This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

02 रेस्टोरेंट पर अतिक्रमण व गंदगी पाये जाने पर पाँच-पाँच सौ रूपये के चालान

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा केन्ट रोड़ गुना स्थित फर्म रिलायंस रिटेल लिमिटेड से रूहअफजा शरबत, सांई मन्दिर के पास, ए.बी. रोड गुना स्थित सिटी डेक रेस्टोरेंट से सब्जी ग्रेवी, आटा एवं सोयाबीन तेल, भुल्लनपुरा, बी.जी. रोड़ स्थित बंसल मिष्ठान भण्डार से इमरती, गुलाब जामुन, बूंदी के लड्डू, बेसन, नमकीन सेव, जयस्तंभ चौराहा मन्दिर गली स्थित ग्वाल रेस्टोरेंट से सोयाबीन तेल, मैदा एवं बेसन के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर प्रयोगशाला को भेजे गये हैं। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। विभागीय अधिकारियों द्वारा रेस्टोरेंट एवं मिष्ठान संचालकों को अपने-अपने परिसर में साफ-सफाई रखने, ताजा एवं शुद्ध खाद्य सामग्री रखने एवं विक्रय करने संबंधी निर्देश दिये गये हैं। संयुक्त कार्यवाही में नगरपालिका अधिकारियों द्वारा जयस्तंभ चौराहा, मन्दिर गली गुना स्थित त्रिमूर्ति रेस्टोरेंट एवं ग्वाल रेस्टोरेंट पर अतिक्रमण व गंदगी पाये जाने पर पाँच-पाँच सौ रूपये के चालान बनाये गये। ग्वाल रेस्टोरेंट पर जला हुआ कढ़ाही का लगभग 10 लीटर तेल किचिन से हटवाकर विनष्टीकरण करवाया गया।