This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

ट्रैक्टर से पैसों का थैला चोरी का पर्दाफाश, आरोपी जितेन्द्र गिरफ्तार, ...अधिकारियों को दी गयी जिम्‍मेदारी

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना दिनांक 27 मार्च 2023 को फरियादी नारायण सिंह पुत्र राजू बंजारा निवासी ग्राम तेंदोनी थाना जामनेर द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 24 मार्च 2023 को उसने गुना मंडी में अपनी सरसों की फसल बेची थी जिससे प्राप्त 1.70 लाख रुपये एक थैले में रखकर थैले को ट्रैक्टर की ड्राइवर वाली सीट के पीछे टांग कर अपने गांव के लिये निकल रहा था, इसी बीच नानाखेडी मंडी से निकलकर पास ही एचडीएफसी बैंक के पास ट्रैक्टर रोककर पानी की टंकी लेने एक दुकान के अंदर चला गया था । दुकान से वापस आकर देखा तो ट्रेक्‍टर से रुपयों का थैला गायब था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 270/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की निरंतर तलाश की गई, जिसके परिणाम स्वरुप उक्त चोरी को ग्राम गुलखेडी, थाना बोडा, जिला राजगढ निवासी जितेन्द्र सिसोदिया (सांसी) नामक व्यक्ति द्वारा अंजाम देना ज्ञात होने पर गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम संदेही आरोपी जितेन्द्र सिसोदिया की गिरफ्तारी हेतु रवाना हुई ।
संदेही आरोपी जितेन्द्र पुत्र हीरालाल सिसोदिया (सांसी) उम्र 25 साल निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा, जिला राजगढ को दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर दिनांक 24 मार्च को गुना के नानाखेडी क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने खडे एक ट्रेक्टर से 1.70 लाख रुपये से भरा थैला चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके द्वारा चोरी किए गए 1.70 लाख रुपयों में से 40 हजार रुपये उससे खर्च हो जाना व 1.30 लाख रुपये उसके पास अभी भी रखे होना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 1.30 लाख रुपये जप्त कर प्रकरण में आरोपी जितेन्द्र सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है एवं जिससे चोरी के अन्य मामलों में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है ।
चोरी की उपरोक्‍त बारदात का शीघ्र खुलासा करने में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक धीरेन्‍द्र गुर्जर व आरक्षक जोगेश शर्मा तथा सीसीटव्‍ही कंट्रोल से सउनि भूपेन्‍द्र सिंह सेंगर, आरक्षक ओमचरण कुशवाह, आरक्षक राजू बघेल, आरक्षक राजेश जाटव, आरक्षक हेमंत रजक एवं महिला आरक्षक प्रवेश चौहान व महिला आरक्षक भारती राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा 10 हजार रूपये के नगद इनाम से पुरूष्‍कृत किया जा रहा है ।
----------------------------------
अधिकारियों को दी गयी जिम्‍मेदारी: दशहरा मैदान में किया जा रहा है धार्मिक आयोजन
गुना 05 मई से 10 मई 2023 तक दशहरा मैदान में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्‍टर के निर्देशानुसा अपर कलेक्‍टर मुकेश कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम के दौरान अत्याधिक श्रृद्धालुओं एवं विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मलित होने की संभावना के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से विभिन्‍न कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी कार्यक्रम समाप्ति तक लगाये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश अनुसार इयूटी स्थल सर्किट हाउस, व्हीआईपी व्यवस्था हेतु श्रीमति जिया फातिमा, डिप्टी कलेक्टर गुना की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार मंच स्थल एवं ग्रीन रूम हेतु गजेन्द्र लोधी, तहसीलदार बमौरी, यज्ञ शाला हेतु श्रीमती कल्पना कुशवाह, तहसीलदार ग्रामीण गुना, कार्यक्रम स्‍थल पर सेक्‍टर क्रमांक 1 एवं 2 हेतु संतोष धाकड़ नायब तहसीलदार, वृत कर्माखेडी राघौगढ़, कार्यक्रम स्‍थल पर सेक्‍टर क्रमांक 3 एवं 4 हेतु हरीओम पचौरी, नायब तहसीदार चांचौडा, कार्यक्रम स्‍थल पर सेक्‍टर क्रमांक 5 एवं 6 हेतु देवदत्त गोलिया, नायब तहसीदार, वृत रमडी चांचौडा, पार्किंग स्थल 1 बीज निगम हेतु राजेन्द्र श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार वृत उमरी, पार्किंग स्थल 2 गोपालपुरा फाईरिंग रेंज हेतु एमएल पंथी, नायब तहसीलदार वृत बरखेडाहाट आरोन, भोजन शाला हेतु श्रीमती रेणु कांसलीवाल, नायब तहसीलदार जामनेर तथा भारतेन्द्र यादव, नायब तहसीलदार फतेहगढ़, रिलायंस पेट्रोलपंप के पास मंडीगेट, सामरसिंगा होटल के पास के लिए जयप्रकाश गौतम, नायब तहसीलदार वृत म्याना गुना तथा फाईरिंग रेंज पार्किंग स्थल एवं कार्यक्रम स्थल के मध्य भाग हेतु रमाशंकर सिंह, नायब तहसीलदार कुंभराज की ड्यूटी लगायी गयी है। जारी आदेश अनुसार गौरीशंकर बैरवा तहसीदार गुना नगर एवं शुभम जैन नायब तहसीलदार वृत छावनी गुना, अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुना के साथ रह कर निर्देशानुसार कार्य करेगें एवं समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने स्तर से अपने साथ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की ड्यूटी लगायेंगे एवं संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ समवन्य स्थापित कर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगें तथा समय समय पर स्थिति से अपर जिला दण्डाधिकारी जिला गुना तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुना को अवगत करायेंगे।