This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस: छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर दी गयी प्रस्‍तुति, ...2500 लीटर लाहन एवं 102 लीटर अवैध शराब जब्‍त

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) मध्‍यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 नवम्‍बर को ‘’मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस’’ मनाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर मुकेश कुमार शर्मा द्वारा
संयुक्‍त कार्यालय कलेक्‍टोरेट गुना (कलेक्‍ट्रेट पार्क) में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया एवं राष्‍ट्रीय गान का गायन किया गया। इस दौरान कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के समस्‍त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत में शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय गुना, कन्‍या हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल कैंट गुना तथा लोकगीत
में महारानी लक्ष्‍मीबाई कन्‍या हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल गुना की छात्राओं द्वारा प्रस्‍तुति दी गयी। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से मध्‍यप्रदेश स्‍थापना
दिवस का गायन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सीएम राईज प्राचार्य आशीष टांटिया द्वारा किया गया।
-------------------------------
2500 लीटर लाहन एवं 102 लीटर अवैध शराब जब्‍त
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्‍य में अंतर्राज्यीय सीमा से सटे हुए ग्राम भोटूपुरा, सरसैया, निहालदेवी, गोपालपुरा, खैरतलैया एवं
विशनवाडा में आबकारी गुना एवं आबकारी बारां (राजस्थान) द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी। कार्यवाही में आबकारी बल द्वारा 102 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा
एवं 2500 कि.ग्रा. लाहन जप्त किया गया। म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। सभी आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम न्यायालयीन कार्यवाही की गयी।