This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

वसूली करने गए विद्युत लाइनमैन को गांव वालों ने पीटा ,मामला दर्ज , ...आज आधे गुना मे विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना (गरिमा टीवी न्यूज़)जिले के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत पनवाड़ी हाट चौकी अंतर्गत एक विद्युत लाइनमैन के साथ राजस्व वसूली के दौरान दो लोगों ने जमकर मारपीट की और धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इससे लाइनमैन को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने लाइनमैन के साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
फरियादी प्रेमनारायण जोशी पुत्र कनैयालाल जोशी उम्र 61 साल शासकीय सेवक विद्युत लाइन मेन(L.H.)MPEB पनवाड़ी क्षेत्र ने एक लेखीय आवेदन दिया , कि मैं प्रेमनारायण जोशी पुत्र कनैयालाल जोशी उम्र 61 बर्ष निवासी मगरवास का रहने वाला हू अभी MPEB पनवाड़ी हाट क्षेत्र में शासकीय सेवक हू ग्राम करोंदा मै राजस्व बसूली हेतु सोनू रघुवंशी मीटर रीडर के साथ बरिष्ठ अधिकारियो के आदेश से ग्राम करोंदा गए थे समय करीब दोपहर 1 बजे का समय होगा करोंदा सेमरा रोड के बीच निरपत सिंह के नाम पर डी पी है जो उनके खेत पर स्थित है जिसका स्थायी क. न. N2040009461 है जिस पर 73,218 रुपये बकाया है। मेरे दुवारा बकाया पैसे मांगे तो भूपत सिंह एवं गौरव रघुवंशी मुझे व सोनू को अश्लील गाली देने लगे हम दोनों ने गाली देने से मना किया तो दोनो ने मेरे दोनो गालों में थप्पड़ मारे एवं मुझे धक्का दे दिया जिससे मै नीचे गिर गया व मेरे पीठ मै मुदी चोट आई दोनो ने हमें शासकीय कार्य करते समय जान बूज कर बाधा उत्पन्न कर शासकीय काम नहीं करने दिया उपरोक्त आवेदन से धारा 294,353,186,332,506,34 की कायमी की जाकर विवेचना मे ली गयी।
----------------------------------------
नेशनल लोक अदालत में 10 करोड़ 40 हजार 730 रूपये के अवार्ड पारित
गुना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ‘‘ बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’’ की अवधारणा पर 09 दिसम्बर, शनिवार को जिला गुना एवं सिविल न्यायालय चांचौडा/राधौगढ/आरोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 28 खंडपीठों ने 512 मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराया जाकर 8 करोड़ 80 लाख 55 हजार 883 की राशि के अवार्ड पारित किये तथा 512 व्यक्तियों को लाभांवित कराया तथा बैंक, नगरपालिका, विद्युत व बी.एस.एन.एल. के 860 पूर्ववाद प्रकरणों में 86 लाख 85 हजार 654 की राशि लोक अदालत के माध्यम से वसूल की गयी एवं जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग, गुना के 31 मामलों को राजीनामे में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराया जाकर लगभग 32 लाख 99 हजार 193 रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये गये।
नेशनल लोक अदालत का औपचारिक शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे ए.डी.आर सेंटर गुना के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश कुमार शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया कि नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण आपसी समझौते व राजीनामा से होने के कारण पक्षकारों में प्रेम व सौहार्द्र बना रहता है तथा लोक अदालत में मामले के निराकरण से किसी भी पक्ष की हार न होकर दोनों पक्षों की जीत होती है जिससे एक अच्छा वातावरण बना रहता है। पक्षकारों को राजीनामा से मामलों का निराकरण कराने हेतु प्रेरित करना न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं का दायित्व है।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शरद भामकर, विशेष न्यायाधीश रविन्द्र कुमार भद्रसेन, जिला जज एम0ए0 खान, श्रीमती कविता वर्मा, श्रीमती मोनिका आध्या,अकबर शेख, सुश्री लीला लोधी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष प्रताप सिंह, सहित अधिवक्तागण, बैंक, विद्युत, नगरपालिका के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
-------------------------------
आज आधे गुना मे विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। प्रबंधक (शहर) मध्‍यप्रदेश मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33/11 केव्‍ही पावरहाउस सब-स्‍टेशन से 11
केव्‍ही पर लाईन मेन्‍टीनेंस कार्य के चलते दिनांक 10 दिसम्‍बर 2023 को प्रात: 09 बजे से 12 बजे तक पुराना गल्‍ला मण्‍डी, हाट रोड, मीट मार्केट, बंगला
मोहल्‍ला, राधा कालोनी, लक्ष्‍मीगंज, सोनी कालोनी, दुबे कालोनी, बैजू चौराहा, जयस्‍तंभ चौराहा, चौधरन कालोनी, तलैया मोहल्‍ला, भार्गव कालोनी, मटकरी
कालोनी, गुरूनानक कालोनी, कोर्ट एवं पीजी कॉलेज आदि क्षेत्रों की विद्युत प्रवाह बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की अवधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया
अथवा बढ़ाया जा सकता है।