This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

वाहनों की चेकिंग : 6 लाख का राजस्‍व मिला , ...दूध डेयरी का प्रकरण न्‍यायालय में दर्ज, ...कमलनाथ संदेश यात्रा, आज गुना में

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्टर के निर्देशानुसार आज जिला परिवहन अधिकारी गुना द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर चल रहे अनफिट बिना परमिट, मोटरयान कर बकाया वाहनों के विरूद्ध वृहत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ग्वालियर रोड, आरोन रोड़ एवं अशोकनगर रोड पर लगभग 60 वाहन चेक किये गये। जिसमें वाहन क्रमांक बस MP33P1586 बिना फिटनेस एवं 1,94,000 मोटर यान कर बकाया होने पर एवं वाहन क्रमांक बस MP33P0557 बिना परमिट होने से जब्त किये गये। वाहन क्रमांक बस MP33P0633 से मौके पर 2,45,636 रूपये मोटर यान कर जमा कराया गया वाहन क्रमांक बस MP04PA2215 बिना परमिट जप्त किया गया। वाहन क्रमांक MP09FA7222 बिना परमिट पाये जाने पर 48,000 रूपये जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य वाहनों को जॉच कर कुल 63,500 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। जांच कार्यवाही के दौरान बस संचालको को ओवरलोडिंग नही करने एवं विधिवत नियम से वाहन चलाने की समझाईश दी गई।
आज की गई कार्यवाही से लगभग 6,00,000 रूपये राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। उक्‍त कार्यवाही में वेदप्रकाश बंसल चेकपोस्ट प्रभारी धरनावदा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
---------------------------------
दूध डेयरी के संचालन मामले में प्रकरण न्‍यायालय में दर्ज
गुना कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य प्रतिष्‍ठानों की जांच कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कपिल किराना स्टोर भोपाल रोड मधुसूदनगढ़ जिला गुना का निरीक्षण कर हल्दी पाउडर ओर गुड़ के नमूने लिये गये। अग्रवाल कोन्फक्स्नरी से इलाइची दाना और नमकीन गार्डन कैफ़े हनुमान कालोनी गुना से दूध एवं रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूने लिये गये। उक्‍त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा फर्म माँ शारदा दूध डेयरी आरोन जिला गुना का बिना खाद्य रजिस्‍ट्रेशन का प्रकरण न्‍यायालय में दर्ज किया गया है।
---------------------------------------
कमलनाथ संदेश यात्रा, आज शाम 4 बजे गुना में
गुना। कमलनाथ संदेश यात्रा आज शनिवार को गुना आएगी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस सक्रिय नजर आ रही है। नेताओं का दावा है कि चुनाव जीतने के बाद यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो जनता को किसानों की कर्ज माफी, नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये मासिक, 500 रूपये में गैस सिलेण्डर, पुरानी पेंशन बहाली, 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ के तहत दिए जाने वाले लाभों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह एवं शहर जिलाध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय ने बताया कि कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण 12 दिवसीय होगा, जिसमें यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी और दतिया में जनसभा के साथ प्रथम चरण पूर्ण होगा। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव के नेतृत्व में 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में 50 से अधिक स्थानों पर पहुंचेगी। जिनमें जनता को बीजेपी सरकार के दौरान की गई उपेक्षा को याद दिलाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की जाएगी। इसी क्रम में यह यात्रा 17 जून शनिवार को शाम 4 बजे गुना पहुंचेगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह एवं शहर जिलाध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठजन, पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस एनएसयूआई, सेवादल, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक सहित सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पत्रकार कॉलोनी पहुंच कर सन्देश यात्रा का स्वागत करेंगे। यात्रा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त गुना जिला प्रभारी पूर्व विधायक कृष्णमोहन मालवीय, सह प्रभारी राघवेंद्र शर्मा ग्वालियर भी उपस्थित रहेंगे। यात्रा में चल रहे समस्त यात्रियों के स्वागत पश्चात मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम उपरांत मुख्य अतिथि दामोदर सिंह यादव शाम 6 बजे पत्रकारों से रूबरू होंगे। 18 जून रविवार को दोपहर 12 बजे कमलनाथ संदेश यात्रा गुना से बदरवास प्रस्थान करेगी।