This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

तीन ट्रक पकड़े, तीनों ट्रक चालकों पर प्रकरण दर्ज

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) दिनांक 03-04 मई 2023 की मध्य रात्रि में जिले के मधुसूदनगढ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मधुसूदनगढ क्षेत्र से भूसा भरकर तीन ट्रक इंदौर की ओर जा रहे हैं । प्राप्त सूचना पर मधुसूदनगढ थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई और जिले की सीमा से दीगर जिले में भूसा लेकर जा रहे तीनों ट्रकों को जप्त कर आरोपी ट्रक चालकों को हिरासत में लिया गया ।
मधुसूदनगढ थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्‍ता द्वारा भूसा परिवहन की सूचना पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्‍काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई । टीम तत्‍परता दिखाते हुये तुरंत ही मुखबिर द्वारा बताये ग्राम अगरपुरा में पार्वती नदी पुल के पास पहुंची और जहां पर भूसे से भरे तीनों ट्रकों के आने पर पुलिस द्वारा उन्‍हें घेराबंदी कर रोक लिया गया, जिनके चालकों से नाम पता पूछने पर 1-ट्रक क्रमांक MP09 GJ 7711 के चालक ने अपना नाम महेन्द्र पुत्र अजुद्दीनलाल शिल्पकार उम्र 23 साल निवासी ग्राम कागपुर थाना नटेरन जिला विदिशा, 2-ट्रक क्रमांक MP08 GA 2575 के चालक ने अपना नाम नीतेश पुत्र बलराम लोधी उम्र 23 साल निवासी तुलसी कॉलोनी अशोकनगर एवं 3-ट्रक क्रमांक MP08 GA 3004 के चालक ने अपना नाम असद वेग पुत्र शाहिद वेग उम्र 25 साल निवासी मुगलसराय, जिला विदिशा के होना बताए एवं भूसे के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा उक्‍त भूसा जामनेर, मधुसूदनगढ के ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदकर इंदौर तरफ बेचने हेतु लेकर जाना बताया । जिनसे भूसा निर्यात किये जाने संबंधी दस्तावेज चाहे जाने पर उनके पास कोई वैद्य दस्तावेज नही पाए गए । जिनके द्वारा गुना जिला दंडाधिकारी के आदेश क्रमांक/एस.डब्लू/नौ-20/20/2021/204 गुना दिनांक 14/03/2023 का उल्लंघन करते पाए जाने पर पुलिस द्वारा तीनों आरोपी ट्रक चालकों के कब्जों से भूसे से भरे तीन मिनी ट्रक विधिवत् जप्त कर तीनों ट्रक चालाकों के विरुद्ध थाना मधुसूदनगढ में अप.क्र. 98/23 धारा 188 भादवि एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 208, 194(1क) के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई । मधुसूदनगढ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, सउनि अशोक शर्मा, आरक्षक शैलेश सिंघल एवं आरक्षक रामअवतार सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।