This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गुना एबी रोड से लड़की का अपहरण, जंगल ले जाकर किया गैंगरेप, मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के चाचौड़ा थाना की बीनागंज चौकी अंतर्गत एक लड़की के साथ कार में सवार 3 लोगों के द्वारा जंगल ले जाकर सुनसान जगह पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित गैंगरेप की धारा में मामला पंजीबद्ध कर घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 26 जून 2023 को 23 वर्षीय एक युवति द्वारा चांचौडा थाने की बीनागंज चौकी पर रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि दिनांक 20 जून 2023 को वह अपने काम से राघौगढ जाने के लिए ए.बी. रोड पर खडे होकर वाहन आने का इंतजार कर रही थी, इसी बीच उसे बीनागंज साईड से आई एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाडी में वह लिफ्ट लेकर बैठ गई । उक्त गाडी में तीन लोग सवार थे बीच वाली सीट पर बैठे युवक से आगे बैठे दोनों लोग कृष्णगोपाल नाम लेकर बात कर रहे थे । रास्ते में आगे जाकर कृष्णगोपाल नामक युवक द्वारा उसका मुंह बंद कर लिया और गाडी को हाईवे से अंदर जंगल में सुनसान जगह पर ले गए जहां पर कृष्णगोपाल ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया एवं अन्य दो लोग निगरानी करते रहे ।
फिर वह लोग उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसे गुना ले गए जहां उसे तीन-चार दिन तक एक कमरे में बद कर रखा और इस बीच कृष्णगोपाल द्वारा उसके साथ कई बार गलत किया तथा दिनांक 25 जून को मौका पाकर वह वहां से भागकर अपने घर पहुंची और घरवालों को अपनी आपबीती बताई । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपी कृष्णगोपाल एवं अन्य दो के विरूद्ध चांचौडा थाने में अप.क्र. 286/23 धारा 366, 376(D), 343, 506 भादवि इजाफा धारा 201 के तहत प्रकऱण दर्ज कर विवेचना में लिया था।
मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण के मुख्य आरोपी कृष्णगोपाल उर्फ कृष्णा पुत्र कालूराम मीना उम्र 26 साल निवासीगण ग्राम तुलसीखेड़ी, थाना चांचौड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है । प्रकरण में फरार अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस द्वारा ज्ञात कर लिया गया है, जिनकी तलाश जारी है ।
उपरोक्‍त कार्यवाही में चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह गौर, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा, उपनिरीक्षक कुशलपाल, सउनि. देवनारायण, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक कमल सिंह, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, महिला आरक्षक रेखा वैष्णव एवं थाना कुंभराज से प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिकरवार, आरक्षक अनिल चतुर्वेदी, आरक्षक नवदीप शर्मा, आरक्षक वासुदेव शर्मा व आरक्षक शरद यादव की सराहनीय भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरूष्‍कृत किया जा रहा है ।