This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

फड़ लगाकर जुआ खेल रहे 08 जुआरी पकड़े , ...सर्दी का सितम, पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के म्याना थाने की ऊमरी चौकी पुलिस द्वारा ग्राम ऊमरी में चल रहे जुए के फड़ पर दविश देकर 08 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 16,300/-रूपये नगद एवं तास की एक गड्डी बरामद की गई है ।
जिले के म्याना थाने की ऊमरी चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि ग्राम ऊमरी की पठार पर कुछ लोग तास पत्‍तों से रूपयों की हारजीत के दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं । जुआ खेले जाने की मुखबिर की बताई जगह ऊमरी की पठार पर पहुंचकर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गए सभी आठों जुआरियों ने पूछताछ पर अपने नाम 1-मुकेश पुत्र भूरेलाल प्रजापति उम्र 34 साल, 2-बलवीर पुत्र गजराज सिंह कुशवाह उम्र 35 साल, 3-भैयालाल पुत्र रतन सिंह प्रजापति उम्र 35 साल, 4-अमर सिंह पुत्र तुलाराम कुशवाह उम्र 60 साल, 5-राजू पुत्र नरेन्द्र कुमार जैन उम्र 38 साल, 6-अफजल पुत्र फूल खां उम्र 34 साल, 7-कमरजी पुत्र रामप्रसाद कुशवाह उम्र 58 साल एवं 8-मोनू उर्फ अमर सिंह पुत्र विक्रम सिंह सिसोदिया उम्र 29 साल सर्व निवासीगण ग्राम ऊमरी थाना म्याना के होना बताये गये, पुलिस द्वारा मौके से कुल 16,300/-रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी जप्त कर जिनके विरुद्ध म्याना थाने में अप.क्र. 27/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
जुए के विरूद्ध पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में म्याना थाना प्रभारी , ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक अशोक गुर्जर, प्रधान आरक्षक करण सिंह भदौरिया, आरक्षक सुनील यादव एवं आरक्षक वृतकुमार यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।
------------------------------------
आगे भी जारी रहेगा सर्दी का सितम, पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर
गुना। पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहीं सर्द हवाओं से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सीजन में पहली बार पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। इससे लोगों के लिए ठंड का सितम तेज हो गया है। बताया गया है कि आगामी तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पूर्व के मुकाबले करीब दो डिग्री नीचे आया है।
मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में मौसम को प्रभावित करने वाली कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। हवाओं का रुख भी बार-बार बदल रहा है। उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान काफी कम बना हुआ है। साथ ही प्रदेश के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा भी छा रहा है। जिसके चलते पारा लगातार गिर रहा है। फिलहाल अभी तीन-चार दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और दिन का तापमान 23.8 डिग्री रहा। दिन में घूप खिलने के बाद शाम ढलते ही रात का पारा भी नीचे आ रहा है। रात साढ़े आठ बजे तापमान आठ डिग्री के आसपास था। इतना तापमान आधीरात के बाद दर्ज किया जाता है या लोग बंद कमरे में रजाई में होते हैं।
उल्लेखनीय है कि नए साल के आगमन के साथ ही सर्दी लोगों की परीक्षा लेती हुई नजर आ रही है। इस बार दिसंबर में उतनी सर्दी नहीं पड़ी थी, लेकिन जनवरी में ठंड ने जोर दिखा दिया। रातभर लोग ठंड से कांपते रहे और गुरुवार सुबह उठे तो पता लगा कि आज सीजन की सबसे ठंडी रात थी।