This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

मोटरसाइकिल रोककर युवक के साथ लूट, 02 गिरफ्तार, ...मोटरसाइकिल चोरी

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत चलती मोटरसाइकिल रोककर युवक को लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर, लूटा गया सामान बरामद किया है। दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फरियादी दामोदर पुत्र दौलतराम धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम रतनपुरा थाना म्याना जिला गुना द्वारा कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 12 जुलाई 2023 को वह दोपहर में मोटर साइकिल चलाकर गुना से अपने गांव रतनपुर जा रहा था । जैसे ही वह ग्राम भावपुर से आगे पहुंचा तभी लाल रंग की टीवीएस मोटर साइकिल क्रमांक MP08ZA5659 पर बैठे दो व्यक्तियों ने उसकी मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया । फिर उसने अपनी मोटरसाइकिल को तेज भगाया लेकिन उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा उसे ग्राम नेगमा पुलिया के पास उसे रोक लिया और उसकी लोहे के पाइप से मारपीट की तथा उसका पिट्टू बेग जिसमें तीन पासबुक, 3500 रुपये नकदी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं मो.सा. का रजिस्ट्रेशन एवं बच्ची की स्कूल की किताबें रखी थीं लूटकर ले गए । जिसकी रिपोर्ट पर से कैंट थाने में अज्ञात 02 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 589/23 धारा 394 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।
कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई द्वारा अपनी टीम के साथ लूट के उपरोक्‍त मामले को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई । विभिन्‍न तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपियों की सघन तलाश की गई । जिसके परिणामस्‍वरूप मुखबिर सूचना के आधार पर उक्‍त लूट को अंजाम देने में दो संदेहियों जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र समंदर सिंह यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बिलोनिया, थाना कैंट एवं धर्मेंद्र पुत्र छतर सिंह तोमर उम्र 31 वर्ष निवासी वृद्धाश्रम के पास नानाखेड़ी थाना कैंट, जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 12 जुलाई की दोपहर में ग्राम नेगमा पुलिया के पास उक्‍त लूट की घटना करना स्‍वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर जिनके कब्‍जे से लूटा गया सभी सामान बरामद कर लिया गया है एवं गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों से कैंट थाना पुलिस द्वारा अन्‍य मामलों अभी पूछताछ की जा रही है ।
लूट की उपरोक्‍त घटना का शीघ्र खुलाशा करने में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, उप निरीक्षक अरविंद सिंह गौर, प्रधान आरक्षक सुजीत सिकरवार, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक जितेंद्र वर्मा, आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी, आरक्षक सुशील रावत एवं आरक्षक अरविंद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
-------------------------------------
मोटरसाइकिल चोरी
फरियादी कालू पुत्र घासी बंजारा उम्र 41 साल निवासी विशनखेड़ा आरोन ने रिपोर्ट किया कि मैंने एक स्पेल्डर मोटरसाइकिल क्र. एमपी09 एमआर 9467 मोनिका आँटो डील गुना से क्रय की थी उक्त मोटरसाइकिल को अपने विशनखेड़ा से आरोन सामान लेने आया था मैंने अपनी मोटरसाइकिल नगर पालिका के पास टंकी के नीचे लाँक लगाकर खड़ी कर दी थी लगभग दोपहर करीब 1 बजे मैं लौटकर आया तो देखा मैंने जहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी वहां नहीं मिली कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।