This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में डकैती, जैन तीर्थ स्थल पर गार्ड से की मारपीट

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


दतिया। बदमाशों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र में दतिया के प्रसदि्ध जैन तीर्थ सोनागिरी में डकैती डाली। बदमाशों ने न केवल तीथ क्षेत्र में तैनात सुरक्षा कर्मियाें से मारपीट की, बल्कि दानपेटियां तोड़कर सोने चांदी के छत्र आदि ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि बदमाश कितने का माल ले गए हैं। जैन सिद्ध तीर्थ क्षेत्र सोनागिर में भगवान चंद्रप्रभु के मंदिर पर रात्रि मे ढाई से 4 बजे के बीच कुछ कुछ अज्ञात बदमाशों ने बाउंड्री से मंदिर में प्रवेश कर दानपेटी में रखे पैसे और कुछ अन्य समान चोरी कर ले गए। वहीं मंदिर प्रांगण में मौजूद गार्डो के साथ बदमाशों ने मारपीट की है। बदमाशों की मारपीट में सुरक्षा गार्ड घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक बदमाशों की कुल संख्या सात से आठ रही होगी जो मंदिर के पीछे बनी बाउंड्री से आए और वारदात को अंजाम दिया। साथ ही मंदिर प्रांगण में होमगार्ड सैनिक और मंदिर की ओर से प्राइवेट गार्ड खड़े हुए थे। जिन्होंने देख बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया बदमाशों के द्वारा की गई मारपीट में दोनों गार्ड बुरी तरह जख्मी हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। डकैत पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर अपने साथ ले गए। सिद्ध तीर्थ सोनागिर के व्यवस्थापक सन्दीप जैन ने बताया कि डकैती ने मंदिर की दानपेटीयो को तोड़ कर उसमे रखे केश और भगवान के मुकुट आदि चोरी कर ले गए।

 

--------------------------------
ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की अंडरवर्ल्ड तक पहुंच:मुंबई में दाऊद के करीबी से 3 करोड़ में किया जिमखाने का सौदा
भोपाल। उत्तर भारत के विभिन्न चर्च संगठनों का समूह 'चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया' (CNI) एक बार फिर चर्चा में है। देश की सबसे बड़ी ईसाई मिशनरी संस्था CNI में मॉडरेटर बिशप पीसी सिंह पर अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड रियाज भाटी के साथ संबंधों के आरोप लगे हैं। पीसी सिंह पर रायपुर सीनेट के नितिन लॉरेंस ने आरोप लगाया कि पीसी सिंह ने मिशनरी की मुंबई जिमखाना की जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपए में रियाज भाटी से कर लिया था।
इसका खुलासा तब हुआ था जब पुलिस ने रिजाय भाटी को गिरफ्तार किया था। उसके पास मुंबई जिमखाना जमीन के एग्रीमेंट मिले। एग्रीमेंट सामने आने के बाद खुद को पाक-साफ दिखाने पीसी सिंह ने फादर को हटा दिया। यह दावा पीएमओ, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) समेत अन्य जांच एजेंसियों से बिशप की शिकायत करने वाले नितिन लॉरेंस ने किया है। नितिन लॉरेंस छत्तीसगढ़ में एक्टिविस्ट हैं।
लॉरेंस ने दावा किया कि मिशनरी की अचल संपत्ति को खुद के फायदे के लिए बेचने का यह अकेला मामला नहीं है। यूपी, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बिशप डॉ. पीसी सिंह और उनके साथियों ने तमाम जमीनें बेच चुके हैं। यह वह जमीनें हैं जो सरकार से लीज पर ली गई हैं। बिशप पीसी सिंह को 35 मामलों में नामजद आरोपी बनाया गया है। बता दें, राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) ने गुरुवार को पीसी सिंह के जबलपुर स्थित आवास पर रेड की थी। उसके घर से 9 लग्जरी गाड़ियां, 32 महंगी घड़ियां, बेशकीमती कपड़े और सोने के जेवरात समेत डेढ़ करोड़ से ज्यादा कैश व करीब 14.5 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा मिली थी।
‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस" के चेयरमैन और ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह ने धर्मांतरण के बाद ईसाई धर्म अपनाया था। वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। मुंबई में जॉन विल्सन कॉलेज एंड सोसायटी के नजदीक की जमीन पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (CNI) ने जिमखाना बनाया हुआ है। बिशप CNI के सीनेट में मेंबर थे। 2017 में उन्हें सीनेट का मॉडरेटर चुन लिए गए। इसी दौरान मॉडरेटर की हैसियत से उन्होंने रियाज भाटी से जिमखाने का सौदा कर लिया।
आरोपों के मुताबिक जिमखाना को लीज पर देने के बदले बिशप ने रियाज से करीब 3 करोड़ रुपए एडवांस लिए थे। यहां तक कि इसके लिए सीनेट की मंजूरी भी नहीं ली थी। इस बीच, मुंबई पुलिस ने एक मामले में रियाज भाटी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और तलाशी में पुलिस को सौदे का एग्रीमेंट मिला था, जिसे बिशप डॉ. सिंह ने फर्जी बताया। सीनेट की मंजूरी के बिना जिमखाने को लीज पर दिए जाने का और जमीन सरकारी होने का खुलासा हुआ। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने संबंधित एग्रीमेंट को निरस्त घोषित कर दिया।
पॉल दिनॉकरन के निजी प्लेन में घूमता है बिशप शिकायतकर्ता नितिन लॉरेंस के मुताबिक लग्जरी लाइफ का शौकीन बिशप प्रॉपर्टी कारोबारी पॉल दिनाकरन का भी दोस्त है। दिनाकरन को भी जमीन खरीदने का शौक है। इस शौक को पूरा करने का काम बिशप पीसी सिंह ने किया। इसके बाद न सिर्फ मोटी रकम कमाई, बल्कि पॉल दिनाकरन के चार्टर्ड प्लेन का भी उपयोग वह करता है। नितिन के मुताबिक दिनाकरन का विमान, नागपुर हवाई अड्‌डे पर स्थाई रूप से खुद के उपयोग के लिए पार्क कराया हुआ है। बिशप इसी विमान से परिवार समेत घूमता है।
बिशप पीसी सिंह को अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस जारी किया है। कोतवाली हुसैनगंज कमीशन रेट लखनऊ ने सिंह को नोटिस जारी करते हुए जल्द हाजिर होकर जवाब देने काे कहा है। ऐसा नहीं करने पर एकतरफा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में बिशप को गैंगस्टर पीटर बलदेव का सह आरोपी बनाया है।
‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस’ के चैयरमेन बिशप पीसी सिंह के खिलाफ उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में धोखाधड़ी के 35 मामले दर्ज हैं। ये मामले संबंधित राज्यों के 10 शहरों में अलग–अलग समय पर सोसायटी की जमीन बेचने, सोसायटी के बजट का दुरुपयोग करने और आर्थिक गड़बड़ी की शिकायतों की जांच के बाद दर्ज हुए हैं।
CNI के रिकॉर्ड के मुताबिक बिशप डॉ. पीसी सिंह को अक्टूबर 2017 में सीनेट के 27 डायोसिस में अध्यक्ष चुना गया था। उनका कार्यकाल तीन साल का था। वर्ष 2020 में कार्यकाल खत्म होने पर कोविड का हवाला देकर उन्होंने स्वयं ही अपना कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा लिया। इसके बाद से अब तक चुनाव नहीं कराए। उल्टा बिशप ने मिशनरी की कई जमीनों को खुद के फायदे के लिए लीज पर देकर और बेचकर मुनाफा कमाया।
इन शहरों में दर्ज हैं केस
कर्नलगंज प्रयागराज, सिविल लाइन प्रयागराज, ब्यावर सदर अजमेर 4, विधायकपुरी जयपुर, सिविल लाइन अजमेर 4, बाराअतरु राजस्थान 2, सदर नागपुर, सास नगर खरार पंजाब, नवाबाद झांसी, प्रयागराज, जाफराबाद जौनपुर, कोतवाली कानपुर 2, प्रयागराज सिविल लाइन 1, शाहगंज प्रयागराज 1, मुठीगंज प्रयागराज, कर्नलगंज, सिविल लाइन प्रयागराज, कर्नलगंज प्रयागराज, जयपुर, जालना, यमुना नगर यूपी, हजरतगंज यूपी, पिथौरा महासमुद छत्तीसगढ़, रूपनगर सिटी मौरिंदा पंजाब, नवाबाद झांसी, सिविल लाइन रायपुर, गोल बाजार रायपुर, नागपुर, सदर विवर 4 अजमेर, मोहाली राजस्थान, यमुना नगर।
बिशप पीसी सिंह के मामले पर कमलनाथ बोले किसी भी धर्म का कोई भी व्यक्ति ऐसे काम करे ये गलत है। ये गैर कानूनी है। इसमें धर्म से क्या लेना देना। बीजेपी किसी भी तरह हर मुद्दे को धार्मिक मुद्दा बनाना चाहती है।
बिशप का जन्म 12 दिसंबर 1962 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ था। 1986 में वह जबलपुर आ गया। यहां जबलपुर डायोजियन में बतौर वर्कर जॉइन कर लिया। यहां से छत्तीसगढ़ के भाटपारा भेज दिया गया। फिर जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, पीजी किया। यूएसए से क्रिश्चियन आध्यात्मिकता में डॉक्टरेट किया। 29 अक्टूबर 1987 में नोरा सिंह से शादी हुई। पहली बार 1988 में जबलपुर के क्राइस्ट चर्च का पादरी बनाया गया। इसके बाद, बिलासपुर में भी पादरी रहा। 1995 से 1999 तक CNI जबलपुर का प्रेसबिटर का चार्ज रहा। 13 अप्रैल 2004 में पीसी सिंह को जबलपुर डायोस का चौथा बिशप बनाया गया। पीसी सिंह के नेतृत्व में जबलपुर, कटनी और सिवनी में 6 स्कूल चल रहे हैं। पीसी सिंह को 3 अक्टूबर 2014 में CNI का डिप्टी मॉडरेटर बनाया गया। 2017 में द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस का मॉडरेटर बनाया गया।
मामले में CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब तक मिले दस्तावेजों में रुपयों का उपयोग धर्मांतरण या अन्य गैर कानूनी कार्यों में करने की आशंका है। शुक्रवार को सीएम ने EOW के अफसरों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 3 स्तर पर जांच करने के लिए कहा है। वहीं, प्रदेश के सभी ट्रस्टों की जमीनों की जांच कराने की भी बात उन्होंने की है। बैठक में एडीजी आदर्श कटियार और ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा मौजूद थे। पूरी खबर पढ़ें...
EOW एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 'द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिस' के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह और तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार बीएस सोलंकी के खिलाफ शिकायत मिली थी। इन दोनों पर 2.7 करोड़ रुपए के फीस घोटाले का आरोप है। दरअसल, संस्था को अलग-अलग शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की फीस से करीब 2.7 करोड़ रुपए मिले थे। चेयरमैन बिशप पीसी सिंह ने इन पैसों को धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर और खुद के निजी कामों में खर्च करके पद का दुरुपयोग किया। दोनों ने यह गड़बड़ी वित्तीय वर्ष 2004-05 से 2011-12 के बीच की।
बताया जाता है कि बिशप ने सरकार से स्कूल खोलने के नाम पर जमीन ली, लेकिन उस जगह आलीशान बिल्डिंग बनाकर किराए पर दे दिया। इससे लाखों रुपए किराया भी आ रहा है। इसके अलावा, नेपियर टाउन में शासकीय जमीन को लीज पर लिया। यहां इंडियन ओवरसीज बैंक, भारतीय खाद्य निगम और बारात घर को किराए पर दे रखा था।
ये है मामला
जबलपुर में गुरुवार को EOW ने बिशप पीसी सिंह के घर छापा मारा था। ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स न चुकाने के मामले सामने आए। पीसी सिंह ने स्कूल से आए बच्चों की फीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च कर दिए। छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 फोर व्हीलर गाड़ियां बरामद हुई।
---------------------------------
आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, लाेगाें में आक्राेश, ... विधायक राजे और इमरती देवी में विवाद
ग्वालियर। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहराई गांव में स्थित अंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और लोग पार्क में पहुंच गए। साथ ही क्षेत्र के विधायक विधायक सुरेश राजे पहुंच गए। इसके अलावा पूर्व विधायक इमरती देवी भी पहुंच गई। कांग्रेस विधायक ने आरोपितों की गिरफ्तारी व कार्रवाई के लिए लोगों के साथ धरना देना शुरू कर दिया है। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। उधर धरने के दाैरान ही पार्षदाें की खरीद फराेख्त का मुद्दा उठ गया और विधायक सुरेश राजे व लघु उद्याेग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी के बीच बहस शुरू हाे गई, जिसका वीडियाे तेजी से वायरल हाे रहा है।
विधायक बाेले-सुरेश राजे काे खरीदने वाला पैदा नहीं हुआः धरने के दाैरान भाजपा नेता और लघु उद्याेग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी और कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के बीच बहस हाे गई। दरअसल बातचीत के दाैरान ही विधायक और पार्षदाें की खरीद फराेख्त का मुद्दा उठ गया। जिस पर विधायक ने कहा कि सुरेश राजे काे खरीदने वाला काेई पैदा नहीं हुआ। वहां माैजूद अन्य लाेगाें ने जैसे-तैसे हंगामा शांत कराया।