This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

15 दिन की दुल्हन मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार, दूल्हा के उड़े होश, मामला दर्ज

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के अंदर एक व्यक्ति की 15 दिन पूर्व ही कुछ बिचौलियों के माध्यम से 150000 में शादी हुई और शादी के 15 दिन के अंदर ही दुल्हन एक अपने दुल्हा के साथ मेला देख कर निकली और अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गई। पति ने पीछा किया लेकिन वह हाथ ना लगी, इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस मे दर्ज FIR के अनुसार
फरियादी बिष्णु रघुवंशी पुत्र स्व.लक्ष्मण सिंह रघुवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी सुभाष कालोनी हाट रोड गुना ने पुलिस को बताया कि जीतू पाल और सुमित राजपूत मेरे घर गुना आये बोले हमने सुना है आप अपने बडे भाई शिव की शादी करना चाहते हैं उन दोनों ने बताया कि हम लडकी के भाई हैं और बदरवास के पास ग्राम बिजरौनी जिला शिवपुरी के रहने बाले हैं आप जब भी चाहो चलकर हमारी बहिन को देख लें, हमारी आपसे सहमती हो गई और वह दोनों चाय नास्ता करके हमारे घर से चले गये।
दिनाँक 27.05.23 को लडकी के भाई जीतू पाल ,सुमित राजपूत का फोन आता है कि आप दिनाँक 28.05.23 को बिजरौनी आ जाओ वहाँ पर मंदिर से शादी करवा देंगें । फिर हम दोपहर करीब 02 बजे कार से ड्राईवर के साथ ग्राम बिजरौनी पहुंच गये वहाँ हमारी दोनों भाइयों से मुलाकात हुई कहने लगे मंदिर में शादी करने में करीब 150000 रूपये का खर्चा आयेगा जो कि आपको देना पडेगा हम इस बात पर सहमत भी हो गये ,हमने दोनों भाइयों को 150000 रूपये दे दिये वह दोनों भाई हमको बदरवास वायपास माता के मंदिर पर लेकर गये वहाँ पंडित जी ने मना कर दिया यहाँ शादी विवाह नहीं होते आप किसी दूसरे मंदिर पर ले जाओ वहीं से कुछ दूर आगे आकर माँ निहाल देवी माता का मंदिर है वहाँ पर दोनों भाइयों ने मिलकर माता के मंदिर में मेरे भाई शिव की जयमाला पहनाकर मांग भरवा कर मंगल सूत्र पहनवा कर शादी संपन्न करा दी बाद में कहने लगे ट्रस्ट वालों को पैंसे दे देंगें मंदिर में शादी के सबूत के तौर पर लडकी के व उसके दोनों भाईयों के फोटो हमारे मोवाइल में मौजूद हैं
अचानक 05 जून को रात्रि करीब 10 बजे प्रीति उर्फ पूजा के पास उसके भाई जीतू पाल व सुमित राजपूत का फोन नं. 7509972080 से शिव के मोवाइल पर फोन आया वोला कि पूजा से बात करा दो शिव ने पूजा से बात कराई उसकी रिकार्डिंग सुनने पर उसके भाईयों द्वारा बातों में पता चला कि चिंता मत कर तुम्हें यहाँ से हम किसी तरह निकलवा लेंगें अव तू इंतजार कर तुझ को खबर आयेगी की आपके घर पर कोई खत्म हो गया है ,तो वहां पर रोने धोने का नाटक करने लगना और उसके साथ शिवपुरी तक चली आना इसके बात हम उन सबसे निपट लेंगें तू कोई चिंता मत करना ।
दिनाँक 11.06.23 को पूजा का भाई सुमित राजपूत मेरे घर पर सुभाष कालोनी गुना आया बोला कि मेरी माँ की तबियत खराव है कोटा भर्ती हैं उनको देखने जा रहा हूँ फिर मैं सुमित राजपूत को रेल्वे स्टेशन गुना छोडकर घर आ गया था मैने अपने दोस्तो को स्टेशन पर सुमित की निगरानी करने के लिए छोड दिया था उसके बाद स्टेशन से सुमित राजपूत बाहर गया और ऑटो में बैठकर टेकरी तरफ चला गया उसी रात को करीब 11.30 बजे सुमित राजपूत का फोन आया बोला कि पूजा से बात कराओ पूजा से बात कराई की गई बात की रिकार्डिंग मैने सुनी उसमें सुमित कह रहा था कि सोमबार को रात 08.30 बजे तुम मीना बाजार में आ जाना फिर मेरे भाई शिव के साथ पूजा अपनी बच्ची को साथ लेकर मीना बाजार चली गई कुछ देर बाद भाई व पूजा मीना बाजार से वाहर आये तो शिव अपनी मोटर साईकिल पार्किंग से लेने गया तो इसी बीच पूजा अपनी बच्ची को लेकर अपने दोस्त के साथ उसकी मोटर साईकिल पर बैठकर अम्बेडकर चौराहे तरफ जाने लगी शिव ने आवाज देकर रोका तो वह नहीं रूकी जिसका शिव ने नानाखेडी मडी गेट तक पीछा किया हम लोग पूजा की तलाश करते रहे कोई पता नहीं चला मेरे भाई के साथ सुमित राजपूत ,जीतू पाल ,पूजा व अन्य व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर धोखाधडी की है पुलिस ने अपराध धारा 420,34 भादवि का पंजबद्ध कर विवेचना में लिया है ।