This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पति का कर्जा पत्नी ने नहीं चुकाया तो सूदखोर ने महिला का हाथ तोड़ा, ...चौकीदार की बंदूक राउंड सहित चोरी

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत दो मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें एक मामला स्वर्गीय पति का कर्जा पत्नी द्वारा नहीं चुकाने पर सूदखोर ने पत्नी का डंडा मारकर हाथ तोड़ दिया। वहीं दूसरे मामले में चौकीदार की बंदूक छह राउंड सहित चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
हरदेवी प्रजापति की कैलाश ओझा एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा गाली गलौंच एंव मारपीट करने संबंधी रिपोर्ट पर से फरियादिया का मेडीकल कराया गया जिसमें एमओ द्वारा एक्सरा रिपोर्ट में फैक्चर आना बताया जो धारा 325 भादवि की परिधि में आने से अपराध पंजीबद्ध किया जाता है।
फरियादी हरदेवी प्रजापति पति स्व. ब्रजेश प्रजापति उम्र 33 साल निवासी कुशमौदा नई बस्ती गुना ने पुलिस को बताया कि सुबह 7.30बजे की बात है मै घर के बाहर झाडू लगा रही थी तभी मोहल्ले का कैलाश ओझा एक व्यक्ति साथ लेकर आया और मुझसे कहने लगा कि तुम्हारे पति ने मुझसे 50000 रुपये लिये थे पैसे वापस कर, तो मैने कहा कि मै मेहनत मजदूरी करती हूं मुझे नही पता कि तुम्हारे पैसे मेरे पति ने लिये थे। मेरा पति खत्म हो गया है अब इतने रुपये मै कैसे दूंगी तो इस बात पर से कैलाश मुझे गाली गंलौच करने लगा व मैने मना किया तो कैलाश के साथ मे आये व्यक्ति ने मुझे डण्डा मारा जो मेरे बांये हाथ के कौंचा मे लगा, पुलिस ने फरियादिया का मेडीकल कराया जिसमें एमओ द्वारा एक्सरा रिपोर्ट में फैक्चर आना बताया जो धारा 325 भादवि की परिधि में आने से अपराध पंजीबद्ध किया जाता है।
--------------------------------------------
फरियादी शब्बीर खांन पिता स्व.दीनमोहम्मद खांन उम्र 61 साल निवासी दुवे कालौनी गुना ने पुलिस को बताया कि मै मोन्टे कार्लो कम्पनी पगारा थाना कैंट गुना में गनमैन की नौकरी करता हूँ कल दिनांक 19.06.23 की शाम 6.00 बजे से मै डियूटी पर तैनात था मेरे साथ मे गार्ड की डियूटी पर आकाश रजक निवासी वरोद तथा ब्रजमोहन निवासी छबडा का थे हम तीनो कम्पनी परिसर मे जाली की बनी कैबिन के ऊपर बैठकर डियूटी कर रहे थे डियूटी के दौरान रात करीवन 1.30 बजे मेरी अचानक नींद लग गई थी मै अपनी बन्दूक 12 बोर डबल बैरल की नं.21502/96 जिसके वट कवर मे 6 जिन्दा कारतूस भी थे को अपने पास ही रखा था जब मेरी नीदं रात को 2.30 बजे खुली तो मैने देखा कि मेरी बन्दूक नही थी मैने आसपास देखा नही मिली व साथी गार्ड से भी पूछा तो उन्होने वोला कि हमको नही पता फिर मैने सभी जगह खोजा तो मेरी बन्दूक कहीं नही मिली कोई अज्ञात चोर मेरी बन्दूक की चोरी करके ले। शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।