This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

भोलेनाथ की पिंडी उखाड़कर पिंडी को पैरों से ढरकाया ,आरोपी जेल भेजा, ... गांजे के 12 लाख के 74 पैकिट बरामद

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़)

गुना फरियादी अमित पुत्र श्रीदास बैरागी निवासी ग्राम सेमरा थाना म्‍याना द्वारा म्याना थाने पर रिपोर्ट की गई थी कि वह अपने गांव के हनुमान मंदिर एवं उसके पास ही स्थित भगवान भोलेनाथ के चबूतरे पर पूजा करता है । दोपहर में उसके गांव का ही गजराज सिंह पुत्र चिरोंजीलाल पाल द्वारा भगवान भोलेनाथ की पिंडी को चबूतरे से उखाड़कर पिंडी को पैरों से ढरकाया गया । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपित गजराज सिंह पाल के विरूद्ध म्‍याना थाने में अप.क्र. 218/23 धारा 295 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
म्‍याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्‍द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपी को दबोच लिया गया एवं वैधानिक कार्यवाही उपरांत जेल भेज दिया गया है । म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, सउनि विजय चतुर्वेदी, आरक्षक राजू पाल, आरक्षक गुलाब एवं आरक्षक सचिन रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है ।
------------------------------
गांजे के 12 लाख के कुल 74 पैकिट बरामद
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई थी कि गुना जज्‍जी बस स्‍टेण्‍ड के सामने कमला बस ऑफिस के पास बस डिपो पर एक व्‍यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजे से भरे 4-5 कार्टून लेकर उन्‍हें कहीं बाहर ले जाने की फिराक में खड़ा हुआ है । प्राप्त सूचना पर गुना कोतवाली थाना पुलिस द्वारा त्‍वरित कार्यवाही की गई और नशा तस्‍कर को करीबन 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित धर दबोच लिया गया ।
गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय द्वारा प्राप्‍त सूचना की तस्‍दीक व नशा तस्कर की धरपकड़ हेतु गुना कोतवाली से तत्‍काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई, पुलिस टीम बिना किसी देरी के तत्‍काल जज्‍जी बस स्‍टेण्‍ड पहुंची तो उसे कमला बस डिपो पर एक व्‍यक्ति 5 कार्टून रखे हुये खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर वहां से खिसकने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम मनोज कुमार पुत्र स्‍व. परमानंद शर्मा उम्र 58 साल निवासी ग्राम बराहना थाना देवगढ़ जिला मुरैना हाल हनुमान कॉलोनी बदरवास जिला शिवपुरी का होना बताया, जिसके पास मिले पांचों कार्टूनों की तलाशी लेने पर उनमें पीले रंग के टेप से लिपटे हुये अवैध मादक पदार्थ गांजे के कुल 74 पैकिट मिले, जिनका बजन करने पर संपूर्ण गांजे का बजन 79.548 किलोग्राम पाया गया । पुलिस द्वारा आरोपी मनोज कुमार शर्मा के पास से मिला 79.548 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन 11,93,220/-रूपये को विधिवत जप्त कर आरोपी मनोज कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरूद्ध गुना कोतवाली थाने में अप.क्र. 498/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है । अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ पकड़ में आये आरोपी मनोज कुमार शर्मा द्वारा प्रारंभिक पूछताछ पर उक्‍त गांजा इंदौर तरफ से लेकर आना एवं जिसे बदरवास लेकर जाना बताया है । गांजा तस्‍करी में गिरफ्तारशुदा आरोपी मनोज कुमार शर्मा को पुलिस द्वारा आज पेश कर आरोपी के गांजा तस्‍करी के अन्‍य स्‍त्रोतों के बारे में पूछताछ हेतु जिसे पुलिस रिमाण्‍ड पर लिया जा रहा है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्‍लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, आरक्षक नरेन्‍द्र रघुवंशी एवं आरक्षक दीपक शर्मा की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा 5,000 रूपये के नगद पुरूष्‍कार से पुरूषृत किया जा रहा है ।