This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

प्रधान डाकघर में प्रारंभ हुआ ग्राहक सुविधा केंद्र, ...दूध डेयरी , रेस्‍टोरेंट का नमूना पाया गया अवमानक

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना डाक संभाग के द्वारा एक और अभिनव पहल करके आम जनता के लिए प्रधान डाकघर में सुविधा काउंटर खोला गया है। वर्तमान में स्थानीय डाक प्रशासन हमेशा डाकघर के द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं अपने सम्माननीय ग्राहकों तक पहुंचाने में तत्पर रहता है l इसी क्रम में प्रधान डाकघर गुना में ग्राहकों की सुविधा हेतु "ग्राहक सुविधा काउंटर" का शुभारंभ पवन कुमार डालमिया,निदेशक डाक सेवाएं, मुख्यालय परिक्षेत्र भोपाल द्वारा किया गया।
इस काउंटर को खोले जाने हेतु पहल विनय श्रीवास्तव, अधीक्षक डाकघर गुना संभाग द्वारा की गई थीl क्योंकि काफी समय से ग्राहकों द्वारा इस आशय की मांग की जा रही थीl इस काउंटर के खोले जाने से ग्राहकों की समुचित समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर हो सकेगाl वर्तमान में डाक विभाग के द्वारा भारत सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं एवं बचत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। सुविधा काउंटर के द्वारा ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं एवं उनकी पात्रता के हिसाब से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं किस योजना में निवेश उनके लिए लाभकारी होगा इस बारे में उनकी सहायता की जाएगी। डाकघर के द्वारा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि अकाउंट एवं हाल ही में प्रारंभ किए गए महिला सम्मान बचत पत्र जैसी निवेश की अनेक आकर्षक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर एएसपी रविंद्र भार्गव, निरीक्षक धीरज साकेत,प्रधान डाकपाल बालमुकुंद मिश्रा, सिस्टम मैनेजर सचेंद्र तिवारी, मनु शर्मा उपस्थित रहे ।
-------------------------
राजू दूध डेयरी सोनी कॉलोनी, शर्मा रेस्‍टोरेंट नया बस स्‍टेण्‍ड का नमूना पाया गया अवमानक
गुना। कलेक्टर के निर्देश पर डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला गुना के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा होटल ए-1 सागर, एबी रोड़, बीनागंज का निरीक्षण कर होटल से पनीर, चावल एवं ग्रेवी के नमूने लिये गये। बीनागंज मण्‍डी स्थित फर्म कमलेश ब्रदर्स से धनिया का नमूना लिया गया। उक्‍त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पूर्व में लिये गये फर्म राजू दूध डेयरी, सोनी कॉलोनी, गुना का दूध का नमूना अवमानक पाया गया है एवं फर्म शर्मा रेस्‍टोरेंट, नया बस स्‍टेण्‍ड आरोन का मावा गुजिया का नमूना मिथ्‍याछाप पाया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच कार्यवाही जारी है।