This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

प्राचार्य आईटीआई एवं संस्था प्रमुख का वेतन रोकने के निर्देश, ...ट्रेन में महिला के बैग से ज्वेलरी बाक्स और टिकिट चोरी

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक जिला एक उत्पाद/ स्वरोजगार एवं जिला कौशल उन्नयन विकास समिति/ जिला
स्तरीय लघु उद्योग संबंर्धन समिति/ पीएमजीईपी टास्क फोर्स कमेटी/ नाबार्ड से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम विगत आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण पर विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये बैठक के दौरान महाप्रबंधक
जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि जिले में एबी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य एवं विद्युत सब
स्टेशन स्थापित किया जाना है। जिले में नवीन उद्योग क्षेत्र हिलगना, जगनपुर चक एवं नेगमा में स्थापित करने के प्रस्‍ताव जिला प्रशासन को भेजे गये हैं,
जिस पर कार्यवाही प्रचलित हैं ।
प्राचार्य आईटीआई चांचौड़ा एवं कुंभराज का वेतन रोकने के दिए निर्देश....
कौशल विभाग की समीक्षा में प्राचार्य, आईटीआई, गुना ने कौशल विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं जैसे - प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं शिल्पकार
प्रशिक्षण योजना की अद्यतन स्थिति और प्लेसमेंट की जानकारी से अवगत कराया कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधी नवीन गतिविधियों की जानकारी दी।
कलेक्टर ने कौशल विकास योजनाओं में महिलाओं के प्रशिक्षण की सहभागिता को विशेष रूप से चिह्नित करते हुए प्रशिक्षण प्रदान कराने के निर्देश दिए। आईटीआई,
चांचौड़ा एवं कुंभराज में ट्रेड में दर्ज प्रशिक्षणार्थी की संख्या में अत्यंत कमी होने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई दोनो आईटीआई प्राचार्य का वेतन आगामी
आदेश तक रोकने के निर्देश दिए ।
-------------------------
ट्रेन में महिला के बैग से ज्वेलरी बाक्स और टिकिट चोरी
गुना। बीना नागदा पैसेंजर ट्रेन में सवार महिला के बैग से जेवर चोरी हो गये । महिला ने भाई के साथ ब्यावरा जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। फरियादी महेन्द्र सिंह राजपूत ने जीआरपी पुलिस को बताया कि मेरी बहन कीर्ति कंवर पति श्रवण सिंह राजपूत 33 वर्ष निवासी तराना उज्जैन के साथ राघौगढ़ रेलवे स्टेशन से बीना नागदा पैसेंजर ट्रेन से तराना रोड जा रहे थे। ट्रेन में बैठने के दौरान कीर्ति ने बैग ऊपर की सीट पर रख दिया था, जब ट्रेन चाचौड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकी तब बैग के पास बैठा एक व्यक्ति उतर कर चला गया। शंका होने पर कीर्ति ने बैग चेक किया तो, बैग की चेन खुली थी। बैग में रखे पर्स से ज्वेलरी बाक्स और यात्रा टिकिट गायब था जो किसी ने चोरी कर लिया ।