This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

08 सटोरिये दबोचे : सट्टे के 10,400/-रूपये सहित सट्टा सामग्री बरामद, ...गौवंश कराये आजाद, ट्रक में सबार तीनों व्यक्ति भाग गये

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कोतवाली थाना पुलिस टीम द्वारा शहर की उदासी आश्रम गली में सट्टा चलने की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही की गई और सट्टा पर्ची काट रहे सट्टेबाज सहित कुल 08 सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 10,400/-रूपये नगदी सहित अन्‍य सट्टा सामग्री बरामद की गई है ।
20 जनवरी 2024 की शाम को गुना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि शहर की उदाशी आश्रम गली में एक व्‍यक्ति सट्टा पर्ची काट रहा है । सट्टा खि‍लाये जाने की प्राप्‍त सूचना की तस्‍दीक व कार्यवाही हेतु गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल मुखबिर की बताई जगह उदासी आश्रम गली में पहुंचकर देखा तो वहां पर एक व्‍यक्ति अपने-आसपास 06-07 लोगों को खड़ा कर सट्टा पर्ची काटते हुये दिखाई दिया, पुलिस द्वारा जिनकी घेराबंदी कर वहां उपस्थित सभी 08 लोगों को दबोच लिया गया । मौके पर सट्टा पर्ची काट रहे व्‍यक्ति ने पूछताछ पर अपना नाम 1-शंभुदयाल पुत्र प्रेमनरायण नामदेव उम्र 70 साल निवासी उदासी आश्रम गुना का होना बताया पुलिस द्वारा जिसके कब्‍जे से सट्टे के 10,400/-रूपये नगदी एवं सट्टा अंक लिखा हुआ पर्ची कट्टा जप्‍त किया गया एवं जिसके आसपास खड़े होकर सट्टा लगाते हुये पकड़े गये 07 सटोरियों ने अपने नाम 2-देवी सिंह पुत्र राजाराम चिढ़ार उम्र 48 साल निवासी बांसखेड़ी केंट गुना, 3-गंगाराम पुत्र अनरत सिंह कुशवाह उम्र 45 साल निवासी ग्राम पाटई थाना म्‍याना, 4-ओमप्रकाश पुत्र दयाराम केवट उम्र 50 साल निवासी नजूल कॉलोनी गुना, 5-सोनू पुत्र अमर गिरी गोस्‍वामी उम्र 31 साल निवासी ग्राम लोहपाल थाना बजरंगगढ़, 6-अशोक पुत्र रामकिशन साहू उम्र 42 साल निवासी कर्नेलगंज गुना, 07-घनश्‍याम पुत्र कल्‍लू ओझा उम्र 28 साल निवासी रशीद कॉलोनी गुना एवं 08-आकाश उर्फ लालू पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी निचला बाजार गुना के होना बताये गये, पुलिस द्वारा जिनसे सट्टा अंक लिगी एक-एक पर्ची जप्त की गई । पकड़ में आए सभी 08 सटोरियों के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 39/24 धारा 4(क) ध्रुत क्रीड़ा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
---------------------------
45 नग गौवंश कराये आजाद, ट्रक में सबार तीनों व्यक्ति भाग गये
गुना। जिले के चांचौडा थाना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पशु तस्‍करी की सूचना पर कार्यवाही करते हुये अवैध पशु परिवहन कर रहे ट्रक को जप्‍त कर उसमें भरे हुए 45 नग गौवंश आजाद कराये गये हैं ।
20-21 जनवरी की मध्‍यरात में जिले के चांचौडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई थी कि अशोक लीलैंड कंपनी का एक ट्रक क्रमांक MH40 CM 8274 में तीन व्‍यक्ति गौवंश भरकर गौकशी के लिए गुना तरफ से बीनागंज बायपास होते हुये व्‍यावरा की ओर जा रहे हैं । पशु तस्‍करी की उक्त सूचना के मिलते ही पाखरियापुरा टोल नाके से उक्‍त ट्रक के अभी-अभी व्‍यावरा की ओर निकलने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा ट्रक का पीछा किया तो हाईवे पर हरिपुर के पास उक्‍त ट्रक जाते हुए दिखा जिसके चालक द्वारा पुलिस की गाड़ी को देखते ही एकदम से ट्रक को रोक कर उसमें सबार तीनों व्यक्ति वहां से अंधेरे का लाभ लेकर खेतों में भाग गये । पुलिस द्वारा ट्रक को चैक करने पर उसमें कुल 45 नग गाय के बछडे पाये गये, जिन्‍हें पुलिस द्वारा आजाद कराकर सकुशल अमाला गौशाला भिजवाया गया एवं अवैध पशु परिवहन में प्रयुक्त अशोक लीलैंड ट्रक विधिवत जप्त किया गया । अवैध पशु परिवहन में संलिप्‍त फरार हुए अज्ञात तीनों आरोपियों सहित ट्रक के अज्ञात मालिक के विरूद्ध चाचौडा थाने में अप.क्र. 33/24 धारा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 एवं म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधीनियम की धारा 4, 6, 9, के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है ।