This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

भीषड एक्सीडेंट मे एक की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल, ...आज 03 मई को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) बीनागंज चांचौड़ा थानाक्षेत्र के जोगीपुरा टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाईवे-46 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से मोटरसाइकिल भिड़ गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नेत्याखेड़ी गांव निवासी आशीष यादव उम्र 28 वर्ष एवं मिथुन यादव उम्र करीब 26 वर्ष मंगलवार शाम लगभग सात बजे मोटरसाइकल से राजगढ़ समाज की शादी में शामिल होने निकले थे। अभी उनकी बाइक जोगीपुरा टोल प्लाजा पार कर आगे बढ़ी थी कि रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि मिथुन की मौके पर मौत हो गई, जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बीनागंज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
---------------------------------------
आज 03 मई को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) दिनांक 03 मई 2023 को 33/11 केव्‍ही लाईन पर मेंटीनेंस कार्य के चलते 11 केव्‍ही गोपालपुरा फीडर एवं 33 केव्‍ही बी.एस.एन.एल फीडर पर प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा, जिससे ऊमरी हाउस, पुलिस कन्‍ट्रोल रूम, वृद्धाश्रम, भगतसिंह कॉलोनी, सामरसिंगा, राजविला होटल, गोपालपुरा एवं बी.एस.एन.एल इक्‍चेंज आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
इसी प्रकार 11 केव्‍ही हाट रोड फीडर अंतर्गत दिनांक 03 मई 2023 को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा, जिससे हाट रोड, दुर्गा कालोनी, कर्नलगंज, पुरानी गल्‍ला मंडी, जगदीश कालोनी आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।