This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

हाट रोड पर गोदाम से हुई चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02-03 दिसम्‍बर की रात में शहर के हाट रोड पर इलेक्ट्रीकल्स सामान की गोदाम से हुई चोरी का खुलाशा करते हुये चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गया सामान बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 04 दिसम्‍बर 2023 के दोपहर में फरियादी पीयूष पुत्र ओमप्रकाश गोयल निवासी हाट रोड द्वारा गुना कोतावली में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि हाट रोड पर पशु चिकित्सालय के पास उसकी ओम इलेक्ट्रीकल्स के नाम से दुकान है एवं दुकान के ऊपर ही दूसरी मंजिल पर उसकी गोदाम है । आज दिनांक 04 दिसंबर 2023 के सुबह उसने अपनी गोदाम में जाकर देखा तो गोदाम से पानी गर्म करने की कुछ रॉड, रुम हीटर एवं पंखे गायब थे । इसके बाद उसने गोदाम में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चेक किए तो दिनांक 02-03 दिसंबर 2023 की रात में दो अज्ञात व्यक्ति शटर के नीचे से गोदाम में घुसते हुए और बोरों में सामान भरकर ले जाते हुए देखे जा रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 1023/23 धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
पुलिस द्वारा विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से उक्त चोरी को अंजाम देने वाले दोनों अज्ञात आरोपियों सोनू बागडी निवासी पुरानी छावनी गुना एवं तुलसीराम बाल्मीक निवासी रेलवे कॉलोनी के पास गुना के रुप में की गई । आरोपियों की तलाश के क्रम में दिनांक 04 दिसंबर 2023 की शाम को ही उक्त दोनों आरोपियों के पुरानी गल्ला मंडी में हनुमान मंदिर के पास उनके द्वारा चोरी किया गया इलेक्ट्रिक सामान बेचने हेतु घूमे जाने की जानकारी मिलने पुलिस की एक टीम तत्काल पुरानी गल्ला मंडी पहुंची और जहां से घेराबंदी कर संदेही दोनों आरोपियों सोनू पुत्र पप्पू उर्फ कृष्णपाल बागडी उम्र 30 साल निवासी पुरानी छावनी गुना एवं तुलसीराम पुत्र प्रकाश बाल्मीक उम्र 30 साल निवासी रेलवे कॉलोनी के पास गुना को हिरासत में लेकर जिनसे उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें उनके दो अन्य साथियों द्वारा बताया था कि उनके द्वारा हाट रोड पर ओम इलेक्ट्रिकल की गोदाम से कुछ पंखे, रुम हीटर व पानी गर्म करने की रॉड चोरी की गई थी तुम भी चाहो तो चोरी कर लो और दिनांक 02-03 दिसंबर की रात को वह दोनों भी उस गोदाम में गए और गोदाम से पानी गर्म करने की रॉड, पंखे, रुम हीटर की चोरी की गई थी एवं उनके अन्य दो साथियों द्वारा चोरी किया गया सामान उनके पास ही है । पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से 01 पंखा, 02 रुम हीटर व 18 पानी गर्म करने की रॉड बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं जिन्हें न्यायालय पेश किया गया है । प्रकरण में फरार शेष दोनों आरोपियों की भी पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है, जिनके द्वारा चोरी किया सामान बरामद किया जावेगा ।
-------------------------------------
दिनांक 06 दिसम्‍बर को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। प्रबंधक केंट जोन मध्‍यप्रदेश मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 11 केव्‍ही लाईन पर डीटीआर मेन्‍टीनेंस कार्य के चलते दिनांक 06 दिसम्‍बर 2023 को प्रात: 10 बजे से सांय 04 बजे तक ईदगाबाडी, आवासीय कालोनी, न्‍यूसिटी पार्ट-2, तुलसी बस्‍ती, अवंतिका नगर, कुशवाह नगर आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की अवधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया जा सकता है।
-------------------------------------
आचार संहिता समाप्‍त होते ही हुयी जनसुनवाई की शुरूआत, आये 37 आवेदन
गुना विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित आदर्श आचार संहिता समाप्‍त होते ही जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 05 दिसम्‍बर से जनसुनवाई प्रारंभ कर
दी गयी है। जिसके तहत आज जिला कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जिला स्‍तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण
किया गया। इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा आवेदकों से व्‍यक्तिश: चर्चा कर उनकी समस्‍याएं जानी एवं उनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आज जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान समय सीमा से संबंधित 03, राजस्‍व विभाग से संबंधित 10, पुलिस विभाग से संबंधित 07, जिला पंचायत/
जनपद पंचायत से संबंधित 02, नगरपालिका से संबंधित 06 एवं अन्‍य 09 आवेदन प्राप्‍त हुए। जिनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये
गये। आज जनसुनवाई के दौरान विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।