This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

हत्‍या के मामले फरार पर्बत, ... मुन्‍नी सहित 03 आरोपी गिरफ्तार, खबरें और भी हैं...

User Rating: 2 / 5

Star ActiveStar ActiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) ग्राम सेमर घाट भादौर निवासी नथन सिंह पुत्र गोपाल पाल उम्र 43 साल अपने खेत बने घर के बाहर बैठा था, तभी उसके पड़ोस खेत वाला पर्वत सिंह चिड़ार निवासी ग्राम भादौर लुंहागी लेकर वहां पर आया और नथन सिंह को गालियां देते हुये कहने लगा कि उसने उसके खेत की मेढ़ पर जार, कांटे क्‍यों डाले हैं नथन सिंह द्वारा उसे समझाते हुये गालियां देने से मना किया तो पर्वत सिंह चिड़ार द्वारा नथन सिंह की लुंहागी से मारपीट कर दी और फिर पर्वत सिंह वहां से भाग गया, इस झगड़े में घायल नथन सिंह को उसके परिजन उपचार हेतु आरोन अस्‍पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्‍टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । इस घटना की फरियादिया मृतक नथन सिंह पाल की पत्नि गीता बाई पाल की रिपोर्ट पर से आरोपी पर्वत सिंह पुत्र मिश्रीलाल चिड़ार के विरूद्ध थाना आरोन में अप.क्र. 422/23 धारा 302, 294 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
प्रकरण के आरोपी पर्वत सिंह चंदेल के संबंध में मुखबिर से प्राप्‍त सूचना पर आरोन थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई और हत्‍या के उपरोक्‍त घटनाक्रम को अंजाम देकर फरार हुए 05 हजार रूपये के इनामी आरोपी पर्वत सिंह पुत्र मिश्रीलाल चिड़ार उम्र 44 साल निवासी ग्राम भदौर थाना आरोन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, उपनिरीक्षक चंद्रप्रकाश दीक्षित, प्रधान आरक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्‍द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक दिग्‍लेश धाकड़, आरक्षक चालक दीपक ओझा सहित अन्‍य थाना स्‍टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कमार सगर द्वारा, आरोपी की गिरफ्तारी पर उदघोषित इनाम राशि 5,000 रूपये से पुरूष्‍कृत किया जा रहा है ।
---------------------------------
05 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार
गुना। मृगवास थाना पुलिस को राजस्‍थान के एक व्यक्ति के अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर उसकी सप्‍लाई हेतु थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरया होते हुए मृगवास तरफ आने की सूचना मुखबिर से प्राप्‍त हुई थी । इस सूचना के मिलते ही मृगवास थाना पुलिस द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही की गई और स्‍मैक तस्‍करी कर रहे अंतर्राज्यीय नशा तस्‍कर को 05 ग्राम स्मैक सहित दबोच लिया गया ।
जिसने पूछताछ पर अपना नाम साजिद पुत्र सलीम खां उम्र 26 साल निवासी ग्राम घडावली थाना खामखेडा, जिला झालावाड, राजस्थान का होना बताया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी साजिद खां से बरामद हुई स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने उक्त स्मैक शाकिर पुत्र सलीम खां निवासी ग्राम परतीपुरा, जिला झालावाड, राजस्थान से खरीदकर लाना एवं जिसकी फुटकर में पुडिया बनाकर स्मैक पीने वालों को बेचने हेतु लेकर जाना बताया । जिस पर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड मे आए आरोपी साजिद खां एवं स्मैक विक्रेता फरार आरोपी शाकिर खां के विरूद्ध मृगवास थाने में अप.क्र. 174/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है । मृगवास थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल, सउनि गोपाल सिंह बरैया, आरक्षक अमर सिंह रावत, आरक्षक धीरेन्द्र प्रताप, आरक्षक शिवप्रताप सिंह तोमर, आरक्षक विकाश राठौर एवं आरक्षक जितेन्‍द्र यादव की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।
-----------------------------------------
हत्‍या के मामले में फरार मुन्‍नी सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
गुना। उल्‍लेखनीय है कि दिनांक 14-15 जून 2023 की मध्‍य रात को बीनागंज निवासी दीपक बुनकर उम्र 24 साल को किन्‍ही अज्ञात लोगों द्वारा मोबाईल लगाकर घर से बुलाया और उसके साथ गंभीर मारपीट की गई थी एवं जिसे उपचार हेतु ग्‍वालियर ले जाने के दौरान रास्‍ते में उसकी मृत्‍यु हो गई थी । इस घटना के अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना चाचौड़ा में अपराध क्रमांक 270/23 धारा 307, 427 भादवि इजाफा धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
हत्‍या के उपरोक्‍त प्रकरण में फरार चल रहे शेष तीनों आरोपियों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये फरार तीनों आरोपियों 1-रमेशचंद्र पुत्र प्रभुलाल अहिरवार उम्र 60 साल, 2-मुन्‍नी बाई पत्नि रमेशचंद्र अहिरवार उम्र 55 साल एवं 3-निराली पुत्री रमेशचंद्र अहिरवार उम्र 20 साल निवासीगण ग्राम रामपुरा थाना चांचौड़ा हाल हरिजन मौहल्‍ला बीनागंज चांचौड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्‍हें न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है ।
चांचौडा थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह गौर, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी रघुवंशी, आरक्षक दीपक दोहरे एवं महिला आरक्षक रेखा बैष्‍णव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा नगद पुरूष्‍कार से पुरूष्‍कृत किया जा रहा है ।