This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

लापरवाही मामले में शिक्षक, 02 सचिव और पटवारी को किया निलंबित

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह द्वारा जिले में नवाचार के रूप में जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत चांचौड़ा विकासखंड से की गई। इस दौरान मुख्‍य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर , चांचौड़ा अनुविभागीय अधिकारी सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
सानई में कलेक्टर द्वारा ‘’जनसंवाद कार्यक्रम’’ के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही मामले में चांचौड़ा के ग्राम पंचायत झीकनी के सचिव प्रमोद अहिरवार
और जामोनिया जागीर के पटवारी गोविन्द सिंह को निलंबित किया गया। जामोनिया जागीर के रोजगार सहायक और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के विरुद्ध
कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
इसी प्रकार खेड़ीकला की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गये। ग्राम पंचायत सोलई के सचिव दीपक माहेश्वरी अनुपस्थित पाए गये, इन्हे निलंबित करने के निर्देश दिए गये और रोजगार सहायक समय पर नहीं आते हैं इनके के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गये। इसी प्रकार शास.मा वि सानई के माध्यमिक शिक्षक सुरेश बाबू को निलंबित और सनाई की माध्यमिक शिक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये। ‘’विकसित भारत संकल्‍प यात्रा’’ में लापरवाही बरतने के चलते सचिव, ग्राम पंचायत पदमनखेडी, जनपद पंचायत गुना मनोज रघुवंशी को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना के प्रतिवेदन अनुसार सचिव, ग्राम पंचायत पदमनखेडी, जनपद पंचायत गुना मनोज रघुवंशी द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत पदमनखेडी़ में आयोजित होने वाली ‘’विकसित भारत संकल्‍प’’ यात्रा की समुचित व्‍यवस्‍था नही की गयी थी एवं यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहने के चलते तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना द्वारा जारी किये गये हैं।