This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

विवाहिता से दुष्‍कर्म, ... आरोपी अवैध पिस्‍टल सहित गिरफ्तार, ...सोने की दो अंगूठी, चाँदी की पायले सहित नगदी चोरी

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना 28 वर्षीय एक विवाहिता द्वारा फतेहगढ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वर्ष 2022 में उसकी फेसबुक पर भगवानपुरा निवासी गिर्राज सहरिया से दोस्‍ती हुई थी, इसके बाद दिनांक 22 अक्‍टूबर 2022 को गिर्राज सहरिया उससे मिलने उसके घर आया और उन दोंनो के बीच फेसबुक पर हुई बातचीत के मैसेज उसके पति को दिखाने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्‍ती गलत काम किया ।
इसके बाद माह अप्रैल 2023 में गिर्राज सहरिया का दोस्‍त भरत मीना निवासी ग्राम बनियानी उससे मिला और उसके और गिर्राज सहरिया के बीच की बात उसके पति को बताने की धमकी देकर भरत मीना ने भी उसके साथ गलत काम किया, इसके बाद दिनांक 05 मई 2023 की रात को भी भरत मीना ने उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्‍ती बुरा काम किया एवं उसके द्वारा विरोध करने व यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपीगण गिर्राज सहरिया एवं भरत मीना के विरुद्ध फतेहगढ थाने में अपराध क्रमांक 124/23 धारा 376(2)(एन), 454, 506 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
फतेहगढ़ थाना प्रभारी टीम द्वारा बलात्कार के उपरोक्त मामले में कार्यवाही की गई और प्रकरण के आरोपियों 1-गिर्राज पुत्र रामनारायण सहरिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम भगवानपुरा थाना फतेहगढ एवं 2-भरत पुत्र चंदर मीना उम्र 22 साल निवासी ग्राम वनियानी कोहन थाना फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया एवं प्रकरण में गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।
-----------------------------------
307 का आरोपी अवैध पिस्‍टल सहित गिरफ्तार
गुना। जिले के जामनेर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर व काले रंग की एक हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल से एक व्‍यक्ति अवैध पिस्‍टल लिये जामनेर तरफ से मधुसूदनगढ की ओर जा रहा है । प्राप्‍त सूचना पर कार्यवाही की गई और अवैध पिस्‍टल सहित आरोपी सुरेश मीना को दबोच लिया गया ।
जामनेर थाना पुलिस द्वारा जामनेर-मधुसूदनगढ़ रोड़ पर ग्राम ढाढोन्‍या के पठार पर वाहन चैकिंग लगाई गई और जहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्‍यक्ति व मोटर सायकिल के आते बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुरेश पुत्र निरंजन सिंह मीना उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुडईमारू थाना जामनेर का होना बताया एवं जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में 9 एमएम देशी पिस्‍टल खुरसी हुई मिली, जिसमें दो जिन्‍दा राउण्‍ड भी लोड मिले । आरोपी के पास से बरामद पिस्‍टल, दो जिन्‍दा राउण्‍ड एवं मोटर सायकिल को पुलिस द्वारा विधिवत जप्‍त कर आरोपी सुरेश मीना को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरूद्ध थाना जामनेर में अप.क्र. 182/23 धारा 25/27 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
अवैध पिस्‍टल के साथ पकड़ में आये आरोपी सुरेश मीना एवं उसके पिता निरंजन मीना के विरूद्ध दिनांक 27 मई 2023 को फरियादी रुप सिह मीना निवासी ग्राम कुङईमारु की रिपोर्ट पर थाना जामनेर में अप.क्र 153/23 धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीवद्ध किया गया था आरोपी सुरेश मीना को न्‍यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।
-----------------------------------
सोने की दो अंगूठी, दो जोडी चाँदी की पायले सहित नगदी चोरी
फरियादी कुलदीप रघुवंशी पिता स्व. हरवीर सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम मूडरा खुर्द आरोन ने पुलिस को बताया कि रात्रि 11.30 बजे खाना खाकर घर के गेट बंद कर अपने परिवार सहित सो गया था सुबह करीबन 04.30 बजे मेरी पत्नि रानी रघुवंशी ने मुझे जगाकर बताया कि बगल के कमरे का गेट खुला हुआ है वहाँ अन्दर सामान बिखरा हुआ है तब मैने अन्दर जाकर देखा तो पास वाले कमरे का गेट खुला हुआ था अलमारी का लांक टूटा हुआ था सामान अस्त व्यस्त पडा था मैने और मेरी पत्नि ने कमरे मे तथा अलमारी को चैक किया तो लोहे की अलमारी मे से 10 हजार रुपये नगद तथा सोने की दो लेडिस अंगूठी एवं दो जोडी चाँदी की पायले पुरानी इस्तेमाली है कोई अज्ञात चोर रात मे घर मे घुसकर चोरी कर ले गया ।