This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

भाजपा के शेखावत का आरोप- सिंधिया के साथ आए मंत्रियों ने खुलेआम मचा रखी है लूट

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


इंदौर । भाजपा में वरिष्ठ नेताओं के असंतोष के स्वर और तेज हो गए हैं। एक तरफ पार्टी असंतुष्ट नेताओं को मनाने में लगी है तो दूसरी तरफ से और तीखे बयान सामने आ रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ सहकारी नेता भंवरसिंह शेखावत ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। शेखावत ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हमारे भाजपा के मंत्रियों पर कभी भ्रष्टाचार के इतने आरोप नहीं लगे जितने सिंधिया के साथ आए नेताओं पर लगे हैं। उन्होंने खुलेआम लूट मचा रखी है।
भाजपा नेता शेखावत ने कहा कि बदनावर में हमारे मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव द्वारा जमीनों और खदानों पर कब्जा किया गया है, अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जुआ-सट्टा सब खुलेआम चलाया जा रहा है। इनके भाजपा में आने के बाद पार्टी की बदनामी हो रही है। पार्टी की मूल अवधारणा के साथ जुड़े लोगों के मन को पीड़ा हो रही है। यही बात तो हम संगठन को बता रहे हैं। कार्यकर्ता अपनी बात संगठन से कह रहा है, उसे सुनिए। यदि समय रहते नहीं चेते तो यही कारण था जब 2018 में शिवराज सरकार चली गई थी। इस बयान के बाद राजवर्धन सिंह ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है।
शेखावत ने कहा, जिन लोगों ने पिछली बार सरकार गिराने का काम किया, पार्टी के खिलाफ काम किया, उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। दूसरी तरफ जिनका जीवन खप गया इस पार्टी को खड़ा करने में, उन्हें अपमानित करके कोने में बिठा दिया है। बुजुर्ग नेता यह नहीं कह रहे हैं कि उन्हें टिकट दे दो। यह टिकट की लड़ाई नहीं है, यह तो पार्टी को जिंदा रखने और जो समाप्त करने में लगे हैं, उनके खिलाफ संघर्ष है।
भाजपा नेता शेखावत ने यह भी कहा कि सिंधिया समर्थित नेता भाजपा में आए तो उनका पार्टी ने स्वागत किया। इतना ही नहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिताया भी, लेकिन उसके बाद जो स्थितियां बनी पार्टी के अंदर वह मन को पीड़ा देने वाली हैं। उनके आने से पार्टी मजबूत होती तो कोई बात होती, लेकिन उनके आने के बाद हमारी पार्टी की जमीन खोखली हो गई। हमारे सिद्धांत छूट गए। जिस सिद्धांत को लेकर हमने पार्टी का निर्माण किया था, आज वह उससे दूर हो गई।

विजयवर्गीय बोले- मप्र में भाजपा को सिर्फ भाजपा हरा सकती है...कांग्रेस में हमें हराने का दम नहीं
इंदौर। मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री दीपक जोशी, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के बगावती तेवर से प्रदेश भाजपा में सियासत गरमा गई है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही हरा सकती है। यदि हमने संगठन की गलतियां ठीक नहीं कीं तो भाजपा ही भाजपा को हरा देगी।
दरअसल, विजयवर्गीय गुरुवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी। कांग्रेस में दम नहीं कि वह भाजपा को हरा सके। यह बात सही है कि हम में कुछ कमियां हैं, हम उनको ठीक कर रहे हैं।
नाइट कल्चर को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि पहले राजबाड़ा स्थित अन्ना की पान की दुकान पर दरवाजा ही नहीं था। हम वहां जाकर पान-गुटखा खाते थे। जब पीएससी की तैयारी कर रहे थे तो स्टेशन पर पोहे खाने जाते थे। रात 2 बजे सराफा बंद हो जाता था तो सीधे स्टेशन चले जाते थे। नाइट कल्चर में कहां क्या मिलता है, सबको मालूम है। लेकिन नाइट कल्चर के नाम पर जो नशा हो रहा है और संस्कृति विकृति में बदल रही है, उसका हमने विरोध किया है और करेंगे।
---------------------------------------
पिता के साथ नाइंसाफी करने वालों को नहीं छाेडूंगा,पूर्व CM के बेटे के छलके आंसू
देवास। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी अब अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। उन्होंने साफ कर दिया है कि शनिवार को भोपाल में वो कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। दीपक जोशी कमलनाथ के निवास पर सादे कार्यक्रम में अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाॅइन करेंगे। शुक्रवार को देवास में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिता जी ने सुचिता की राजनीति की, लेकिन अब कथनी और करनी में अंतर है। भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई है।
पूर्व मंत्री भावुक भी हो गए। उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि मेरे साथी डर के मारे मुझे नमस्कार भी नहीं करते। नमस्कार ताे दूर, बात करने से पहले मुझे ऐसे देखते थे कि कोई उन्हें देख तो नहीं रहा है। वे बात करना भी चाहते थे, लेकिन कर नहीं पाते थे। डर के मारे वे नमस्कार भी नहीं कर पाते थे। मुझे कार्यक्रमों में तो बुलाया तक नहीं जाता था। इस कारण मैं किसी कार्यक्रम में जबरन घुसने की कोशिश भी नहीं करता।
जोशी ने कहा- यदि ताली बॉस की, तो गाली भी बॉस की... जब ताली लेते हो तो गाली भी आपको लेनी चाहिए। मेरे मंत्री रहते जिन-जिन भवनों का निर्माण, शिलान्यास हुआ, उन पर अपने पत्थर जरूर लगाएं, लेकिन मुझे कार्यक्रम में बुलाने तक का प्रयास नहीं किया गया। देवास जिले में मैं पार्टी के लिए इस प्रकार से हो गया था कि यदि मैं किसी कार्यक्रम में पहुंच जाता था तो लोगों को लगता था कि यह क्यों आ गया। ऐसे तत्वों के साथ अब बैठना भी मुझे अच्छा नहीं लग रहा, जो मुझे पसंद नहीं करता, उसके साथ मैं क्यों बैठूं।
दीपक जोशी ने आरोप लगाया कि आज की तारीख में बिना लिए-दिए कोई काम नहीं होता। भ्रष्टाचार की वैतरणी इतनी तेजी से बढ़ रही है, कि गरुण पुराण का एक चैप्टर जरूर जुड़ जाएगा। भ्रष्टाचार करने वालों को यह मिलेगा, इतना खाने वालाें को यह मिलेगा।
दीपक जोशी ने कहा कि मेरे पिता के नाम देवास में यह तीन कमरों का मकान है, बाकि उनके नाम कोई संपत्ति नहीं है। 20 बीघा जमीन मेरे दादा जी ने उन्हें दी थी, उन्होंने उसे 10-10 बीघा की कर दी, एक इंच इजाफा नहीं किया। मैंने भी अपनी 10 बीघा जमीन में एक इंच नहीं बढ़ाई। विधायक को जो मकान मिलता है, उसे ही लिया। आज मेरे पास चार पहिया वाहन तक नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसी भी चीज से कमलनाथ जी को बांधना नहीं चाहता हूं। किसी ने पूछा आप टिकट नहीं मांग रहे हैं.. मैंने कहा- न पहले मांगा, न अब मांगूंगा। जाति से ब्राह्मण हूं, जाति का स्वभाव मांगना होता है, लेकिन मैंने कभी मांगने की कोशिश नहीं की। मैं कमलनाथ के साथ जुड़कर आगामी रणनीति को तैयार करने में जुटूंगा। पूरी कोशिश रहेगी, मेरा देवास जिला, जो मेरे पिता जी की राजनीति की सुचिता की राजनीति का प्रतीक बना हुआ है। देवास जिले की कमियों को दूर करने का प्रयास करूंगा। मैं तो कहीं भी एक जगह रहने को तैयार हूं, लेकिन मेरे पिता के साथ नाइंसाफी करने वालों को नहीं बख्शूंगा।