This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गुना में नहीं होगी जनसुनवाई: शासन ने जारी किया आदेश, ...चैक वाउंस के मामले में स्थाई वारंटी गिरफ्तार

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) मध्य प्रदेश सरकार ने जनसुनवाई पर रोक लगा दी गई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में जनसुनवाई नहीं की जाएगी। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक दिनांक से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने की वजह से आचार संहिता की अवधि के दौरान जन सुनवाई का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। यानी आचार संहिता लागू होने तक जनसुनवाई का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। प्रदेश संभागायुक्त, कलेक्टर को आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में जनता की परेशानियों का समाधान करने के लिए कलेक्टर कार्यालय समेत अन्य सभी विभागों में जनसुनवाई का कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा। समस्त विभागाध्यक्ष, समस्य संभागायुक्त और समस्त कलेक्टर को प्रतिलिपि भेज दी गई है।
------------------------------
चैक वाउंस के मामले में स्थाई वारंटी गिरफ्तार
गुना। जिले के जामनेर थाना पुलिस द्वारा चैक वांउस के एक मामले में फरार चल रहे स्‍थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
उल्‍लेखनीय है कि न्‍यायालय गुना में चैक वाउंस के प्रकरण क्रमांक 32/17 धारा 138 एनआई एक्‍ट में आरोपित धीरप सिंह भील निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना जामनेर के प्रकरण में न्‍यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार रहने पर न्‍यायालय गुना से आरोपी धीरप सिंह भील की गिरफ्तारी हेतु स्‍थाई वारंट जारी हुआ था, जो तामीली हेतु जामनेर थाने पर प्राप्‍त हुआ । जामनेर थाना पुलिस द्वारा वारंटी धीरप सिंह भील पुत्र मिश्रीलाल भील उम्र 60 साल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना जामनेर जिला गुना को गिरफ्तार कर न्‍यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त प्रकरण में फरार स्‍थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी, सउनि लालाराम एवं आरक्षक पंजाब सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।