This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

नकली 36 मोटर पम्प सहित पिकअप जप्त, मामला दर्ज, ...आरती डेयरी गुना का नमूना पाया गया अमानक

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के अंदर नकली मोटर और पंप बेच रहे दो लोगों को, पिकअप वाहन सहित 36 मोटर पंप जप्त किए हैं। वही दूध डेयरी का सैंपल अमानक पाए जाने के मामले में कार्यवाही की है।
Speed Search Security Networks Pvt.Ltd के फील्ड ऑफिसर अजय पुत्र संतोष देवलिया उम्र 39 साल निवासी गंजबासोदा बार्ड नं.7 न्यूबस स्टेण्ड वरेठ रोड थाना शहर जिला विदिशा ने सूचना दी कि पानी की टंकी के पास मण्डी बमोरी में एक नीले रंग की पिकअप वाहन में नकली मोटर पम्प बाजार में बेचने के लिये खडे है उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, देखा तो दो व्यक्ति एक नीले रंग की पिकअप वाहन लेकर पुलिस को देखकर जाने लगे जिनको घेरकर रोका गया और वाहन चालक से उसका नाम एवं पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अजय पुत्र हरगोविन्द रजक उम्र 24 साल निवासी ग्राम व्योहारी पडरिया तहसील पाटन जिला जबलपुर का होना बताया व वाहन में दूसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रवि पुत्र अश्विन कुमार इसोतिया उम्र 28 साल निवासी मेडीकल रोड नया शास्री नगर बाजनामठ चौक जबलपुर का होना बताया मौके पर वाहन में झांककर देखा गया तो उसमें पीले , लाल , सफेद रंग के कार्टून थे जिनकी संख्या 36 थी उक्त कार्टूनो को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक कार्टून में एक मोटर एक पम्प थे उक्त मोटर पम्पो पर USHA, HAVELLS, V GUARD के स्टीकर लगे हुये थे । बाद उक्त व्यक्तियो से मोटर पम्प के बिल चाहे तो अपने पास कोई मोटर , पम्प के बिल व कागजात नही होना बताया । उक्त मोटर पम्प को फील्ड ऑफिसर अजय देवलिया को दिखाये गये तो उक्त कंपनियो के नही होना बताया व मोटर पम्पो की कपी होना बताया। आरोपीगणो का कृत्य कपीराईट अधिनियम 1957 की धारा 63/65 की श्रेणी में आने से मौके पर जप्तशुदा कार्टून व नीले रंग की पिकअप क्रमांक MP20 GB4751 वाहन को लेकर वापस थाना आये पुलिस ने इस मामले मे मामला दर्ज कर जांच मे लिया है
---------------------------------
आरती डेयरी गुना एवं होटल ए-वन सागर ,शर्मा डेयरी गुना के नमूना पाए गए अवमानक
गुना । खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शिवहरे एवं लखन लाल कोरी द्वारा वन्‍दना डेयरी, अशोकनगर रोड़ गुना का निरीक्षण कर दूध एवं दही, न्‍यू यादव डेयरी पंजाबी मोहल्‍ला गुना से गाय का दूध एवं फर्म अजय एजेन्‍सी पुरानी गल्‍ला मण्‍डी गुना से कुकिंग मीडियम एवं सॉस के नमूने लिये गये। उक्‍त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पूर्व में लिये गये नमूनों मे फर्म शर्मा डेयरी वन्‍दना स्‍कूल के पास गुना का दूध का नमूना अवमानक, फर्म आरती डेयरी एवं मिष्‍ठान भण्‍डार चौधरी मोहल्‍ला का दूध, दही एवं पनीर अवमानक एवं फर्म होटल ए-1 सागर बीनागंज बायपास ए.बी. रोड़ चांचौड़ा का पनीर का नमूना अवमानक पाया गया है, जिसमें कार्यवाही की जा रही है।