This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पढे गुना की 06 बड़ी खबरे: विद्धुत विभाग के लाईनमैन के साथ मारपीट, राघौगढ़ सहित सभी सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

पढे गुना की 06 बड़ी खबरे: विद्धुत विभाग के लाईनमैन के साथ मारपीट, राघौगढ़ सहित सभी सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के न्यू सिटी कॉलोनी निवासी विद्युत विभाग के एक सहायक लाइनमैन के साथ शासकीय कार्य करने के दौरान की गई मारपीट के मामले में पुलिस में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
फरियादी लालदीप यादव पुत्र चिरकुट यादव उम्र 60 साल निवासी न्युसिटी कालोनी गुना ने थाना मे एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया मैं म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि. गुना शहर मे सहायक लाईनमैन गुना शहर जोन में कार्य करता हूं रात 10.00 बजे मैं ,जाकीर खान ,आमीन कुरैशी और नवल गोस्वामी कमला गैरेज नयापुरा के पास 100 KVA का ट्रांसफार्मर फेल हो गया था जिसे बदलने हेतु परमिट लेकर गये थे। तभी संतोष शिवहरे वहां आया और बोला कि किसकी अनुमति से तुम लोग काम कर रहे हो, ऐसे काम नहीं होता है काम बंद करो मेरे द्वारा उसको समझाया कि यह सरकारी काम है। ट्रांसफार्मर फेल है, जिससे उस ट्रांसफार्मर के सभी उपभोक्ताओं के यहां लाईट नहीं आ रही है इसे तत्काल बदलना है । मेरी समझाईस के बाद संतोष शिवहरे ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी और मुझे 5-6 थप्पड मारे एवं काम बंद करने को कहा तो वहां पर मौजूद लोगों द्वारा मेरा बचाव किया तब वह वहां से भाग गया संतोष शिवहरे द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने के कारण ट्रांसफार्मर बदलने में देर हुई । पुलिस ने उपर्युक्त विवरण से अपराध धारा 353 , 332, 294 का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
---------------------------------
राघौगढ़ में सबसे अधिक अप्रारंभ कार्य , सभी सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी
गुना। कलेक्‍टर तरूण राठी द्वारा नगर पालिका/ परिषद में संचालित कार्य/ योजनाओं की समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री आवास के लिए हितग्राहियों द्वारा जो आवेदन दिये जा रहे हैं, उनको पंजीबद्ध की जावे एवं इसकी एक पंजी संधारित की जावे और डीपीआर में सम्मिलित किये जावे। जैसे ही शासन के निर्देश प्राप्‍त होते हैं आगामी कार्यवाही प्रारंभ करें।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में राघौगढ़ में सबसे अधिक अप्रारंभ कार्य हैं, उन्‍हें शीघ्र प्रारंभ किया जाये। इसी प्रकार अन्‍य निकायों में भी अप्रारंभ एवं अपूर्णं कार्य हैं उन्‍हें शीघ्र प्रारंभ एवं पूर्णं कराया जाये। बैठक के दौरान पीएम आवास एएचपी एवं प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना की समीक्षा की गयी। पीएम स्‍वनिधि योजना की स्‍वीकृति, द्वितीय एवं तृतीय किश्‍त की वितरण की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की गयी और प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को निर्देशित किया गया कि सभी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जावें।
गुना में संचालित अमृत सीवर परियोजना की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि शहर में सीवर लाईन की खुदाई के दौरान जहां सड़क खराब हो गयी है, उनकी मरम्‍मत कार्य शीघ्र कराया जाये। बैठक में जल प्रदाय योजना, मुख्‍यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य की समीक्षा एवं अनाधिकृत कालोनियों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की गयी।
--------------------------------
23 अगस्‍त को होगा छात्र-छात्राओं को स्‍कूटी वितरण का कार्यक्रम
गुना। जिला कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित समस्‍त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्‍त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम समय-सीमा के लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी छात्रों को छात्रावास में प्रवेश हेतु प्रोफाईल कंपलीट न होने के कारण अनुसविधा हो रही है, ऐसे सभी छात्रों के लिए ई-गवर्नेंस, लोक सेवा केंद्र एवं तहसीलदारों से समन्‍वय कर प्रोफाईल कम्‍पलीट करने के लिये अभियान के रूप में ब्‍लाक स्‍तरीय शिविर का आयोजन किया जाये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिव्‍यांग शिक्षकों से संबंधित दिव्‍यांग प्रमाण-पत्रों की जांच एवं कार्यवाही यदि शत-प्रतिशत हो गयी है तो उसका अगले सप्‍ताह तक प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करें। सभी नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत कचरा वाहनों के माध्‍यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जावे। इसी प्रकार 23 अगस्‍त को शिक्षा विभाग के माध्‍यम से 91 छात्र-छात्राओं को स्‍कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसकी आवश्‍यक तैयारी करने के निर्देश दिये गये। ‘’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ से संबंधित लंबित डीबीटी का कार्य 31 अगस्‍त तक करना सुनिश्चित करें।
-------------------------------------
लंबित सीएम हेल्‍प लाईन के प्रकरणों का निराकरण करना करें सुनिश्चित – कलेक्‍टर
गुना। जिला कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित समस्‍त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्‍त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विभिन्‍न आयोगों/ सीएम निवास से प्राप्‍त पत्रों का निराकरण शीघ्र कराया जावे एवं सीएम एवं सीएस मॉनिट से संबंधित लंबित पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान विगत समय सीमा बैठक के कार्यवाही वि‍वरण पर बिंदुवार समीक्षा की गयी। इस दौरान सीएम हेल्‍प लाईन में लंबित प्रकरणों को विभाग प्रमुख प्राथमिता से देखें। लंबित शिकायतों का निराकरण करने की जिम्‍मेदारी विभाग प्रमुख की है। यदि सीएम हेल्‍प लाईन में प्रगति संतोषजनक नही रहती है, तो उन विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जायेंगे। इसी प्रकार विगत सप्‍ताह जिन कार्यालय प्रमुख द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया गया है, उनकी जानकारी प्राप्‍त की एवं ऐसे अधिकारी जो अभी तक क्षेत्र में भ्रमण नही करने गये हैं, वह शीघ्र ही भ्रमण करने जायें और प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें।
बैठक के अंत में अन्‍य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। आगामी 22 अगस्‍त तारीख को आयोजित ‘’मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना’’ से संबंधित कार्यक्रम हैं, उसमें बच्‍चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावे। इसी प्रकार दिनांक 23 अगस्‍त 2023 को शिक्षा विभाग के माध्‍यम से 91 छात्र-छात्राओं को स्‍कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसकी आवश्‍यक तैयारी करने के निर्देश दिये गये। ‘’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ से संबंधित लंबित डीबीटी का कार्य 31 अगस्‍त तक करना सुनिश्चित करें।
-----------------------------------
राज्‍य स्‍तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 10 संभागों के खिलाड़ी लेंगे भाग
गुना। जिला कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभागार में राज्‍य स्‍तरीय शालेय प्रतियोगिता के आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्‍य स्‍तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (जूडो 19 वर्ष बालक-बालिका) का आयोजन दिनांक 25 से 28 अगस्‍त 2023 तक शासकीय उमावि उत्‍कृष्‍ट गुना में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में ग्‍वालियर संभाग के साथ-साथ भोपाल, इंदौर, उज्‍जैन, रीवा, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, जबलपुर एवं जनजाति विभाग की टीमें भाग लेंगी। प्रत्‍येक टीम में 10-10 छात्र उपस्थित रहेंगे। इस 10 संभागों के 190 खिलाड़ी, 70 कोच तथा मैनेजर सहित 280 प्रति प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाडि़यों द्वारा स्‍कवाश, रोप स्‍कीपिंग, मार्डन पैथेलोन, कुश्‍ती ग्रीकोरोमन, योगा, कराते, वूशू, जूडो, शतरंज, खो-खो, कुराश, ताईक्‍वांडों, कबड्डी, फुटबाल, हॉकी, बैडमिंटन सहित विभिन्‍न विद्याओं में भाग लिया जायेगा। आयोजन से संबंधित आवश्‍यक तैयारियां पानी, बिजली, साफ-सफाई, चिकित्‍सकीय व्‍यवस्‍था एवं परिवहन व्‍यवस्‍था आदि के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान कलेक्‍टर द्वारा सभी अधिकारियों, प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अलग-अलग समिति को जो दायित्‍व दिये गये हैं उनका निर्वहन गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें।
--------------------------
मंडल उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, भाजपा जिला अध्यक्ष ने नहीं उठाया फोन
गुना।गुना जिले के बजरंगगढ़ क्षेत्र के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पर 09 लोगों ने जानलेवा हमला किया है। के हमले में मंडल उपाध्यक्ष को सर में गंभीर चोट आई है। साथ ही पैरों में भी चोट के निशान है। उन्हें गंभीर हालत में पुलिस गुना लेकर आई है। समाचार लिखे जाने तक मामला पंजीबद नहीं किया था।
इस मामले की जानकारी के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार को तीन फोन किए गए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के बजरंगगढ़ मंडल उपाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद स्वामी पर सुबह 9:00 बजे के करीब 09 लोगों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में 12 लोग शामिल बताए जाते हैं, जिनके द्वारा धारदार हथियार से मंडल उपाध्यक्ष के सिर पैरों में टावड तोड़ बार किए गए। गंभीर हालत में पुलिस मंडल उपाध्यक्ष को अस्पताल लेकर आई है। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया है।
जिन 9 लोगों ने हमला किया है पीड़ित ने उनके नाम पुलिस को बताएं हैं।