This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सर्वाधिक नाम जोड़ने, काटने वाले 3 बीएलओ को प्रदान किये प्रशस्ति पत्र

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) भारत निर्वाचन अयोग द्वारा जारी द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 अंतर्गत दिनांक 02 अगस्‍त 2023 से 11 सितंबर 2023 तक मतदाता सूची पर दावा आपत्ति प्राप्त किये जाने के दौरान सर्वाधिक संख्या में प्रारूप 6 (परिवर्धन), प्रारूप 7(निरसन), प्रारूप 8(संशोधन) किए जाने वाले बीएलओ का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा द्वारा एसडीएम कार्यालय चांचौड़ा में सम्मान समारोह अयोजित कर प्रशस्ति पत्र दिए गए।
अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा श्री विकास कुमार आनंद द्वारा बताया गया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए बहुत परिश्रम किया गया है। उसी मेहनत का सम्मान किये जाने के लिए सर्वाधिक नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन किए जाने वाले टॉप 3 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिए गए हैं। जिनमे मतदान केन्द्र 52 कुंभराज,260 नागनखेड़ी, 63 कुंभराज सर्वाधिक नाम जोड़े, 35 बड़ागांव, 128 रमडी, 186 मुंहासाकला ने सर्वाधिक नाम निरसित किए, 164 चांचौड़ा, 266 खेराड, 271 कादीखेड़ा द्वारा सर्वाधिक संशोधन किया गया। फॉर्म के ऑनलाइन निराकरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ऑपरेटर शिवराज अहिरवार, साकेत मीना को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए।