This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कनिष्ठ आपूर्ति खाद्य अधिकारी के घर चोरी, पति ने आरोपी को पकड़ा

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर की ऑफीसर्स कॉलोनी कैंट गुना में एक अधिकारी के मकान से एक व्यक्ति द्वारा मकान से सामान चुराने के मामले में अधिकारी के पति ने आरोपी को हनुमान चौराहा से रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
फरियादी इंदू शर्मा पत्नि संजय शर्मा उम्र 38 साल निवासी क्वा. जी/10 आफिसर्स कालोनी कैंट गुना ने रिपोर्ट किया कि मैं कनिष्ठ आपूर्ति खाद्य अधिकारी गुना के पद पर पदस्थ हूँ । दिनांक 16.05.23 को दोपहर करीबन 3.00 बजे मैं लंच के बाद अपने आफिस चली गयी थी तब मेरे पति संजय शर्मा घर पर ही थे । फिर शांम करीबन 6.00 बजे मैं अपने घर पहुँची तथा घर के पीछे की तरफ किसी काम से गयी थी तो देखा कि कपडे सुखाने का स्टील का स्टैण्ड, लोहे के कुछ सरिये तथा प्लास्टिक का कुछ कबाडे का सामान नहीं दिखायी दिया तो मैंने पति से पूछा तो उन्होने भी कोई जानकारी नहीं होना बताया, तब मैंने घर पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज चैक किया तो उसमें एक लडका उम्र करीबन 19 से 20 साल होगी, इकहरा बदन , काली टीशर्ट व काला पैन्ट पहने हुये दिखायी दिया जो मेरे घर की बाउण्ड्री के अंदर आकर उक्त सामान को चुराता हुआ दिखायी दे रहा है। तब से हम परिवारजन तथा रिस्तेदार उक्त हुलिये के चोर को तलाश कर रहे थे जो आज समय 08.00 बजे करीबन शांम को हनुमान चौराह पर उक्त हुलिये का लडका मेरे पति संजय शर्मा को दिखाई दिया तो मेरे पति तथा विवेक जाटव उक्त संदेही लडके को लेकर थाना कैंट पर पहुँचे तथा मुझे भी फोन पर सूचना दी तो मैं भी थाना कैंट पर उपस्थित हुई । मैंने भी उक्त लडके को देखकर पहिचान लिया । यही वो लडका जिससे उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम विशाल रजक बताया।