This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

आदतन अपराधी एक वर्ष के लिए जिलाबदर, ... 2 साल की लड़की मे मारूती वेन ने टक्कर मारी

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव के प्रतिवेदन के आधार पर जिले के एक आदतन अपराधी को एक वर्ष के लिए जिलाबदर किये जाने के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर राजेन्‍द्र पुत्र रामसिंह रघुवंशी, उम्र 50 वर्ष, निवासी थाना म्‍याना जिला गुना को एक वर्ष के लिए जिला गुना एवं उसके आस-पास के जिलों भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा एवं अशोकनगर की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही उन्होंने उक्‍त आदतन अपराधी को 24 घंटे के भीतर गुना जिला छोडने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह कार्रवाई म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के प्रावधानों के अंतर्गत की है।
--------------------------------
2 साल की लड़की मे मारूती वेन ने टक्कर मारी
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी रामेश्वर पुत्र देवीलाल चिड़ार उम्र 42 साल निवासी ग्राम जौहरी ने बताया कि दिनांक 16.11.2022 के सुबह 08.30 बजे करीब मैं अपने घर के बाहर खड़ा था , मेरी माँ गुलाब बाई , भगवानसिंह की लड़की लक्ष्मी उम्र 2 साल को घर के बाहर बैठकर खिला रही थी , तभी लक्ष्मी खेलते खेलते रोड़ पर चली गई , उसी समय ग्राम बरोदिया का बाबू धाकड़ स्कूल की मारूती वेन क्र. MP08CB3956 को जौहरी गांव तरफ से तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और लक्ष्मी में टक्कर मार दी । जिससे लक्ष्मी के दाहिने पैर की जांघ में मुंदी चोट होकर सूजन आई , बाये पैर का घुटना छिल गया । फिर बाबू धाकड़ ने गाड़ी रोककर लक्ष्मी का इलाज कराने की बोला था , तभी कैलवाड़ा व बारां के अस्पताल में लक्ष्मी का इलाज कराया । बाबू द्वारा पूरा इलाज नहीं कराने से आज रिपोर्ट दर्ज कराई है