This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

रात्रि गश्त में तीनों लोगों को हिरासत में लिया ,ट्रक से निकले...

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कोतवाली निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि गश्त में अवैध पशु परिवहन कर रहे ट्रक को पकडकर 59 नग मवेशी आजाद कराए गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26-27 फरवरी की रात में गश्त के दौरान गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि आरोन तरफ से एक ट्रक क्रमांक RJ11 GC 5652 में तीन व्‍यक्ति अवैध तरीके से क्रूरता पूर्वक मवेशी भरकर ले जा रहे हैं । इस सूचना के मिलते ही गुना कोतवाली की पुलिस टीम तत्काल भुल्लनपुरा तिराहे पर पहुंची जहां पर उक्त ट्रक के आने पर उसे रोक लिया गया जिसमें बैठे हुए तीनों लोगों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम1-शानू पुत्र सलीम खान उम्र 28 साल निवासी मुरैना, 2-राशिद पुत्र नौसे अली उम्र 26 साल निवासी सिरोंज जिला विदिशा एवं 3-अलीम पुत्र शान मियां उम्र 23 साल निवासी सिरोंज जिला विदिशा के होना बताए गए ।
पुलिस द्वारा ट्रक को चैक करने पर उसमें डबल पार्टीशन में बडे ही क्रूरता पूर्वक एवं ठूंस-ठूंसकर भैंस, पाडा के छोटे-बडे कुल 59 नग भरे हुये पाये गये, जिन्‍हें पुलिस द्वारा कैंट गौशाला भिजवाया गया एवं अवैध पशु परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को विधिवत जप्त किया जाकर अवैध पशु परिवहन में संलिप्‍त तीनों आरोपियों के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 141/24 धारा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि अमर सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सेंगर, प्रधान आरक्षक अमित तोमर, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक रानू रघुवंशी सैनिक राजेश यादव एवं सैनिक गौरव रघुवंशी की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।
-----------------------------------
राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले सह प्रभारी ने ली बैठक
गुना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 मार्च को गुना में प्रवेश कर रही है। इससे पहले मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सीपी मित्तल ने गुना का दौरा किया और न्याय यात्रा से जुड़ी तैयारियों, रूट का मुआयना करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के जनसंपर्क कार्यालय पर हुई इस बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे।
---------------------------------
शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सोपा
गुना। उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने समयमान वेतन के लिए जीएल पिप्पल के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को आयुक्त लोक शिक्षण के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है कि उन्हें व्याख्याताओं के समान समयमान वेतन के लिए संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा आदेश जारी कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में योगेश तिवारी, रणवीरसिंह धाकड़, श्रीकृष्ण शिवहरे, सदाकत खान, जय कृष्ण शुक्ला, सुरेश रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।