This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

महिला को मारी कुल्हाड़ी, गुना रैफर, 3 अन्य घायल, ...रेत के अवैध भंडारण पर कार्यवाही, ...विधानसभा सत्र 10 जुलाई से 14 जुलाई तक

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समाज के दो परिवारों में विवाद हो गया। इस दौरान चले हथियार में एक महिला के सर पर कुल्हाड़ी से कई बार किये गये। महिला को गंभीर हालत में गुना रेफर किया गया है। इस हमले में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
फरियादी पंकज पुत्र मनीराम रजक उम्र 26 साल निवासी खामखेडा ने घायल अपनी माँ लक्ष्मीबाई व पिता मनीराम के साथ पुलिस को बताया कि दिनांक 22.06.23 के रात 01.00 बजे करीबन की बात है हम लोग अपने घर मे सो रहे थे तभी पडोस मे रहने वाले मुनेश रजक ,धर्मेन्द्र रजक एंव उनके रिस्तेदार करन रजक व नरेन्द्र रजक आये और किवाड खट खटाने लगे मैने किवाड खोले तो चारो घर के अन्दर आ गये और मुझे विना बात पर माँ बहन गंदी गंदी गालियां देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो नरेन्द्र ने हाथ मे लिये डण्डे की मारी जो मेरे दाहिने कन्धे मे लगा, फिर मुनेश ने हाथ मे लिये डण्डे की मारी जो बाये हाथ की अंगुली मे लगी, मुझे बचाने मेरी माँ लक्ष्मी बाई आई तो करण ने कुल्हाडी से मारपीट की जिससे मेरी माँ के सिर व हाथ मे चोट होकर खून निकल आया इतने मे मेरे पिता मनीराम बचाने आये तो धर्मेन्द्र ने मेरे पिता को हाथ मे लिये डण्डे से मारा जिससे बाये हाथ की कोहनी व बाये पैर के अंगूठे मे चोट होकर खून निकल आया। पुलिस ने धारा 294,323,324,456,506,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच मे लिया है
-----------------------------
रेत के अवैध भंडारण पर की गई कार्यवाही
गुना। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मक्सूदनगढ़ क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग राघोगढ़ द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान औचक निरीक्षण में सूचना प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत परेवा के मजरा गंगापुरा में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 591/1 रकवा 1.080 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 40 ट्रॉली अवैध रेत का भंडारण पाया गया। जो लगभग 200 घन मीटर का अवैध भंडारण पाया गया वह वर्तमान में रामेश्वर पुत्र मांगीलाल जाति किरार निवासी परेवा के नाम राजस्व रिकॉर्ड में अंकित है। मौके पर ही अवैध भंडारण के आंकलन एवं कार्रवाई हेतु दीपक सक्सेना खनिज विभाग गुना को सूचित किया।
--------------------------------
विधानसभा सत्र 10 जुलाई से 14 जुलाई तक
गुना। पंचदश मध्‍यप्रदेश विधानसभा का पंचदश सत्र 10 जुलाई से 14 जुलाई तक आहूत किया गया है। कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा शासन/ विभागाध्‍यक्षों की ओर से विधानसभा प्रश्‍न स्‍थगन ध्‍यानाकर्षण सूचना आदि प्राप्‍त होकर उनके समयसीमा में भेजने हेतु जिला स्‍तर से अपर कलेक्‍टर गुना मुकेश कुमार शर्मा को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। नामांकित अधिकारी दूरभाष क्रमांक 07542-251636 मो. 9424314844 एवं ई-मेल आईडी dmguna@nic.in है। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जैसे ही विधानसभा सत्र प्राप्‍त होता है,तो उसका उत्‍तर यथासमय शासन/ विभागाध्‍यक्ष कार्यालय को भिजवाएं। विधानसभा प्रश्‍नों के उत्‍तर सही एवं पूर्णं भिजवाये जाएं। विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी कलेक्‍टर की अनुमति के बिना तथा विभागों के अधीनस्‍थ कर्मचारी कार्यालय प्रमुख की अनुमति के बिना मुख्‍यालय नही छोडे़ंगे।
कलेक्‍टर द्वारा प्राप्त प्रश्न एवं जानकारियां कार्यालय में प्राप्त करने हेतु विधानसभा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 07542-254137 है। इस कंट्रोल रूम के प्रभारी रामचरण भील अधीक्षक कलेक्ट्रेट गुना (मो. 8109435610) रहेंगे। कंट्रोल रूम में विभिन्‍न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के आदेश जारी किए गए हैं
-------------------------------