This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बंटवारे को लेकर भाई ने की भाई की हत्या, ... 60 ग्राम स्मैक व कार जप्त

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के जामनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था और इसी के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
यह है मामला
फरियादी पवन पुत्र रामप्रसाद भील उम्र 28 साल, निवासी ग्राम भोजपुरा ने अपने घर पर पुलिस को बताया कि मेरे पिताजी और चाचा नारायण सिहं का घर के बंटवारे के लेकर विवाद चल रहा है। सुबह करीब 10.30 बजे की बात है मैं तथा मेरे पिता रामप्रसाद, मां सुशीलाबाई व बहन छोटीबाई घर पर थे तभी मेरा चाचा नारायण सिहं भील घर पर आया और मेरे पिताजी से बोला कि घर के बगल में बनी टपरिया मेरे घर के सामने है जिसे मैं रखूंगा तब मेरे पिताजी ने नारायण सिहं से कहा कि टपरिया मैने बनाई है मेरे हिस्से की है तुझे नही दूंगा। इसी बात को लेकर चाचा नारायण सिहं मेरे पिताजी से लूम गया और हाथ में एक पत्थर लेकर मेरे पिता रामप्रसाद के छाती में मार दिया जिससे मेरे पिता जी नीचे गिर गये तब नारायण सिहं बोला कि आज तुझे मारकर ही छोडूंगा और लात व घूंसों से मेरे पिताजी के पेट व छाती पर मारने लगा जिससे मेरे पिता जी बेहोश हो गये मैं और वही पास में खङे परमाल भील, मेरी मां सुशीलाबाई व बहन छोटीबाई बचाने दौङे तो नारायण सिह हमें भी मारने दौङा। जिससे हम पीछे हट गये। फिर नारायण सिहं मेरे पिताजी को मारकर वहां से भाग गया जब हमने मेरे पिताजी को देखा तो वह खत्म हो चुके थे।
मेरे चाचा नारायण सिहं ने मेरे पिता रामप्रसाद की हत्या कर दी है, पुलिस ने फरियादी के उपरोक्त विवरण पर से अपराध धारा 302 भादवि का पाया जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
----------------------------------
नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही: 60 ग्राम स्मैक व कार जप्त
गुना। रात को गुना कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंगढ़ रोड़ बायपास पर वाहन चैकिंग के दौरान होण्डा WR-V कार क्रमांक RJ08 CB 0263 में स्मैक तस्करी करते हुये तीन तस्कार गिरफ्तार किये , जिनके कब्जे से 60 ग्राम स्मैक एवं तस्करी में प्रयोग की जा रही कार जप्त की है ।
गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय एवं उनकी टीम द्वारा बजरंगढ़ बायपास पर वाहन चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान ए.बी. रोड़ मारूति शोरूम की ओर से एक सफेद रंग की कार पुलिस को आते दिखी, जिसके चालक द्वारा पुलिस की चैकिंग को देखकर कार के एकदम से ब्रेक लगा लिये और कार को बापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा । मौजूद पुलिस फोर्स द्वारा कार को घेराबंदी कर रोक लिया गया, जिसमें तीन व्यसक्ति बैठे हुये मिले, जिन्हें कार से उतारकर उनसे नाम पता पूछने पर कार चालक द्वारा अपना नाम इरशाद उर्फ शानु पुत्र शहजाद खांन उम्र 25 साल निवासी शाढ़ौरा जिला अशोकनगर एवं साथ में बैठे अन्य दो लोगों ने अपने नाम इकवाल उर्फ शमीम खांन उम्र 32 साल निवासी शाढ़ौरा जिला अशोकनगर व सद्धाम अली पुत्र रजाक अली उम्र 19 साल निवासी शाढ़ौरा जिला अशोकनगर के होना बताये, कार की तलाशी ली गई तो 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैरक बरामद हुई ।
आरोपियों के पास से मिली 60 ग्राम स्मैस एवं स्मैक तस्क‍री में प्रयोग की जा रही होण्डा WR-V कार क्रमांक RJ08 CB 0263 विधिवत जप्तकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं जिनके विरूद्ध गुना कोतवाली थाने में अप.क्र. 511/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्लेीखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उपनिरीक्षक आकाश आर्य, उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक मनोज रघुवंशी, सैनिक राजेश लोधा एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वापूर्ण भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा नगद पुरूष्का‍र से पुरूषृत किया जा रहा है ।