This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

दशहरा मैदान में 06 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम : ड्रोन एवं सीसीटीव्ही कैमरों से असामाजिक तत्वों पर रखी जायेगी नजर

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना दिनांक 05 मई 2023 से 10 मई 2023 तक गुना के दशहरा मैदान में 06 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अत्याधिक श्रद्धालुओं एवं विशिष्ठ व्यक्तियों के सम्मिलित होने को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्‍टर एवं पुलिस के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान, यज्ञशाला, बीज निगम स्थित भोजन शाला सहित शहर से कार्यक्रम आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले विभिन्न मार्गों पर सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। इस व्यवस्था हेतु 800-850 पुलिस फोर्स को सुरक्षा एवं यतायात व्यवस्था में तैनात किया गया है, जो निर्धारित स्थानों एवं मोबाईलों में रहकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेंगी।
दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सरल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल तक आवागमन हेतु मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रखी गई हैं, जो कार्यक्रम प्रारंभ दिनांक 05 मई 2023 से कार्यक्रम समाप्ति दिनांक 10 मई 2023 तक यथावत रहेगी। दिनांक 10 मई को पार्किंग एवं रूट डायवर्सन व्यवस्था अलग से निर्धारित रहेगी :-
रिलायंस पेट्रोल पंप तिराहा से गोपाल मंदिर तिराहा तक गोपालपुरा रोड़ नो व्हीकल जोन रहेगा, इस रोड पर किसी भी प्रकार के वाहन का आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया हैं।
अशोकनगर की ओर से श्रृद्धालुओं के आने वाले वाहनों को फ्रेंड्स कालोनी तिराहा से अंदर आने की अनुमति नहीं होगी, यह वाहन फ्रेंड्स कालोनी तिराहा से श्रीनाथ मैरिज गार्डन रोड़ होते हुये दशहरा मैदान कथास्थल के पीछे गोपालपुरा फायरिंग रेंज में पार्क होंगे।
शिवपुरी, म्याना, ऊमरी तरफ से श्रद्धालुओं के आने वाले वाहन रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने गोपालपुरा रोड़ से बीज निगम में प्रवेश कर पार्क होंगे।
खेजरा रोड़, बांसखेड़ी, मालपुर रोड, आरोन रोड, चिंताहरण तरफ से श्रद्धालुओं के आने वाले वाहन हनुमान चौराहा, अम्बेडकर चौराहा होते हुये दीपक सरिया (एबी रोड़) के सामने बनाये गेट से बीज निगम में पार्क होंगे।
दिनांक 10 मई 2023 की पार्किंग एवं रूट डायवर्सन व्यवस्था, पार्किंग व्‍यवस्‍था
बीज निगम पार्किंग व्यवस्था (P-1)
आरोन रोड़, खेजरा रोड़, मालपुर रोड़, चिंताहरण तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन हनुमान चौराहा, अम्बेडकर चौराहा होते हुये दीपक सरिया (एबी रोड़) के सामने स्थित गेट से बीज निगम में पार्क होंगे।
नानाखेड़ी गल्ला मंडी पार्किंग व्यवस्था (P-2 )
शिवपुरी, म्याना, ऊमरी तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन ऊमरी रोड होते हुये नानाखेड़ी गल्ला मंडी के गेट क्रमांक-02 से प्रवेश कर नानाखेड़ी गल्ला मंडी में पार्क होंगे।
गोपालपुरा फायरिंग रेंज पार्किंग व्यवस्था (P-3)
अशोकनगर तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन फ्रेंड्स कॉलोनी तिराहा से श्रीनाथ मैरिज गार्डन रोड़ होते हुये कथास्थल के पीछे गोपालपुरा फायरिंग रेंज में पार्क होंगे।
रूट डायवर्सन व्यवस्था
शाढौरा डायवर्सन पॉइंट---------
अशोकनगर तरफ से इंदौर, ग्वालियर की ओर जाने वाले भारी वाहन शाढौरा, नईसराय, म्याना होते हुये एन. एच.-46 का उपयोग कर सकेंगे। इन वाहनों को गुना शहर से गुजरने की अनुमती नहीं होगी।
म्याना डायवर्सन पॉइंट----------
ग्वालियर, इंदौर की ओर से आने वाले भारी अथवा चार पहिया वाहन, जिन्हें अशोकनगर तरफ जाना है वह म्याना, नईसरायं, शाढौरा, होते हुये गुजरेंगे। इन वाहनों को गुना शहर से गुजरने की अनुमती नहीं होगी ।
फतेहगढ़ तिराहा एन. एच.-46 बायपास डायवर्सन पॉइंट-----------
इंदौर, फतेहगढ़ की ओर से आने-जाने वाले भारी अथवा चार पाहिया वाहन जिन्हें शिवपुरी ग्वालियर की ओर जाना है, उन वाहनों को शहर से गुजरने की अनुमती नहीं होगी, यह वाहन वायपास का उपयोग कर जा सकेंगे।
दो खम्भा डायवर्सन पॉइंट----------
ग्वालियर, म्याना की ओर से आने वाले भारी अथवा चार पाहिया वाहन, जिन्हें आरोन, इंदौर की ओर जाना है वह बायपास का उपयोग कर गुजरेगे ।
-----------------------VIP रुट एवं पार्किंग व्यवस्था--------------------------
हवाई पटटी से आने वाले VIP वाहन हवाई पटटी तिराहा, कैन्ट चौराहा, घासडिपो, जेल तिराहा, गोपाल मंदिर तिराहा, चटक चौराह होते हुये दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
भोपाल तरफ से बाय रोड़ आने वाले VIP वाहन मारुती शोरुम, जज्जी बस स्टैण्ड, जयस्तम्भ चौराहा, तेलघानी तिराहा, हनुमान चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, चटक चौराहा होते हुये दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे।
ग्वालियर तरफ से आने वाले VIP वाहन दो खम्भा, बायपास फतेहगढ़ तिराहा, मारुती शोरुम तिराहा, जयस्तम्भ चौराहा, हनुमान चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, चटक चौराहा होते हुये दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
VIP पार्किंग मंच के पीछे गोपालपुरा रोड़ पर रहेगी ।
----------------------वन-वे रुट व्यवस्था--------------------------
दिनांक 06 मई 2023 से दिनांक 10 मई 2023 तक शादियां अधिक होने से प्रतिदन शाम 06:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक शहर में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु नानाखेडी मंडी तिराहा सामरसिंगा होटल के सामने से दो खम्भा तक वन-वे रहेगा, जिसमें नानाखेडी मंडी तिराहा से दो खम्भा की तरफ वाहन जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन दो खम्भा से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन अपनी सुविधानुसार अन्य मार्गों से शहर में आ सकेंगे ।
दिनांक 06 मई 2023 एवं दिनांक 10 मई 2023 को शाम 07:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक अशोकनगर तरफ से आने वाले हैवी वाहनों को ग्राम सिंगवासा पर रोककर रखा जावेगा ।
आरोन की ओर से इंदौर, ग्वालियर तरफ आने-जाने वाले सभी वाहनों को रात्रि 12:00 बजे तक शहर से होकर गुजरने की अनुमति नहीं होगी। यह वाहन भुल्लनपुरा, मारुति शोरूम, चिंताहरण होते हुये ग्वालियर, इंदौर तरफ जा सकेंगे।
सभी श्रृद्धालुओं से विशेष आग्रह हैं कि दिनांक 05 मई से 10 मई 2023 तक शहर में आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लगाई गई पुलिस सुरक्षा एवं यातायात व्यस्था में जिला प्रशासन एवं पुलिस को अपना सहयोग करें, ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न एवं निर्विवाद रूप से संपन्न कराया जा सके।