This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गुना जिले के सभी विद्यालयों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश, ...कार्यालयों में आधे दिवस का अवकाश , .. आतिशबाजी विक्रय हेतु लायसेंस

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में सोमवार 22 जनवरी, 2024 को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए घोषित किया गया है।

शासकीय कार्यालयों में 22 को आधे दिवस का अवकाश घोषित, .. आतिशबाजी विक्रय हेतु लायसेंस
गुना। जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार जिले में अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर
जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में 22 जनवरी को आधे दिवस का (अपरान्ह 2:30 बजे तक) अवकाश घोषित किया गया
है।

22 जनवरी के लिए आतिशबाजी विक्रय हेतु लायसेंस
गुना। कलेक्‍टर अमनवीर सिंह बैंस द्वारा दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास एवं मूर्ति स्थापना को ध्यान में
रखते हुए आतिशबाजी विक्रय के ऑनलाईन/ ऑफलाईन अस्थाई लायसेंस प्रपत्र 24 पर जारी करने तथा अनुसूचि 4 भाग 2 के अनुसार अनुज्ञप्ति शुल्क 500/-
रुपये विस्फोटक नियम 2008 के नियम 84 एवं 85 के अंतर्गत अस्थाई दुकानों में आतिशबाजी विक्रय की अनुज्ञप्ति प्रदान करने हेतु समस्त अनुविभागीय दण्‍डाधिकारियों को अपनी-अपनी सीमा क्षेत्र हेतु अधिकृत किया गया हैं।
आतिशबाजी विक्रय के लिये शहर के बाहर सुरक्षित स्थान का चयन किया जावेगा एवं उसी स्थान के लिये नियमानुसार ऑनलाईन/ऑफलाईन
व्यवस्था अंतर्गत निर्धारित प्रारूप मे अनुज्ञप्ति जारी की जावेगी। इसके साथ ही आतिशबाजी विक्रय स्‍थल पर समुचित सुरक्षा व्‍यवस्‍था पानी आदि की
व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।