This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

खेत की मेड़ पर युवक पर हमला, 5 टांके आये, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित पुलिस अधीक्षक से मिला

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कामखेड़ा में एक व्यक्ति के खेत पर कार्य करने के दौरान धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में युवक की उंगली में गंभीर चोट आई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामला दर्ज की मांग की है।
फरियादी रवि रजक का पुत्र कल्लू रजक निवासी ग्राम कामखेड़ा थाना आरोन ने बताया कि मैं गांव में अपने खेत की मेड़ पर काम कर रहा था तभी एक महिला सहित तीन लोगों ने आकर मेरे साथ मारपीट की महिला ने धारदार हसिया से मेरे ऊपर हमला किया, जो हाथ की उंगली में लगा। उंगली में कट कर खून निकल आया और मैं इसी अवस्था में भाग कर थाने पहुंचा थाने पर मेरी रिपोर्ट कंप्यूटर पर तो लिखी गई लेकिन ना ही कॉपी दी गई और बाद में मना कर दिया गया की रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी। मुझे आरोन पुलिस ने मेडिकल के लिए स्वास्थ्य केंद्र आरोन भेजा। आरोन स्वास्थ्य केंद्र ने मुझे गुना रेफर किया, रैपर से पूर्व आरोन स्वास्थ्य केंद्र में मेरी उंगली में पांच टांके लगाए गए और गुना जिला अस्पताल में मेरी उंगली का एकसरा हुआ और दवाई दी गई। आरोन में रिपोर्ट ना लिखने के कारण मैंने पुलिस अधीक्षक गुना को एक आवेदन दिया है जिसमें हमला करने वाले आरोपियों के नाम बताए गए हैं। और इन लोगों पर मामला दर्ज करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि आरोन थाना पुलिस ने इस गंभीर मामले में लापरवाही बरती? जब हमला के बाद फरियादी थाना प्रभारी के सामने अपनी कटी हुई उंगली लेकर पहुंचा, इसके बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज न करना समझ से परे है। इस मामले में आरोन थाना प्रभारी रवि गुप्ता को फोन किया गया लेकिन किसी कारण वस फोन लग ना सका। इस कारण इस मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।