This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पंचायत उप निर्वाचन: 36 मतदान केंद्रों में 13 सरपंच पद के लिए 87.49 प्रतिशत मतदान

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए० के मार्गदर्शन में आज पंचायत उप निर्वाचन (पूर्वार्द्ध) 2023 के मतदान शांतिपूर्णं ढंग से संपन्‍न हुए। पंचायत उप निर्वाचन पूर्वार्द्ध 2023 के तहत जिले में 13 सरपंच पद के लिए 36 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्‍न हुआ। जिसमें जनपद पंचायत गुना के 08 मतदान केंद्रों में 84.48 प्रतिशत, जनपद पंचायत राघौगढ़ के 19 मतदान केंद्रों में 87.08 प्रतिशत एवं जनपद पंचायत चांचौड़ा के 09 मतदान केंद्र में 92.31 प्रशित मतदान रहा। आज संपन्‍न मतदान प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 03 बजे तक चला। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्‍त प्रारंभिक जानकारी अनुसार आज 36 मतदान केद्रों पर कुल 87.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 88.65 पुरूष एवं 86.23 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मतदान किया गया। कुल मतदाता 19683 में से 17221 मतदाताओं ने मतदान किया। सबसे अधिक मतदान 95.21 प्रतिशत राघौगढ़ के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 89 लक्ष्‍मणपुरा तथा सबसे कम 71.59 प्रतिशत राघौगढ़ के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 70 आवन में हुआ।
सभी मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र का प्रतिशत इस प्रकार है -
जनपद पंचायत गुना के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 120 शा.प्रा.शाला भवन कलेछरी में 79.05 प्रतिशत, 121 शा.प्रा.शाला भवन किलामपुर में 85.95 प्रतिशत, 122 ई.जी.एस. केन्द्र करनावटा में 76.57 प्रतिशत, 127 शा.प्रा.शाला भवन रैहपुरा में 86.28 प्रतिशत, 128 शा.प्रा.शाला भवन सुआटोर में 82.95 प्रतिशत, 129 शा.मा.वि. सुआटोर में 88.74 प्रतिशत, 258 शा.प्रा.शाला भवन रिछेरा में 85.63 प्रतिशत, 259 शा.प्रा.शाला भवन चैरोल चक में 88.51 प्रतिशत पुरूष एवं महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
जनपद पंचायत राघौगढ़ के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 34 नवीन प्रा.शा. भवन सारसहेला में 93.86 प्रतिशत, 35 नवीन मा.शा. भवन सारसहेला में 88.00 प्रतिशत, 69 प्रा.शा.भवन आवन में 85.82 प्रतिशत, 70 मा.शा. भवन आवन में 71.59 प्रतिशत, 71 नवीन मा.शा. भवन आवन में 74.64 प्रतिशत, 72 हायर सेकेण्ड्री स्कूल आवन कक्ष क्र.1 में 86.98 प्रतिशत, 73 हायर सेकेण्ड्री स्कूल आवन कक्ष क्र.2 में 85.01 प्रतिशत, 74 अतिरिक्त कक्ष मा.वि. भवन आवन में 83.99 प्रतिशत, 75 हायर सेकेण्ड्री स्कूल आवन कक्ष क्र. 3 में 74.64 प्रतिशत, 86 प्रा.शा. भवन परसोलिया में 93.24 प्रतिशत, 87 प्रा.वि. मजरा बर्री में 92.41 प्रतिशत, 88 प्रा.वि. भूकनी में 89.01 प्रतिशत, 89 प्रा.शा. भवन लक्ष्मणपुरा में 95.21 प्रतिशत, 90 प्रा.शा. भवन कांठी में 88.14 प्रतिशत, 91 प्रा.शा. भवन कांठी अतिरिक्त कक्ष में 90.59 प्रतिशत, 117 प्रा.शा. भवन परेवा में 91.01 प्रतिशत, 118 मा.शा. भवन परेवा में 92.55 प्रतिशत, 140 मा.शा.भवन बैरवास में 84.94 प्रतिशत, 141 प्रा. शा. भवन धपरियाई में 87.11 प्रतिशत प्रतिशत पुरूष एवं महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
जनपद पंचायत चांचौड़ा अंतर्गत मतदान केन्‍द्र क्रमांक 1 प्रा. शा. भवन खानपुरा में 89.93 प्रतिशत, 2 प्रा. शा. भवन खेडीघाटा में 93.12 प्रतिशत, 29 मा.शा.भवन खेजड़ारामा में 93.42 प्रतिशत, 30 प्रा.शा. भवन अतिरिक्त कक्ष खेजडारामा में 91.95 प्रतिशत, 197 नवीन पंचायत भवन पाखरियापुरा में 89.53 प्रतिशत, 198 मा.वि. भवन पाखरियापुरा में 92.92 प्रतिशत, 237 प्रा.शा. भवन जटेरी में 94.88 प्रतिशत, 238 प्रा. शा. भवन जटेरी अतिरिक्त कक्ष में 93.10 प्रतिशत तथा मतदान केन्‍द्र क्रमांक 239 प्र.शा. भवन रामसिंहपुराखुर्द में 92.95 प्रतिशत पुरूष एवं महिला मतदाताओं ने मतदान किया।