This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

जैन संत की हत्या के विरोध में चक्काजाम, रैली निकाली

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। जैन संत की कर्नाटक में हुई हत्या से जैन समाज आक्रोशित है। जैन मंदिर से जुलूस निकाला गया। इसके बाद हनुमान चौराहे पर आकर समाज ने चक्काजाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाएं शामिल हुईं।
कर्नाटक में 6 जुलाई को जैन मुनि कामकुमार के लापता होने की खबर आई। वे नंदी पर्वत आश्रम के अपने कमरे में नहीं मिले, जबकि उनकी पिच्छिका और कमंडल वहीं थे। 5 जुलाई की रात 10 बजे तक उन्हें कमरे में देखा गया था। जैन संत के आश्रम में नहीं मिलने पर उनके शिष्यों की चिंता बढ़ गई काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों में जैन संत की हत्या करना कबूल किया। हत्या किस स्थान पर की और शव को कहां फेंका इस बात को लेकर दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे।
जैन संत की हत्या के विरोध में शुक्रवार को समाज सड़कों पर आ गया। समाज की रैली बड़ा जैन मंदिर से शुरू हुई। यहां से पंडाजी चौराहा, पाटनी चौराहा, जयस्तंभ चौराहा होते हुए सराफा बाजार, निचला बाजार, हाट रोड होते हुए हनुमान चौराहे पर पहुंची। यहां प्रदर्शनकारी चौराहे पर बैठ गए। उन्होंने चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। डेढ़ घंटे तक चौराहे पर नारेबाजी चलती रही। यहां प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।