जिसमें दो बसें (बस क्र. MP 08 P0508, MP08 P0431) भुल्लनपुरा चौराहा से टेकरी बायपास बाया जयस्तंभ चौराहा मारुति शोरूम होकर तथा दो सिटी बसें (बस क्र. MP08 P0547, MP08 P 0560) कैंट चौराहा से टेकरी बायपास व्‍हाया हनुमान चौराहा नानाखेड़ी होकर चलेगी।