This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

खनिज रेत के 7 प्रकरणों में 02 लाख 21 हजार जुर्माना , ...पंचायत उप निर्वाचन : मतदान 13 को , 17 जून को मतगणना

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन के 7 अलग-अलग प्रकरणों में 02 लाख 21 हजार 375 रूपये प्रशमन राशि सहित जुर्माना राशि अधिरोपित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्‍तुत प्रतिवेदन के अनुसार खनिज रेत के अवैध परिवहन की जांच के दौरान 07 अलग-अलग प्रकरणों में 03 घनमीटर से संबंधित अभिवहन पारपत्र की मांग ट्रेक्‍टर-ट्राली चालकों से की गयी। ट्रेक्‍टर-ट्राली के चालकों द्वारा अभिवहन पारपत्र प्रस्‍तुत नही किया गया। जिस पर खनिज प्रावधान अनुसार ट्रेक्‍टर-ट्राली मय खनिज जप्‍त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कलेक्‍टर द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन के 7 अलग-अलग प्रकरणों में 30,625 रूपये एवं प्रशमन राशि 1000 रूपये पृथक-पृथक (02 लाख 21 हजार 375 रूपये) अधिरोपित कर खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्‍त राशि जमा हो जाने के पश्‍चात जप्‍तशुदा ट्रेक्‍टर-ट्राली को मय खनिज यदि किसी अन्‍य प्रकरण में वाहन की आवश्‍यकता न होने पर विधिवत मुक्‍त किये जाने की विधि संगत कार्यवाही करें।
------------------------------------
पंचायत उप निर्वाचन : मतदान 13 को 7 बजे से, 17 जून को 8 बजे से मतगणना
गुना । कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए० के मार्गदर्शन में 13 जून को प्रात: 7 बजे से अपरान्‍ह 3 बजे तक आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया ईव्‍हीएम मशीन से की जावेगी। संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरबी सिण्‍डोस्‍कर ने बताया कि मतगणना 17 जून 2023 को प्रात: 8 बजे से विकासखण्‍ड स्‍तर पर की जावेगी। कुल ग्राम पंचायत जिनका निर्वाचन होना है उनमें जनपद पंचायत गुना अंतर्गत कलेछरी, रेहपुरा तथा रिछैरा, जनपद पंचायत चांचौड़ा अंतर्गत खानपुरा, खेजड़ारामा, पाखरियापुरा, जटेरी, जनपद पंचायत राघौगढ़ अंतर्गत सारसहेला, आवन, परसोलिया, लक्ष्‍मणपुरा, परेवा तथा बैरवास में इस प्रकार कुल 13 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होना है।
इस हेतु कुल 19581 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कुल मतदान केंद्रों की संख्‍या 36 हैं, जिनमें संवेदनशीलमतदान केंद्रों की संख्‍या 08 तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्‍या 13 है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कुल मतदान दल 36+10 रिजर्व = 46 गठित किये गये हैं। सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट 12 एवं सेक्‍टर आफिसर की संख्‍या 13 है। मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण 05 जून एवं द्वितीय प्रशिक्षण 09 जून को दिया गया है।
मतदान दिवस के दिन संबंधित मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाली मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। संबंधित प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर आवश्‍यक पुलिस बल मुस्‍तैदी से तैनात रहेगा एवं भ्रमण भी करेगा। मतदान दलों को मतदान केंद तक पहुंचने हेतु बस एवं जीपों की व्‍यवस्‍था की गयी है। मतदान हेतु समस्‍त चुनावी तैयारियां कर ली गयी हैं।