This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

जंगल में चल रहे जुए पर पुलिस का छापा, जुआ खेल रहे 07 पर मामला दर्ज,तीन आरोपी कार से भागे

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना ।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के बमौरी थाना पुलिस द्वारा गत दिवस थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के जंगल में चल रहे जुए पर छापामार कार्यवाही करते हुए तीन जुआरियों को दबोचकर, जिनके कब्‍जे से 6,970/-रूपये नकदी सहित तास की एक गड्डी बरामद की गई है । केंट थाना के स्थान गणेशपुरा गाँव के आगे पुलिया पार 04 लोग ताश पत्तों पर हारजीत का दाँव लगाकर जमीन पर जुआ खेल रहे थे, दोनों ही मामलो मे मामला दर्ज किया गया है
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति गणेशपुरा गाँव तरफ ताश पत्तों पर हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे हैं ,मुखबिर के बताये स्थान गणेशपुरा गाँव के आगे पुलिया पार पहुँचे एवं पेड़ों की आड़ में छुपकर देखा तो 04 लोग ताश पत्तों पर हारजीत का दाँव लगाकर जमीन पर जुआ खेल रहे थे, जुए के फड़ पर घेरा तो जंगली इलाका होने से चारों भागे जिनमें से एक व्यक्ति को हमराह बल के पकड़ लिया, शेष तीन आरोपी सिल्वर रंग की कार अल्टो जिस पर रजि क्रं एम पी 08 एल 2004 अंकित था में बैठकर दूसरी तरफ से भागने में कामयाब रहे, पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिलीप राठौर पिता दिनेश राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी ब्रज बिहार कालोनी नानाखेड़ी जिला गुना का बताया एवं भागे हुये व्यक्तियों के संबंध में पूछा तो बताया कि दिनेश माता का मंदिर के पास कोतवाली गुना , प्रदीप प्रजापति निवासी पिपरौदाखुर्द गुना , अंकित शर्मा उर्फ अंकित महाराज निवासी बूढ़े बालाजी कोतवाली गुना उसके साथ जुआ खेल रहे थे आरोपीगणों का जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से पकड़े गये व्यक्ति के फड़ के पास से 200 रुपये व सामने फड़ से 500 रुपये जप्त किये गये एवं अन्य भागे हुये व्यक्ति की फड़ से 1500/- रुपये की राशि व एक 52 ताश के पत्तों की गड्डी फड़ से जप्त कर कुल राशि 2100/- जप्त की गई आरोपीगण के विरुध्द अपराध धारा 13 जुआ अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जंगल में चल रहे जुए पर छापा,जुआरी, 6,970 नकदी सहित गड्डी बरामद
जिले के बमौरी थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के जंगल में कुछ लोगों के तास पत्‍तों से रूपयों की हारजीत के दाव लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्‍त हुई थी । थाना क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना के मिलते ही सूचना की तस्‍दीक व कार्यवाही हेतु बमौरी थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल ग्राम शेरपुर के जंगल में मुखबिर की बताई जगह पर पहुंची और जहां पर चल रहे जुए पर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके पर जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को दबोच लिया गया, जिन्‍होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-नरेश पुत्र केशरी धाकड़ उम्र 33 साल निवासी ग्राम मूंदौल थाना बमौरी, 2-रामजीलाल पुत्र बद्री धाकड़ उम्र 55 साल निवासी ग्राम मूंदौल थाना बमौरी एवं 3-श्‍याम पुत्र भगवानलाल धाकड़ उम्र 38 साल निवासी ग्राम शेरपुर थाना बमौरी के होना बताये गये, पुलिस द्वारा मौके से कुल 6,970/-रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी जप्त की गई एवं पकड़े गए तीनों जुआरियों के विरुद्ध बमौरी थाने में अप.क्र. 17/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।