This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

शादी का झांसा देकर युवति से बलात्‍कार, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा, ...दो बाईक चोर गिरुफ्तार : चोरी की दो मोटर सायकिलें बरामद

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना युवती द्वारा गुना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि करीबन दो-ढाई साल पहले एक शादी समारोह में उसकी पहचान अशोकनगर निवासी देवेश रजक से हुई थी, इसके बाद उन दोंनो के बीच मोबाईल व सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी और देवेश द्वारा उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग दिनांक में दो-तीन बार उससे शारीरिक संबंध भी बनाये । जब उसे देवेश के शादीशुदा होकर उसको दो बच्‍चे हाने की जानकारी उसे पता चली तो उसने देवेश से दूरियां बनाना चाही, लेकिन देवेश के पास उसकी निजता के कुछ फोटो-वीडियो होने से, देवेश उसके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे जबरदस्‍ती मिलने बुलाकर परेशान कर रहा है एवं यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता है । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपी देवेश पुत्र विनोद रजक निवासी अशोकनगर के विरुद्ध गुना कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 479/23 धारा 376, 376(2)(एन), 354, 506 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय द्वारा प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाने से तत्‍काल पुलिस की एक टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी देवेश रजक की सघनता से तलाश की गई और इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निरंतर दबिशें दी गई, जिसके परिणाम स्वरुप प्रकरण के आरोपी देवेश पुत्र विनोद रजक उम्र 30 साल निवासी माता मंदिर के पास, आरोन रोड़, अशोकनगर को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिसे आज न्‍यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, उपनिरीक्षक अंजली गुप्‍ता, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक नीलेश रघुवंशी एवं महिला आरक्षक प्रगति राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से नगद पुरूष्‍कार से पुरुष्कृत किया जा रहा है ।
-------------------------------
दो बाईक चोर गिरुफ्तार : चोरी की दो मोटर सायकिलें बरामद
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी शाबिर अली पुत्र मुनब्‍बर अली निवासी बरवटपुरा केंट गुना द्वारा गुना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि दिनांक 31 मई 2023 की रात को वह अपनी हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MP 9114 से नजूल कॉलोनी में अपने एक परिचित के यहां गया था, जहां पर वह अपनी मोटर सायकिल डीएनडी स्‍कूल के सामने खड़ी कर अपने परिचित के घर के अंदर चला गया था, जब वह अंदर से वापस लौटा तो उसकी मोटर सायकिल वहां पर नहीं थी, जिसे उसने आसपास सभी जगह तलाश कर लिया लेकिन उसकी मोटर सायकिल का कहीं कोई पता नहीं चल पाया, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 476/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
फरियादी कुलदीप पुत्र राजेन्‍द्र सिंह रघुवंशी निवासी गुलाबगंज, केंट गुना द्वारा गुना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि दिनांक 01 जून 2023 की रात को वह अपनी हीरो होण्‍डा स्‍प्‍लेण्‍डर प्‍लस मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MH 4843 से शांति पब्लिक स्‍कूल के पास स्थित कोचिंग सेंटर पर गया था, जहां पर उसने अपनी मोटर सायकिल को शांति पबिल्‍क स्‍कूल के सामने खड़ा किया था, जब वह कोचिंग से वापस लौटा तो उसकी मोटर सायकिल वहां पर नहीं थी, जिसे उसने आसपास सभी जगह तलाश कर लिया लेकिन उसकी मोटर सायकिल का कहीं कोई पता नहीं चल पाया, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 468/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
गुना कोतवाली पुलिस द्वारा बाईक चोरी के उक्‍त प्रकरणों में मुखबिर सूचना पर संदेही मनोज पुत्र कन्‍हैयालाल कुशवाह उम्र 26 साल निवासी पवन कॉलोनी, बूढ़े बालाजी गुना एवं राजू पुत्र कैलाश कुशवाह उम्र 35 साल निवासी संजय नगर कोट राजस्‍थान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी मनोज कुशवाह द्वारा दिनांक 31 मई को डीएनडी स्‍कूल के सामने से तो आरोपी कैलाश कुशवाह द्वारा दिनांक 01 जून को शांति पब्लिक स्‍कूल के सामने से बाईकें चोरी करना स्‍वीकार किया गया । पुलिस द्वारा बाईक चोरी के उक्‍त प्रकरणों में आरोपियों को गिरुफ्तार किया एवं जिनकी निशादेही से चोरी की दोंनो ही बाईकें बरामद कर ली गईं हैं । बाईक चोरी के उक्‍त प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों मनोज कुशवाह एवं कैलाश कुशवाह से पुलिस द्वारा बाईक चोरी के अन्‍य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है । गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, सउनि प्रदीप दीक्षित, सउनि महेश सिकरवार, प्रधान आरक्षक चंद्रसेन फाल्‍के, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक रामकुमार रघुवंशी, सैनिक राजेश लोधा एवं सीसीटीव्‍ही कंट्रोल से आरक्षक ओमशरण कुशवाह की विशेष भूमिका रही है ।