This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

ट्रेनों में चोरी की वारदातें बड़ी: लोको पायलेट का ड्यूटी बैग चोरी, ...जुआ खेल रहे 7 जुआरी पकड़े, ...बिजली लाइनमैन पर मामला दर्ज

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेनों में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। अब तो ट्रेनों में रेलवे के कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं है। ताजा घटनाक्रम में रेलवे के लोको पायलट का ड्यूटी बैग ट्रेन से चोर चुराकर ले गए ।राघोगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैराई में पुलिस ने जुआ खेलते 07 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। तीसरा मामला कैंट थाना क्षेत्र का है यहां पर बिजली लाइनमैन ने आटा चक्की संचालक को गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी के चलते लाइनमैन पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
(01) रामखिलाडी गुर्जर पुत्र बद्रीलाल जाति गुर्जर उम्र 42 साल निवासी देवली पोस्ट भाडोती पुलिस थाना बोली, जिला सवाई माधौपुर राजस्थान ने रिपोर्ट किया कि मे रामखिलाडी लोको पायलेट सागर से मोतीपुरा चौकी के लिये ON DOTY Spare आ रहा था मै 12181 मे सीट न.7 पर सो रहा था गुना स्टेशन निकलने के बाद मेने देखा की मेरा Duty बैग जिसमे रेवले की वाकी टाकी रेलवे टार्च रेलवे Cug Mobile ओर मेरे ड्युटी से संबंधित सामान रखा था मेरा बैग वहा नही मिला किसी अज्ञात चोर ने बैग चोरी कर लिया ,रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 380IPC का घटित होना पाया जाता है ।
--------------------------------
(02) फरियादी सुल्तान आलम पिता मंजर आलम उम्र 58 साल निवासी कैंट थाना के सामने गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 24.12.23 के रात 8.30 बजे की बात है मै अपनी आटा चक्की दुकान पर बैठा था तभी लाईनमैन सुनील गर्ग दुकान पर आया और बिजली के बिल के पैसे जमा करने की कहने लगा मैने लाईन मैने सुनील से बोला कि बिजली बिल के कुछ पैसे जमा कर दिये, कुछ पैसे बचे है उन्हे मै जमा कर दूंगा। सोई सुनील गर्ग मुझे गालिया देने लगा मैने गाली देने से मना किया तो सुनील बोला कि समय पर बिजली बिल जमा नही किया तो जान से खत्म कर दूंगा।
------------------------------------
(03) थाना राघोगढ छेत्र मे कुछ व्यक्ति रामप्रसाद आदिवासी की कुटी के पीछे ग्राम खैराई में बल्व के उजाले में रूपये पैसों से हार जीत का दाब लगाकर ताश पत्ता खेल रहे हैं मुखबिर सूचना विश्वशनीय होने से मुखबिर के बताये स्थान राम प्रसाद आदिवासी की कुटी के पीछे ग्राम खैराई पहुंचे तथा छिपकर देखा तो छह सात व्यक्ति बल्व के उजाले में रूपयों का दाब लगाकर ताश पत्तों से हारजीत का खेल जुआ खेलते दिखे फोर्स की मदद से उन लोगों को घेरकर पकडा गया तथा उनसे उनके नाम पते पूछे गये तो उन्होने क्रमशः अपने नाम पते (1) रूपा पिता रामचरण सहरिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम खैराई, (2) गोबिन्द पिता जगदीश केवट उम्र 30 साल निवासी लालापुरा राघौगढ, (3) गिर्राज सिंह पिता प्रताप सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम खैराई, (4) महेन्द्र पिता मनीराम यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैराई, (5) भानू पिता सोदान सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैराई, (6) भूरा उर्फ आविद खाँ पिता महबूब खाँ जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी लालापुरा राघौगढ एवं (7) नासिर खाँ पिता हबीब खाँ जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी दर्जी मोहल्ला राघौगढ जिला गुना के होना बताये तथा आरोपी रूपा सहरिया के सामने फड से 200 रूपये व पास से 50 रूपये, गोबिन्द केवट के सामने फड से 250 रूपये व पास से 50 रूपये, गिर्राज सिंह यादव के सामने फड से 200 रूपये व पास से 50 से, महेन्द्र यादव के सामने फड से 250 रूपये एवं पास से 50 रूपये, भानू यादव के सामने फड से 250 रूपये व पास से 50 रूपये, भूरा उर्फ आविद खाँ के सामने फड से 280 रूपये एवं पास से 20 रूपये तथा नासिर खाँ के सामने फड से 300 रूपये व पास से 50 रूपये एवं फड से एक ताश गड्डी 52 पत्तों की बरामद की गई । आरोपीगणों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय होना पाया जाने से आरोपीगणों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
-----------------------------
पूर्व प्रधानमन्त्री वाजपेयी को सांसद डॉ० केपी यादव ने अर्पित की श्रृद्धांजलि
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है,मोदी सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास प्रतिदिन देश की नई उंचाईयों को छू रहा हैं, जिससे हर नागरिक आत्मनिर्भर और समर्थ बना हैं। उक्त उद्गार गुना-शिवपुरी- अशोक नगर के सांसद डॉक्टर केपी
यादव द्वारा गुना विधानसभा के ग्राम मावन तथा बमोरी विधानसभा के कलोरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर
सांसद श्री यादव ने योजनाओं से संबंधित लगाए हुए स्टालों का निरीक्षण किया।
बमोरी विधानसभा के कंकाली माता मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद डॉक्टर के पी यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के
अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश में आदर्श व मूल्य आधारित राजनीति एवं विकास व सुशासन के युग का प्रारंभ करने के लिए पूर्व
प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को सदैव याद किया जाएगा, वे हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत हैं। इस अवसर पर बमोरी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।