This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

लायंस क्लब गुना सेंचुरियन द्वारा डेन्टल केम्प

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। लायंस सेवा सप्ताह (पंचानन ) में शहर मैं आर्थिक रूप से पिछले समुदाय के लिए निशुल्क शिक्षा हेतु संचालित श्री श्री ज्ञान मंदिर में बच्चों के दंत चिक्तिसा हेतू शिविर लगाया गया, दंत शिविर में गुना के दंत विशेषज्ञ डॉक्टर विष्णु गोयल , लायंस क्लब सेंचुरियन गुना के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह रघुवंशी,आलोक जैन,संजय गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारंभ किया गया
विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षण स्टाफ को दंत विशेषज्ञ डॉक्टर विष्णु गोयल द्वारा दांतों की रखरखाव रखने हेतू दोनों समय दंत मंजन करने एवं मंजन के दौरान मसूड़े को क्षति न पहुंचे इस तरह का डेमो समक्ष में दिया साफ करनेका वैज्ञानिक तरीका समझाए,इससे दांतों में तीखा ठंडा लगने की समस्याएं नहीं होगीं ,दांत एवं मसूड़े मजबूत रहते हैं बाद में सभी छात्रों एवं शिक्षकों का दंत परीक्षण किया गया,आवश्यकता अनुसार बच्चों को टूथब्रश टूथपेस्ट एवं मेडिसिन क्लब द्वारा पर प्रदान किए गए,
आज के कार्यक्रम में, लॉयन देवेंद्र सोलंकी,लायन सुकुमाल जैन कार्यक्रम के को ऑर्डिनेटर रहे कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर विष्णु गोयल द्वारा सेवाएं दिए जाने पर स्मृति चिन्ह लायन विश्वनाथ सिंह रघुवंशी , लायन नवनीत जैन,लायन संजय चौधरी, लायन संजय जैन, लायन प्रदीप गर्ग, लायन प्रतीक जैन,लायन गौरव जैन द्वारा भेंट किए गए, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती गायत्री प्रभा कुश्तबार जी को स्मृति चिन्ह लायन अतुल गर्ग, लायन कपिल भार्गव , लायन पंकज , लायन सुनील किरार, लायन शिवराज रघुवंशी दिया गया अंत में लायन संजय गर्ग द्वारा डॉक्टर, स्कूल प्रबंधन,उपस्थित सभी लायन साथियों का आभार व्यक्त किया गया