This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

अवैध पशु परिवहन : 05 आरोपी गिरफ्तार कर 44 भैंसे कराईं आजाद, ...sp की सराहनीय पहल,शुरू कराया कोचिंग सेंटर

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) जिले के गुना कोतवाली थाना पुलिस को दिनांक 23-24 अगस्‍त 2023 की मध्‍य रात में रात्रि गस्‍त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई थी कि एक ट्रक क्रमांक MP06-HC-8076 में अवैध रूप से भैंसे भरकर आरोन तरफ से गुना की ओर आ रहा है । अवैध पशु परिवहन की प्राप्‍त सूचना पर गुना कोतवाली थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई और भुल्लनपुरा तिराहे के पास नाकाबंदी कर उक्‍त ट्रक को रोक लिया गया तथा अवैध पशु परिवहन में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर, अवैध पशु परिहवन कर ले जाए जा रहे कुल 44 नग भैंसों को आजाद कराकर कैंट गौशाला भिजवाया गया है ।
गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव द्वारा अवैध पशु परिवहन की प्राप्त सूचना की तस्‍दीक व कार्यवाही हेतु गुना कोतवाली से तत्‍काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई, पुलिस टीम द्वारा शहर के भुल्लनपुरा तिराहे पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोक लिया गया । उक्त ट्रक में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे जिनसे अपना नाम पता पूछने पर ट्रक के चालक द्वारा अपना नाम 1-नदीम पुत्र हनीफ वेग उम्र 25 साल निवासी धौलपुर राजस्थान, 2-अशोक पुत्र बसारत खान उम्र 40 साल निवासी धौलपुर राजस्थान, 3-अजीम पुत्र नजीर कुरैशी उम्र 24 साल निवासी सिरोंज, जिला विदिशा, इब्राहिम पुत्र बबलू कुरेशी उम्र 40 साल निवासी सिरोंज, जिला विदिशा एवं 5-फैजान कुरैशी पुत्र सरदार मियां उम्र 30 साल निवासी सिरोंज, जिला विदिशा के होना बताए गए । पुलिस द्वारा ट्रक को चैक करने पर ट्रक में कुल 44 नग भैंसे बड़े ही क्रूरता व निर्दयता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरी हुई पाई गईं । अवैध पशु परिवहन करते हुए पकड़ में आये आरोपियों के कब्‍जे से 44 नग भैंस ,एक ट्रक विधिवत जप्‍त कर गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 691/23, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधीनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्‍लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उप निरीक्षक रवि नंदन शर्मा, सउनि. राजीव गौड़, प्रधान आरक्षक विजय रावत, प्रधान आरक्षक लखन किरार, प्रधान आरक्षक प्रवीण दीवान, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक लक्ष्मीनारायण पारस, आरक्षक धीरेंद्र गुर्जर, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक दानवीर यादव, आरक्षक राकेश बाथम, आरक्षक राजेश परिहार एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा पुरूष्‍कृत किया जा रहा है ।
sp की सराहनीय पहल: कक्षा 10वीं से स्‍नातक तक की शिक्षा दिये जाने शुरू कराया कोचिंग सेंटर
गुना। पुलिस पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा अपने पुलिस परिवार के बच्‍चों के स्किल डब्‍लपमेंट हेतु सराहनीय पहल की गई है । उनके द्वारा डीआरपी लाईन गुना में एक लायब्रेरी खोले जाने के साथ ही बच्‍चों को शिक्षा के क्षेत्र में उचित गाइडेंस दिये जाने हेतु विशेष कोचिंग दिये जाने का निर्णय लिया गया है । बच्‍चों से प्राप्‍त सुझाव अनुसार ही लाईब्रेरी में पुस्‍तकें संग्रहित कर बच्‍चों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही कक्षा 10 से लेकर स्‍नातक तक की पढाई हेतु बच्‍चों को बेहतर गाईडेंस के लिये डीआरपी लाईन में कोचिंग व्‍यवस्‍था शुरू करने का निर्णय लिया गया था ।
गुना पुलिस अधीक्षकराकेश कुमार सगर द्वारा बच्‍चों की पड़ाई के क्षेत्र में अपने निर्णय को सार्थक करते हुये आज दिनांक 24 अगस्‍त 2023 को डीआरपी लाईन गुना में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पाटीदार, रक्षित निरीक्षक राजीव खरे आदि सहित पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में '' मध्‍यप्रदेश पुलिस, लर्निंग/स्‍टडी सेंटर '' नाम से कोचिंग का शुभारंभ किया गया है । जिसमें बच्‍चों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही कक्षा 10 से लेकर स्‍नातक तक की पढाई के लिये विशेष कोचिंग दी जावेगी ।
बच्‍चों को कोचिंग दिये जाने हेतु विशेष विषय विशेषज्ञों को रखा गया है, जिनके द्वारा फिजिक्‍स, कैमिस्‍ट्री, मैथ, साइंस, साइकोलॉजी, इतिहास, पॉलीटिकल साइंस, कंप्‍यूटर, हिन्‍दी, अंग्रेजी, जरनल नॉलेज आदि विषयों को पढ़ाया जावेगा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा बच्‍चों से प्रश्‍न करते हुये कहा गया कि आपकी शिक्षा के क्षेत्र में जो भी प्रयास होंगे वह किये जावेंगे एवं शिक्षा को लेकर जिस किसी भी बच्‍चे को कोई परेशानी हो तो वह अपनी समस्‍या से अवगत करायें, हमारी ओर से आपकी समस्‍याओं के निराकरण में हर संभव प्रयास किये जावेंगे ।
ग्रामीण वाल्मिकी समाज ने नौ सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
गुना। ग्रामीण वाल्मिकी समाज द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण वाल्मिकी समाज के जिला पटेल करण मालवीय ने ज्ञापन का वाचन करते हुए का कि जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों को कलेक्ट्रेट रेट पर मासिक वेतन देने की मांग की गई।
संगठन के अनुसार ग्रामीण वाल्मिकी समाज के साथ आज भी भेदभाव किया जाता है। इसलिए उनके स्वयं के रोजगार के लिए कम से 50 हजार एवं ज्यादा से ज्यादा दो लाख तक का लोन बिना किसी शर्त के तुरंत दिया जाएं। जिससे समाज के लोग कोई दुकान खोलकर अपनी आजीविका चला सकें। वहीं ग्रामीणवाल्मिकी समाज को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने, व्यवसाय करने लोडिंग वाहन उपलब्ध कराने, समाज के छात्र-छात्राओं को अस्वच्छ धंधा छात्रवृत्ति लागू करने की मांग की।