This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

चाचौड़ा में दो प्रियंका, दो ममता, दो लक्ष्मण सिंह और राघौगढ में दो हीरेंद्र सिंह चुनाव मैदान में,15 अभ्‍यर्थियों के नामांकन निरस्‍त

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नाम-निर्देशन पत्र संवीक्षा के बाद 47 नाम के उम्मीदवार चुनाव मैदान में दिख रहे हैं।
यदि इनमें से किसी की 2 नवम्बर को नाम वापसी नहीं हुई तो एक ही नाम के दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में नजर आयेगें।
चांचौड़ा विधानसभा में दो ममता, दो प्रियंका और दो लक्ष्मण सिंह चुनाव मैदान में है। ममता मीणा आम आदमी पार्टी से, प्रियंका भाजपा से और लक्ष्मण सिंह कांग्रेस पार्टी से यहां अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसी प्रकार राघौगढ़ विधानसभा से दो हीरेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से एक हिरेंद्र सिंह भाजपा के उम्मीदवार हैं।
मिलते जुलते नाम वाले उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।
विधानसभा निर्वाचन:15 अभ्‍यर्थियों के नामांकन निरस्‍त,47 अभ्‍यर्थियों के नामांकन पाये गये वैध
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए 21 अक्‍टूबर से 30 अक्‍टूबर तक अभ्‍यर्थियों द्वारा नाम दाखिल किये गये थे, प्राप्‍त नामांकनों का आज 31 अक्‍टूबर को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संवीक्षा की गयी। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी में कुल 16 प्राप्‍त अभ्‍यर्थियों में से 02 निरस्‍त इस प्रकार 14 वैध अभ्‍यर्थी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) में कुल 24 प्राप्‍त अभ्‍यर्थियों में से 12 निरस्‍त इस प्रकार 12 वैध अभ्‍यर्थी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौड़ा में कुल 13 प्राप्‍त अभ्‍यर्थियों में से 01 निरस्‍त इस प्रकार 12 वैध अभ्‍यर्थी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-राघौगढ़ में कुल 09 प्राप्‍त अभ्‍यर्थियों में से 0 निरस्‍त इस प्रकार 9 वैध अभ्‍यर्थी पाये गये। इस प्रकार चारों विधानसभा में कुल 62 अभ्‍यर्थियों में से 15 अभ्‍यर्थियों के नामांकन संवीक्षा के दौरान निरस्‍त किये गये तथा कुल 47 वैध अभ्‍यर्थी पाये गये।
28-बमोरी विधानसभा - के लिए वैध अभ्‍यर्थियों के नाम - ऋषि अग्रवाल/ कन्‍हैया लाल अग्रवाल निवासी सदर बाजार गुना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, मनीषा राजेश सिंह धाकड़/राजेश निवासी पुरानी मण्‍डी रोड आरोन ने बहुजन समाज पार्टी, महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया (संजू भैया)/ राजेन्‍द्र सिंह निवासी सिसौदिया भवन सिसौदिया कालोनी गुना ने भारतीय जनता पार्टी, उर्मिल बाई/ मलखान सिंह भील निवासी कोंदियापुरा पोस्‍ट कोन्‍याकला ने लोक समाज पार्टी, डॉ. फूल सिंह कुशवाह/ कमर लाल निवासी शासकीय स्‍कूल के पास कोल्‍हूपुरा गुना ने पिछडा समाज पार्टी (यू), रंजना कुशवाह/ पुत्री मोतीराम पत्नि बी.एल. कुशवाह निवासी संजोग गार्डन के पास नानाखेडी गुना ने आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), श्रीराम सेन/ सोमालाल सेन निवासी रन्‍नौद जिला शिवपुरी ने सोशलिस्‍ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्‍युनिस्‍ट), अमित श्रीवास्‍तव गुना वाले/ रबिन्‍द्रसिंह निवासी ग्राम व पोस्‍ट बरखेडागिर्द तहसील व जिला गुना ने निर्दलीय, लाल महाराज/ ब्रजेश कुमार शर्मा निवासी मातापुरा विवेक कालोनी लाल किला गुना ने निर्दलीय, कन्‍हैया लाल रामेश्‍वर दयाल/ रामेश्‍वर दयाल निवासी सदर बाजार गुना ने निर्दलीय, कृष्‍ण राव कापसे (कापसे बाबू)/ स्‍व. शंकर राव कापसे निवासी सर्किट हाउस मार्ग ख्‍यावदा कालोनी केंट गुना ने निर्दलीय, जगदीश सिंह लोधा/ कल्‍याण सिंह लोधा निवासी अम्‍बाराम चक्‍क मुहाल कालोनी बमोरी गुना जिला गुना ने निर्दलीय, सन्‍तोष/ कोमल सिंह यादव निवासी ग्राम हरिपुर तहसील गुना जिला गुना ने निर्दलीय, सूरज लाल लोधा हरिपुर/ श्री चम्‍पालाल निवासी ग्राम हरिपुर ने निर्दलीय अभ्‍यर्थी के नामांकन वैध पाये गये।
29-गुना (अ.जा.) विधानसभा- के लिए वैध अभ्‍यर्थियों के नाम - जगवीर सिंह जरसोनिया/सूरतराम जरसोनिया निवासी सिसौदिया कॉलोनी गुना ने बहुजन समाज पार्टी, पंकज सिंह कनेरिया/ फू‍ल सिंह कनेरिया निवासी एसएएफ लाईन कैंट गुना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, पन्‍नालाल शाक्‍य/ छोटेलाल शाक्‍य निवासी गैस गोदाम रोड नयापुरा गुना ने भारतीय जनता पार्टी, कमल सिंह अहिरवार/ गोविन्‍द राम अहिरवार निवासी ग्राम तलावडा पोस्‍ट सनाई ने लोक समाज पार्टी, दिनेश कुमार जाटव/ भागीरथ सिंह जाटव निवासी भगत सिंह कॉलोनी गुना ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), सीमा राय/ सुरेन्‍द्र कुमार निवासी नयापुरा गुना ने सोशलिस्‍ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इण्डिया (कम्‍युनिस्‍ट), कन्‍हैयाराम/ दुलीचन्‍द निवासी भूतमढी गुना ने निर्दलीय, गौतम शाक्‍य/ बैनी प्रसाद शाक्‍य निवासी गैस गौदाम रोड नयापुरा गुना ने निर्दलीय, रमेश चंद्र सेन्‍डो/ सुन्‍दर लाल खटीक निवासी पोस्‍ट नेगमा तहसील गुना निर्दलीय, राजेश पंत/ गिरधारी लाल निवासी अन्‍नपूर्णा कॉलोनी गुना ने निर्दलीय, संगीता रजक/ मोहन रजक निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी गुना ने निर्दलीय, हरिओम खटीक/ गंगाविशन खटीक निवासी ढोगापुरा कैंट गुना ने निर्दलीय अभ्‍यर्थी के नामांकन वैध पाये गये।
30-चांचौड़ा विधानसभा- के लिए वैध अभ्‍यर्थियों के नाम - प्रियंका पैंची/ प्रदुमन मीना निवासी महावीर मंदिर बाजार पैंची ने भारतीय जनता पार्टी, ममता मीना/ रघुवीर सिंह निवासी ग्राम अजगरी तहसील चांचौड़ा जिला गुना ने आम आदमी पार्टी, राजेन्‍द्र विनोद शर्मा/ अमरलाल शर्मा निवासी ग्राम हिलगना पोस्‍ट व थाना बजरंगगढ़ गुना ने बहुजन समाज पार्टी, लक्ष्‍मण सिह/ बलभद्र सिंह निवासी किला राघौगढ़ पोस्‍ट राघौगढ़ ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रभुलाल भील/ हीराजी निवासी करोंदिया ग्राम चौपडा तहसील राघौगढ़ गुना ने बहुजन मुक्ति पार्टी, लक्ष्‍मीनारायण (गोलू)/ बाबू लाल निवासी ग्राम लक्ष्‍मण पुरा तहसील मधुसूदनगढ ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), कपिल अहिरवार/ किशन अहिरवार निवासी कुंभराज जिला गुना ने स्‍वतंत्र, प्रियंका/ अनिल कुमार निवासी श्रीराम गार्डन चांचौडा मार्ग बीनागंज ने स्‍वतंत्र, बद्रीलाल/ भारतसिंह निवासी ग्राम खानपुरा तहसील चांचौडा़ जिला गुना ने स्‍वतंत्र, ममता मीना/ महेश कुमार निवासी नैनी बाखर ग्राम पैंची तहसील चांचौड़ा ने स्‍वतंत्र, लक्ष्‍मण सिंह/ अमर सिंह निवासी नैंनी बाखर ग्राम पैंची तहसील चांचौड़ा ने स्‍वतंत्र, हर बाई/ लाल निवासी ग्राम झूकरी तहसील चांचौड़ा जिला गुना ने स्‍वतंत्र अभ्‍यर्थी के नामांकन वैध पाये गये।
31-राघौगढ विधानसभा -के लिए वैध अभ्‍यर्थियों के नाम - जयवर्द्धन सिंह/ दिग्विजय सिंह निवासी किला राघौगढ जिला गुना ने इंडियन नेशनल कॉंग्रेस, धर्मेन्‍द्र गजराम सिंह यादव/ गजराम सिंह यादव निवासी छोटापुरा आरोन गुना ने बहुजन समाज पार्टी, हीरेन्‍द्र सिंह बंटी/ मूल सिंह निवासी पीलाघाटा ने भारतीय जनता पार्टी, संजीव अहिरवार/ जसमंत सिंह निवासी ग्राम बनबीरखेडी तहसील आरोन जिला गुना ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), केतन चौहान/ फतेह सिंह निवासी ग्राम बरखेडी पोस्‍ट गावरी राघौगढ ने निर्दलीय, जयसिंह राघौगढ/ स्‍व. चंदन सिंह गुर्जर निवासी ग्राम नारायण पोस्‍ट गावरी गुना ने निर्दलीय, लाल सिंह लोधा/ विहारी लाल निवासी ग्राम पगारा तहसील राघौगढ जिला गुना  निर्दलीय, सागर सिंह कुशवाह/ भॅवर लाल निवासी राघौगढ जिला गुना ने निर्दलीय, हीरेन्‍द्र सिंह बंटी बना/ बलराम सिंह निवासी ग्राम धरनावदा राघौगढ जिला गुना ने निर्दलीय अभ्‍यर्थी के नामांकन वैध पाये गये।